Thursday 26 March 2020

#Good_news : लोग DAP से दूर है।

rpmwu325
26.03.2020

वर्ल्ड हैल्थ आर्गनाइजेशन की 65वीं सिचुयेशन रिपोर्ट के मुताबिक संसार में 25 मार्च 2020 तक कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 414179 हो चुकी हैं एवं इस महामारी की वजह से अब तक 18440 लोगों की मृत्यु हो गई है। हमारे देश भारत में भी इसके 562 प्रकरण हो चुके हैं और 9 लोगों की मृत्यु हो गई है। मिडिया के अनुसार हमारे देश में आज दिनांक 26.03.2020 को दोपहर 1:00 बजे तक 649 लोग संक्रमित हो चुके हैं एवं 13 लोगों की मृत्यु हो गई है। 

संपूर्ण देश में भारत सरकार द्वारा दिनांक 25.03.2020 को 00:00 hrs से लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है। सभी प्रकार के आवागमन के साधन बंद है, कार्यालय बंद है और आवश्यक सेवाओं के छोड़कर अन्य सभी संस्थान भी बंद है। देश के प्रधानमंत्री स्वयं ने दो बार लोगों को सम्बोधित करते हुए घर में रहने की सलाह दी है और बचाव को ही उपाय बताया है। 

इतनी गंभीर स्थिति में पहली बार देखने को मिल रहा है कि देश में और विदेशों में भी धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण (#DAP) से लोग दूर हैं और वे केवल और केवल दवाइयों और वैज्ञानिक सलाह से ही इस महामारी के नियंत्रण की बात कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण को बढ़ावा देने की बात नहीं कर रहा है। यहां तक कि हमारे #प्रधानमंत्री जी ने भी उनके सम्बोधन में कहा कि हमें हर प्रकार के #अंधविश्वास और #अफवाहों से #दूर रहना है। हमारे जैसे देश में यह एक सुखद समाचार है कि अब धीरे-धीरे लोग धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण (#DAP) से दूर जा रहे हैं और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने लगे हैं।

रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.