Monday 22 April 2019

देश के समझदार नागरिकों की जिम्मेदारी।

rpmwu225
22.04.2019

एक स्कूल का प्रिंसिपल जो जर्मनी में हिटलर के नाज़ी कैम्प से किसी तरह बच निकला था उसने लिखा है कि:
"मैं हिटलर के मृत्यु दंड वाले कैम्प से बच निकला था.. और मेरी आँखों ने वहाँ जो देखा था, मैं चाहता हूँ कि उसे दुनिया मे और कोई कभी न देखे..
उन कैम्प में मौत वाले गैस चैम्बरों को क़ाबिल इंजीनियरों द्वारा बनाया गया था.. क़ाबिल और कुशल डॉक्टर बच्चों को ज़हर देते थे.. प्रशिक्षित नर्सें नवजात बच्चों को जान से मारती थीं.. औरतें और बच्चों को कॉलेज से पढ़े हुवे ग्रेजुएट और डिग्री धारक गोली से मारते थे...
इसलिए ये सब देखने के बाद अब मैं शिक्षा को लेकर बहुत दुविधा में हूँ.. और मैं आप सब से विनती करता हूँ कि अपने विद्यार्थियों और बच्चों की मदद कीजिये इंसान बनने में.. और ध्यान दीजिए कि आपकी शिक्षा कहीं उन्हें प्रबुद्ध राक्षस, कुशल मनोरोगी और क़ाबिल पागल तो नहीं बना रही है?
पढ़ना, लिखना, भाषा, इतिहास, गणित तभी तक ज़रूरी है जब तक वो हमारे विद्यार्थियों में मानव मूल्य और इंसानियत का विकास करें.. अगर ये नहीं होता है तो सारी पढ़ाई बेकार है"
उपरोक्त कथन हर जाति, धर्म, वर्ग पर लागू हो रहा है आज के दौर में... इसलिए ध्यान से देखिये जो लोग आपको नफ़रत भरे मैसेज भेजते हैं व्हाट्सएप्प पर.. वो सब पढ़े लिखे, डॉक्टर, इंजीनियर और बड़े बड़े ओहदों पर काम करने वाले लोग हैं.. आपके आसपास के लोग इस समय प्रबुद्ध राक्षस, कुशल मनोरोगी और क़ाबिल पागल बन चुके हैं.. जब भी ऐसा मैसेज आपका कोई अपना भेजे तो उसे चेताईये.. आप उन मैसेज का कोई रिप्लाई नहीं करते हैं तो भेजने वाला जगता नहीं है और जब वो जागेगा नहीं तो उसे शर्म भी नहीं आएगी.. इसलिए रिप्लाई कीजिये ऐसे मैसेज का और उन्हें बोलिये कि वो आपको अपने जैसा "मनोरोगी" न बनाएं। पढ़े लिखे लोगों को उनकी मूर्छा से बाहर खींचिए।

Friday 19 April 2019

Hard duty allowance to C&W Staff

rpmwu223
19.04.2019

C&W having an important role in safety of Railway by ensuring fitness of rolling stock with working round the clock at pit lines, stations & yards.  
C&W staff examine coaches at pit lines in round the clock working under the coaches involving danger due hitting of head and body parts with the rolling stock components especially in night hours. They are prone to injuries during brake power testing as their fingers etc. get crushed due to heavy force of compressed air pressure on brake riggings and components.
Coaches having toilets are maintained at pit lines which causes unhygienic conditions for the staff. Also Grease, oil & cleaning chemicals used in maintenance of rolling stock have adverse effect on their skin & body. C&W staff always work under all weather conditions in open and uncovered areas at pit lines and yards in very hot & cold weather. It becomes very difficult to work with rolling stock components as they also get affected with hot and cold weather conditions. Also large lengths have to be travelled in yards and pit lines during the working with tools, materials, gadgets and machines.
C&W staff also have responsibility to maintain accident relief trains and perform emergency break down duties on call. C&W staff always remain stressed in for readiness to work in emergency break down duties. They have to seek outstation permission when they want to go out of their HQ. Also it is difficult for them to get leave sanctioned due to requirement of breakdown duties.

