Sunday, 15 March 2020

चुनाव और यझ में समानता।

rpmwu163
04.12.2018

जब यज्ञ किया जाता है तो बहुत सारे पंडित जो छोटा मोटा रोल अदा करते हैं वे भी काफी दिनों तक अच्छा भोजन करते हैं और साथ ही उन्हें दक्षिणा भी मिलती है। उसी भाँति चुनाव के दिनों में कई लंफट लोग ऐसे होेते हैं जो कई उम्मीदवारों से पैसे या विभिन्न फेवर लेते हैं और दिखावे के लिए लुकछूपकर अलग अलग प्रत्याशियों का प्रचार करते दिखते हैं। ऐसे लोग के लिए चुनाव यज्ञ से कम नहीं है, उन्हें खाना, पैसा या और सामग्री आसानी से उपलब्धि हो जाती है। ऐसे लोग इसी प्रकार कार्य करते हुए उम्मीदवार को मूर्ख बनाते रहते हैं और साधारण कार्यकर्ताओं को भी बदनाम करते रहते हैं।
हमारे समाज में भी इस प्रकार के लंपट लोगों की भरमार धीरे-धीरे हो रही है और वे स्वयं के स्वार्थ सिद्धि हेतु समाज हित को एकदम नजरअंदाज कर देते हैं। आवश्यकता है इस प्रकार के लंपट लोगों की पहचान करने की और उनके साथ सख्ती से पेश आने की ताकि वे समाज को बदनाम और नुकसान नहीं कर सके।

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.