Monday, 16 March 2020

राजनीति में योग्य व समाजसेवा की भावना रखने वाले अच्छे लोगों को प्रमोट किया जाना चाहिए।

rpmwu207
23.03.2019

हम सब लोग आए दिन कहते रहते हैं कि राजनीति में अच्छे लोग नहीं जाते हैं। उसके पीछे मुख्य कारण यह है कि जब भी कोई समाजसेवा की अच्छी भावना रखने वाला व्यक्ति राजनीति में जाने का प्रयत्न करता है तो कई लोग उन्हें बेवजह हतोत्साहित करते हैं और अनावश्यक रूप से टांग खिंचाई करने में लग जाते हैं। हालांकि ऐसा करने से उन्हें शायद ही कोई लाभ होता है परंतु यह सब चीजें उस व्यक्ति को अच्छे व्यक्ति को डिसकैरेज कर देती है और वह उसके राजनीति में जाने की मनोबल को अवश्य कमजोर करती है जब राजनीति में अच्छे लोग नहीं जाते हैं तो वहां पर तो किसी को तो जाना है तो ऐसे में जो लोग स्वार्थ के कारण वहां जाते हैं उनकी संख्या बढ़ जाती है और बाद में वे जनता की आशाओं पर खरे उतरते हैं इसमें ऐसे लोगों की दोष कम है और जनता जो उन्हें चुनती है उनका भी बराबर की दोष में सेवा की है कोशिश करनी चाहिए राजनीतिक व्यक्ति जाना चाहे तो उसे उसके मनोबल को बढ़ाया कि उसके मनोबल को कम करें यदि हम लोगों को कम करते हैं और दूसरों को कम कर रहे हो ना करने देते रहते हैं तो हम भी कहीं भागीदार है खराब लोगों को राजनीति में भेजने के बाद में हमें ऐसे लोगों से कोई शिकायत नहीं करनी चाहिए कि खराब लोग राजनीति की दूसरी बार चुनावों के समय चुनाव की डेट का कम से कम खर्चा करवाया जाए और यथासंभव यदि हमारी स्थिति ठीक है तो हम अपनी तरफ से कुछ खर्च करके उसका सहयोग करें तो हमारा पूरा हक बन जाता है कि चुनाव के बाद हम उससे अपनी बात कह सके और वह भी सम्मान पूर्वक आपकी बात को सुनेंगे और यथासंभव कोशिश करेंगे कि आपकी मदद हो आपकी बात को सुना जाए

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.