Thursday 19 March 2020

Importance_of_moral_values

rpmwu319
18.03.2020

#Importance_of_moral_values

वीडियो में दिखाया गया कार्य और खाने की चीजों में मिलावट करने जैसे घिनौने कार्य हमारे देश के लोग ही करते हैं। दूसरे नागरिक उनके ऊपर पूर्ण रुप से विश्वास करके उन चीजों का इस्तेमाल करते हैं। उपभोक्ताओं के साथ यह सरासर धोखा है।

ऐसा करने वालों के विरुद्ध सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। व्यक्ति की लालच व नैतिक मूल्यों का पतन इस प्रकार के कार्यों का मुख्य कारण है। अतः हमें बच्चों की पढ़ाई में नैतिक मूल्यों पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

जब बड़े नेता या अधिकारी सोचते हैं कि वे भ्रष्टाचार करके धन कमा सकते है तो छोटे लोग धन कमाने के लिए इस प्रकार के अनैतिक कार्य करते हैं। अतः आदमी छोटा हो अथवा बड़ा, उसके नैतिक मूल्यों का अच्छा होना बहुत अधिक जरूरी है।

नैतिक मूल्य और धर्म दोनों में बहुत अंतर है। मिलावट करने वाला व्यक्ति धार्मिक हो सकता है और मिलावट के पाप की कमाई की कुछ राशि मंदिर में दान करके सोच सकता है कि उसे पाप से मुक्ति मिल जाएगी। परंतु अच्छे नैतिक मूल्यों वाले व्यक्ति इस प्रकार के गलत कार्य कभी नहीं करेंगे। अतः आवश्यकता है कि देश में नैतिक मूल्यों पर बहुत जोर दिया जाये।

रघुवीर प्रसाद मीना 

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.