Saturday 13 April 2019

चुनाव के दिन बूथ मैनेजमेंट हेतु उम्मीदवार से नहीं ले खर्च हेतु कोई भी राशि, गांव के जागरूक व सक्षम लोग करें मैनेज।

rpmwu222
13.04.2019

मुझे लगता है कि चुनाव के दिन यदि हम लोग अपने अपने गांव के बूथो पर वेटिंग की व्यवस्था देखें एवं उम्मीदवार से बिलकुल भी पैसा नहीं ले तो चुनाव जीतने के बाद सांसद आपके गांव को विशेष तौर पर याद रखेगा और जब गांव का कोई भी व्यक्ति सांसद के पास जायेगा तो वह उस गांव व गांव के हर व्यक्ति को विशेष स्थान देगा। ऐसा होने पर सांसद पूर्ण ईमानदारी से करेगा लोगो की मदद
कोई भारी खर्चा नहीं है, कुछ ही लोग मिलकर इस खर्चे को वहन कर सकते हैं। ऐसा करना DAP पर किये जाने वाले खर्चे से बेहतर व समाजहित में ज्यादा उपयोगी रहेगा।
मैं ऐसा करने हेतु तैयार हूँ। कृपया बतायें कौन कौन इस बात से सहमत है व ऐसा करेगें। ऐसा करने से #ईमानदार #राजनीतिक #जागृति की #शुरुआत होगी और #गांव की #ब्रांड #वैल्यू #बढ़ेगी
रघुवीर प्रसाद मीना

13 अप्रैल 1919 को घटित जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष।

rpmwu221
13.04.2019

आज से 100 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 1919 को घटित हुआ #जलियांवाला #बाग #हत्याकांड ब्रिटिश शासन काल का एक घोर #काला #अध्याय व बर्बरतापूर्ण एक्ट था। सरकार के एक अधिकारी ने जिस तरह निहत्थे लोगों पर मशीनगनों से गोली चलवाई व जिन्होंने गोली चलाई उन सभी की हमेशा भर्त्सना की जाती रहेगी।
सरकार की पुलिस के कई अधिकारियों व कर्मियों ने 2 अप्रैल 2018 को भी #एससीएसटी #समुदाय के लोगों के साथ इसी प्रकार #अत्याचार किया था। जबकि सरकार के कर्मचारियों को किसी विचारधारा विशेष से प्रभावित नहीं होकर सरकार के मुख्य उद्देश्य जनकल्याण व नागरिकों के सम्मान के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
इस अवसर पर सरकार में काम करने वाले हर व्यक्ति को सीख लेनी चाहिए कि वह #नागरिकों की #गरीमा व #सम्मान के लिए काम करें। सरकार के बड़े नेताओं और अधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए आमजनविरोधी विचारधारा व निर्णयों और निर्देशों में अति उत्साह नहीं दिखाये। सरकारी लोगों को बेवजह गलत करने में #पार्टी #नहीं बनना चाहिये। याद रहे सरकार में कार्य करने वाला हर व्यक्ति देश के नागरिकों में धर्म, जाति, समुदाय, क्षेत्र या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करें।
रघुवीर प्रसाद मीना

