Monday, 16 March 2020

रियल प्रोड्यूसर की सहायता करें।

rpmwu229
20.05.2019

#नैतिकता
बलशाली कमजोर की मदद करें।
आर्थिक रूप से मजबूत गरीब की मदद करें।
बुद्धिमान कम ज्ञानवान की मदद करें।
कम आमदनी वालों को और कम देने की मंशा रखने वाले मन के धनवान नहीं हो सकते है।
कमा मंडी में काम करने वाले लोगों के साथ न्यू सरकार द्वारा तय की गई न्यूनतम मजदूरी कम मजदूरी देना अधिक घंटे काम कराने की मंशा रखने वाले लोग कभी भी मन में से धनवान नहीं हो सकते हैं जैसे ड्राइवर लिफ्ट में काम करने वाले दो घर पर घरेलू काम में मदद करने वाले लोग चौकीदार इत्यादि कॉल लॉग जाते हैं कि जितना सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी है उससे भी कम पैसा है सरकार द्वारा के समय से अधिक समय काम करवाया जाए ऐसे लोग देश की बहुत बड़ी आबादी के साथ अन्याय करते हैं और ऐसे काम करने वाले को की बच्चों के साथ नाइंसाफी करते हैं यह लोग यदि बीमार हो जाए तो इन्हें सैलरी नहीं मिलती है और बीमारी में जो खर्च होता है इस प्रकार जब बीमारी से वापस लौटते हैं तो इसके बोझ से दब जाते हैं और उनकी परिवार में बच्चे आर्थिक संकट की वजह से पढ़ाई कर दो के बच्चे को देश के भविष्य अच्छे नागरिक बन सकते थे कमजोर

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.