Monday, 16 March 2020

बाबा सहाब डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने क्यों दिया था सेपरेट इलेक्टोरेट पर बल।

rpmwu216
23.03.2019

बाबा सहाब डाॅ भीमराव अम्बेडकर ने क्यों दिया था #सेपरेट #इलेक्टोरेट पर बल।
बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सेपरेट इलेक्टरेट की कॉन्सेप्ट पर बहुत अधिक बल दिया था जिसका मुख्य कारण था कि उन्हें पता था कि यदि संसदीय क्षेत्रों को आरक्षित भी कर दिया जाएगा तो उसमे उस से चुनने वाले चुने जाने वाले लोग आरक्षित वर्ग के द्वारा ही चुने जाएंगे जिसके कारण वे समाज की बात पर ध्यान नहीं देकर सभी को खुश करने पर ज्यादा ध्यान दें आज यह बात और ज्यादा प्रासंगिक हो गई है की राजनीतिक पार्टियां टिकट देते समय ऐसे लोगों को टिकट देती है जोकि आरक्षित वर्ग के हितों के बारे में खुलकर ज्यादा बात नहीं कर सके या चुप चाप बैठे हैं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की सेपरेट इलेक्टरेट के सपने को कुछ हद तक हम इस आईटी के युग में पूरा कर सकते हैं पार्टियों द्वारा कैंडिडेट को चुनने में उन्हें वाच्य कर दें कि वह सही कैंडीडेट्स को ही चुना परंतु अभी भी हम लोग बहुत पीछे हैं और कैंडिडेट को चुनने की प्रक्रिया में हम अपने महत्व को नहीं समझते हैं और कैंडिडेट जो भी पार्टी द्वारा थोप दिया जाता है उसे वोट दिया जाता है मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि इस विषय पर विशेष ध्यान दिया जाए और हमारा प्रयास रहना चाहिए कि पार्टियां योग्य वह समझदार तथा पार्टी के साथ साथ समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठ रहने वाले लोगों को टिकट दे ताकि वोट देते समय हमारे मन में यह संतोष रहे कि सही व्यक्ति को वोट दे रहे हैं नोटा को वोट देकर भी कुछ प्राप्त नहीं हो पा रहा है

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.