Sunday 22 March 2020

आदिवासियों के अधिकार

rpmwu308
22.02.2020

आदिवासियों के अधिकार

देश में रह रहे हर नागरिक की डिग्निटी का सम्मान हो। आदिवासियों को उनके हक मिले। आदिवासी इस धरा पर 5000 वर्ष से पहले से रह रहे हैं। दूसरे लोग यहां बाद में ही आये। इस तथ्य में कोई संशय नहीं होना चाहिए। जब बाहर से लोग यहां आये थे तब भी उन पर जुल्म किया था और नक्सलियों का नाम देकर अभी भी किया जा रहा है।

यह लगभग ऐसा है जैसे कोई व्यक्ति आपके घर आये और दया या किराये पर रहे एवं कालांतर में वह आपको ही घर से बेदखल कर दे। आदिवासियों की व्यथा को देश के सभी नागरिकों को समझना चाहिए और उनके हक दिलवाने की मुहिम में सहयोग करने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.