rpmwu326
27.03.2020
कोरोना वायरस से संबंधित COVID-19 महामारी के संबंध में सरकार ने विदेश से आने वाले भारतीय नागरिकों, जो कि अधिकांश उच्च स्तर के शिक्षित है, पर भरोसा करके उन्हें 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन के लिए सलाह दी परंतु ऐसे कई लोग होम क्वॉरेंटाइन में नहीं रह कर इधर उधर घूमे, यात्राएं की और फंक्शन अटेंड किये जिसकी वजह से कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। ऐसे पढ़े-लिखे लोगों ने सरकार का भरोसा तोड़ा है और उन्होंने बहुत ही नासमझी का काम किया है।
अब सरकार ने पूर्ण रूप से देश में लाॅकडाऊन की घोषणा कर रखी है। हर नागरिक को चाहिए कि उससे जो भी संभव हो सके इस लोक्डाऊन में जो निर्देश मिल रहे हैं उनकी अनुपालना करें और दूसरे नागरिकों खासकर मजदूर व कमजोर आय वर्ग के लोगों की मदद करें।
रघुवीर प्रसाद मीना
You are right Sir
ReplyDelete