rpmwu133
05.09.2018
क्या कोई पेड़ तुरन्त फल दे सकता है?
समझने की जरूरत है कि यह बात पेड़ के साथ नेताओं पर भी लागू होती है। बड़ी जिम्मेदारी के पद नेताओं को सामान्यतः काफी वरिष्ठता के पश्चात ही मिल पाते है। परन्तु हमारे समाज के लोग इंतजार नहीं करना चाहते। समय लगने पर वे पेड़ का अनादर करने लग जाते है और उस पेड़ को दरकिनार करके दूसरे पेड लगाने की तैयारी में जुट जाते है। यह बात राजनीति में भी हमारे समाज की असफलता का एक प्रमुख कारण है। हमारे जैसे समाज जाट या यादवों में कद्दावर नेता क्यों हुए है? उनके कई नेता लगातार 8 से 10 बार लगातार चुनाव जीतते है। क्या इसमें नेताओं की योग्यता ही एकमात्र कारण रही या उनके समाज की दूरदर्शिता?
मुझे लगता है कि समाज की दूरदर्शिता का नेताओं की सफलता मैं बहुत अधिक योगदान रहता है। नेता जैसे जैसे वरिष्ठ होते जाते है समाज को अधिक से अधिक लाभ और पहचान दिलवा सकते है।
अतः आवश्यकता है कि हम हमारे वरिष्ठ नेताओं को पहचाने और उनको जितना हो सके सहयोग दें और यदि छोटे नेता व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण उनका अनादर करते हैं तो उन नेताओं को समझाएं ताकि वृहद् रूप में दीर्धकाल के लिए समाज का हित सके सके।
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.