Thursday 11 April 2019

रेल सप्ताह समारोह 2019 उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर।

rpmwu220
11.04.2019

रेल सप्ताह समारोह 2019 उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर।

64वां #रेल #सप्ताह #समारोह।
दिनांक 16 अप्रैल 1853 को प्रथम यात्रा प्रारंभ करने वाली भारतीय रेल की देश के विकास में अहम् भूमिका रही है और आज भी है एवं हरेक नागरिक के व्यक्तिगत जीवन में भी रेल एक अनौखी यादगार रखती है। रेलवे में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की रेल गाड़ियों व रेलवे के सिस्टम को चलाने में महत्वपूर्ण रोल रहता है।
जब लोग सबसे ज्यादा फ्री होते है और छुट्टियों में बच्चों व परिवारजनों और दोस्तों के साथ इधर उधर घुमने व भ्रमण करने जाते है तो रेलवे में कार्यरत कर्मी अतिरिक्त गाड़ियों को चलाने में ज्यादा व्यस्त हो जाते है और उन्हें परिवारजनों की इच्छा को दरकिनार करना पड़ता है और वे बहुत ही निष्ठा व लगन से ड्यूटी के प्रति समर्पित रहकर स्पेशल गाड़ियों को संचालित करने में सहयोग देते है। ऐसा करने के लिए रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी वास्तव में धन्यवाद के पात्र है।
रेलवे में कार्यरत कर्मठ कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रोत्साहित व रिकगनाईज़ करने हेतु हर वर्ष रेल सप्ताह समारोह आयोजित किया जाता है। जिसमें अच्छे कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है एवं विभिन्न मंडलों व विभागों को शील्ड प्रदान की जाती है। इस वर्ष के रेल सप्ताह समारोह में जयपुर मंडल के 203 कर्मचारियों व अधिकारियों (48 महाप्रबंधक स्तर व 155 मंडल रेल प्रबंधक स्तर) पर पुरस्कृत किया गया।
साथ में जयपुर मंडल को निम्नलिखित 10 महत्वपूर्ण शील्ड दक्षता के लिए प्राप्त हुई हुई है।
1. सूचना प्रौद्योगिकी शील्ड (अजमेर मंडल के साथ साझा)।
2. वाणिज्य सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड (बीकानेर मंडल के साथ साझा)।
3. वाणिज्य सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई (छोटा स्टेशन) - धान्क्या स्टेशन ।
4. इंजीनियरिंग - ट्रैक शील्ड।
5. बिजली - ऊर्जा संरक्षण शील्ड।
6. बिजली - सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप (बीकानेर मंडल के साथ साझा)
7. यांत्रिक - कैरिज एवं वैगन शील्ड।
8. राजभाषा शील्ड (अजमेर मंडल के साथ साझा)
9. सुरक्षा - सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड।
10. संकेत शील्ड।
जयपुर मंडल में कार्य करने वाले हर कर्मचारी व अधिकारी को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
रघुवीर प्रसाद मीना
अपर मंडल रेल प्रबंधक (आॅपरेशंस्)
जयपुर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे।

Wednesday 3 April 2019

कृपया #वैध #टिकिट लेकर ही भारतीय रेल में #सम्मान के साथ #यात्रा करें।

rpmwu217
02.04.2019

कृपया #वैध #टिकिट लेकर ही भारतीय रेल में #सम्मान के साथ #यात्रा करें।
जयपुर मंडल की #टिकट #चेकिंग टीम ने बहुत ही #उम्दा #कार्य करते हुए टिकट चेकिंग अर्निंग व केसेस् को क्रमशः 31.53% व 33. 99% बढ़ाये है जो कि जयपुर मंडल मैं अब तक सबसे हाईएस्ट है। यह क्रम जारी रहेगा। मैं #काॅमर्शियल #विभाग के सभी #अधिकारियों व #कर्मचारियों को अच्छा काम करने के लिए #बधाई व #धन्यवाद देता हूं।
#भारतीय #रेल पूर्ण रूप से #भारत #सरकार का #उपक्रम है और रेल गाड़ियों का #किराया रोड़ व अन्य सभी यातायात के विकल्पों से बहुत अधिक #कम होता है। अतः  सभी से निवेदन है कि कि कृपया स्वयं #टिकट #लेकर #यात्रा #करें और दूसरों को भी टिकट लेकर यात्रा करने हेतु #प्रेरित करें।
यदि कहीं टिकिट प्राप्त होने में परेशानी हो तो कृपया अवश्य अवगत कराएं ताकि उचित कार्यवाही हो सके और #टिकट #आसानी से प्राप्त किए जा सके।
रघुवीर प्रसाद मीना
अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशनस्)
जयपुर मंडल, उतर पश्चिम रेलवे।