Sunday 22 March 2020

गांव के सरपंच के लिए अजेंडा आईटम।

rpmwu275
23.10.2019

गांव के सरपंच के लिए अजेंडा आईटम। 

1. शिक्षा - स्कूलों की दशा सुधारना।
2. अस्पताल की दशा व संचालन सही कराना।
3. गांव की रोड़ो की हालत सही करना व गांव के बीच से दोनों ओर मोटरेबल रोड़ बनवाना।
4.पांचना नहर खुलवाने के लिए प्रयास करना ।
5. पंचायत के कामों की क्वॉलिटी सही करवाना।
6. बीपीएल की सूची को ईमानदारी से सही करवाना।
7. गांव के स्टेशन पर गाडि़यों के ठहराव के लिए प्रयास करना।
8. गांव से जयपुर के लिए रोड़वेज बस शुरू करवाना।
9. गांव की हर एंट्री पर सुन्दर बोर्ड व हरियाली करना।
10. नरेगा कार्यों में ईमानदारी से भुगतान करवाना।
11. बच्चों को पढ़ने के लिए एयरकंडिशन्ड़ पढाई केन्द्र स्थापित करना।
12. कोशिश करना कि गांव के हर घर से कम से कम एक व्यक्ति की नियमित आमदनी वाली प्राईवेट नौकरी लग जाये।
13. गांव में और बैंक खुलनाना व एटीएम लगवाना।
14. गांव को आने वाली हर रोड़ को अच्छा बनवा देना।
15. गरीब बच्चियों के लिये सामूहिक विवाह का आयोजन करवाना।

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.