All the able persons in the world need to make lives of the poor and downtrodden better with human dignity by innovative thinking, planning and execution.शारीरिक रूप से मजबूत को कमजोर की, अधिक बुद्धिमान को कम बुद्धिमान की और धनवान को गरीब की मदद करना ही मानवता है।
Monday, 30 March 2020
राजस्थान_स्थापना_दिवस 30 मार्च
#पासपोर्ट_की_गलतियों की वजह से #राशन_कार्ड_परेशानी में पड़ गया है।
#पासपोर्ट_की_गलतियों की वजह से #राशन_कार्ड_परेशानी में पड़ गया है। सभी को विदित है की कोरोनावायरस से संबंधित COVID-19 महामारी हमारे देश में विदेशों से उन लोगों के साथ आई जो कि विदेश से भारत आये। ये सभी लोग पासपोर्ट का उपयोग करते हैं और इनमें से कई लोगों ने सरकार द्वारा "14 दिन होम क्वारेंटाईन" हेतु दी गई हिदायत की अनुपालना नहीं की और जगह-जगह यात्राएं की एवं फंक्शनस् में भाग लिया, जिसकी वजह से यह महामारी दूसरे लोगों को हुई। इस महामारी पर काबू पाने के लिए देश में 21 दिन का लोक्डाऊन करना पड़ गया है और लगभग समस्त इकनॉमिक एक्टिविटी बंद हो गई । ऐसा होने से डेली वेजेस वाले मजदूरों व गरीब लोगों को सबसे ज्यादा इसकी मार झेलनी पड़ रही है। उनको लगा कि आगे और भी खराब समय आने वाला है और वे अपने अपने घरों की ओर पलायन करने लग गए। वाहनों के बंद होने से वे पैदल सिर पर बोझा लेकर बिना भुख-प्यास की चिंता करते हुए चल दिए। मिडिया के माध्यम से सभी ने उनकी परेशानी जरूर देखी होगी।
जो भी हुआ, अब हम सभी को मिलकर आगे की #जंग_को_साथ_लड़ना होगा।
#पासपोर्ट को राशन कार्ड को खुले दिल से #आर्थिक_मदद अवश्य करनी चाहिए।
उपरे के मुख्य इंजीनियर श्री धनसिंह मीना जी ने दान के सम्बन्ध में लिखा कि -
"समुद्र अपनी सतह से वाष्पीकरण को रोक दे तो क्या उसे कोई विषेश लाभ होगा? नहीं , बल्कि प्राकृतिक सन्तुलन बिगड़ जायेगा, परन्तु समुद्र को ज्ञात है कि उसका जल सतह से उड़कर संसार के कल्याण का फर्ज निभाते हुए किसी ना किसी रूप में पुनः उसी में समाहित होता रहता है, यही कहावत #मानव_कल्याण के कार्यों के लिए धन दान करने पर लागू होती है। प्यारे भाईयों देश आज विशेष विपदा से गुजर रहा है आओ हम से जितना बन पाये मदद करें। विश्वास करो इस दान की पूर्ति न जाने किस रूप में हो जाये। अपना दिल खोलकर इस विपदा में जन कल्याण के कार्य में भागीदार बनो।"
अतः हम सभी को जहां भी उपयुक्त लगे वहां अपने से अधिक से अधिक आर्थिक अथवा अन्य सहयोग करना चाहिए।
रघुवीर प्रसाद मीना
Sunday, 29 March 2020
अरावली विचार मंच
SWROA
Friday, 27 March 2020
पढ़े लिखे लोगों ने सरकार का भरोसा तोड़ा, अब आगे नहीं तोड़े।
Thursday, 26 March 2020
Video links of YouTube Videos!
#Good_news : लोग DAP से दूर है।
Monday, 23 March 2020
मंदिरों एवं धार्मिक ट्रस्टों की सम्पत्ति का साधारण जन के लिए हो उपयोग।
Sunday, 22 March 2020
#मदद_करें ।
एक #महत्वपूर्ण और #छोटी_सी_सलाह
मिरज मीना समाज कार्यक्रम 01.03.2020
16.03.2020
मिरज मीना समाज कार्यक्रम 01.03.2020
0. समाज के सामने चुनौतियां - हमारे समाज का इतिहास व वर्तमान परिस्थित, उन्नति की सही दिशा का भ्रम (रीति-रिवाज या बदलाव), DAP धर्म पर अनावश्यक ध्यान, धन कहां खर्च करें, स्वयं_समाज_सरकार का रोल, जीवन को सफल कैसेे बनाये? समाज में क्या अच्छा है और क्या खराब इसके बारे में सोचें?
3. धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण से दूर रखें अपने आप को और दूसरों को भी दूर रहने की प्रेरणा दे।
4. युवा अपने को योग्य बनायें, नौकरी के साथ साथ बिजनेस की ओर अग्रसर हो। समाज को भी बिजनेस करने वालों का सम्मान करना चाहिए। मौसम के ्अनुसार कपड़े।
5. समाज के हर व्यक्ति को अच्छी योग्यता अच्छा काम व अच्छा व्यवहार करके समाज की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना चाहिए।
6. एक दुसरे व्यक्तियों व पुरानी घटनादओं की बात करने की वजाय भविष्य की उन्नति का प्लान करें व उसकी बात करें। Minds
7. बाबासाहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर, विरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा, छुट्टन लाल कप्तान, काला बादल, अड़िसाल सिंह, लक्ष्मी नारायण झरवाल व अन्य महान समाज सेवियों के जीवन से प्रेरणा ले और समाजहित के काम करे।
8. अपनी पोस्ट को सहायता करने के मौके के रूप में देखें, रिटायर या ट्रांसफर होने के बाद दूसरों से ही अनुरोध करना पड़ेगा।
9. इतिहास की जगह भूगोल पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। जिन चीजों से समाज की उन्नति हो उन पर अधिक ध्यान दे।
10. चीजों को कर डालो, सोचते ही मत रह जाना।
11. लीडरशिप करें, जीवन में अग्रणी बनें। हमेशा पिछलग्गू नहीं रहे। हर जााति के लोगों से कुछ अच््छा सीखा जा सकता है।
12. रामायण और महाभारत दोनों में ही इनसल्ट की वजह से युद्ध हुए। अत: बेवजह किसी की इनसल्ट नहीं करें।
13. जब कोई आपके पास आये तो उससे सही से व्यवहार व बात करें, उसके व्यू पाॅइन्ट को सुनें, उसे बिठाये व पानी जरूर पिलाये।
14. चीजों को दूसरे व्यक्ति की नजर से देखें व हमेशा उसकी मदद करने की सोचें।
15. राजनीति 100 तालों की चाबी है, अत: इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए है।
16. बड़ो का आदर करें और छोटों को संरक्षण दे।
17. हमेशा अपने गौरव को बरकरार रखें। फालतू की बातें नहीं करें।
18. दूसरों को ऐसी सलाह दे जैसी हम हमारे बच्चों को देते हैं।
19. अपने सरनेम की इज्जत की जिम्मेदारी हमारी स्वयं की है। सरनेम व्यक्ति की पगड़ी से भी ज्यादा बढ़कर है।
20. गलत करने वालों को टोकें।
21. दहेज के लिए 3D फार्मूला अपनाये। पहली D लडके वालो के लिए कि वे Demand नहीं करें। दूसरी D लड़की वालों के लिए कि वे दी जाने वाली चीजों का Display नहीं करें। तीसरी D दुसरे लोगों के लिए कि वे लेन देन की बात का Discussion नहीं करें।
22. अपने लोगों के अच्छे काम व अच्छाईयों की बढ़ाई दूसरों के सामने अपने अादमी की गैरमौजूदगी में जरूर करें।
23. बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
24.बच्चों में समाज के प्रति अच्छी भावना जागृत करें।
25. सभी समाजों को साथ लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करें।
स्वयं_समाज_दूसरे_समाज_मदद
07.03.2020
स्वयं_समाज_दूसरे_समाज_मदद
व्यक्ति को स्वयं के #समाज को अपने #बड़े_परिवार के समान मानना चाहिए।
IRSME DAY 2020
23.02.2020
IRSME DAY 2020
Address of PCME on IRSME DAY 14th February 2020
पब्लिक के सामने कहने योग्य महत्वपूर्ण बातें।
2. पुरानी रिति रिवाजों पर ज्यादा ध्यान देने की वजाय भविष्य की उन्नति पर ध्यान दें। सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज की मांग, मृत्यु भोज, शादियों में अनावश्यक व्यय इत्यादि को दूर करें।
3. धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण से दूर रखें अपने आप को और दूसरों को भी दूर रहने की प्रेरणा दे।
4. युवा अपने को योग्य बनायें, नौकरी के साथ साथ बिजनेस की ओर अग्रसर हो। समाज को भी बिजनेस करने वालों का सम्मान करना चाहिए।
5. समाज के हर व्यक्ति को अच्छा काम व अच्छा व्यवहार करके समाज की ब्रांड वैल्यू को बढ़ाना चाहिए।
6. एक दुसरे व्यक्तियों व पुरानी घटनाओं की बात करने की वजाय भविष्य की उन्नति का प्लान करें व उसकी बात करें।
7. बाबासाहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर, विरसा मुंडा, जयपाल सिंह मुंडा, छुट्टन लाल कप्तान, काला बादल, अड़िसाल सिंह, लक्ष्मी नारायण झरवाल व अन्य महान समाज सेवियों के जीवन से प्रेरणा ले और समाजहित के काम करे।
8. अपनी पोस्ट को सहायता करने के मौके के रूप में देखें, रिटायर या ट्रांसफर होने के बाद दूसरों से ही अनुरोध करना पड़ेगा।
9. इतिहास की जगह भूगोल पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। जिन चीजों से समाज की उन्नति हो उन पर अधिक ध्यान दे।
10. चीजों को कर डालो, सोचते ही मत रह जाना।
11. लीडरशिप करें, जीवन में अग्रणी बनें। हमेशा पिछलग्गू नहीं रहे।
12. रामायण और महाभारत दोनों में ही इनसल्ट की वजह से युद्ध हुए। अत: बेवजह किसी की इनसल्ट नहीं करें।
13. जब कोई आपके पास आये तो उससे सही से व्यवहार व बात करें, उसके व्यू पाॅइन्ट को सुनें, उसे बिठाये व पानी जरूर पिलाये।
14. चीजों को दूसरे व्यक्ति की नजर से देखें व हमेशा उसकी मदद करने की सोचें।
15. राजनीति 100 तालों की चाबी है, अत: इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए है।
16. बड़ो का आदर करें और छोटों को संरक्षण दे।
17. हमेशा अपने गौरव को बरकरार रखें। फालतू की बातें नहीं करें।
18. दूसरों को ऐसी सलाह दे जैसी हम हमारे बच्चों को देते हैं।
19. अपने सरनेम की इज्जत की जिम्मेदारी हमारी स्वयं की है। सरनेम व्यक्ति की पगड़ी से भी ज्यादा बढ़कर है।
20. गलत करने वालों को टोकें।
21. दहेज के लिए 3D फार्मूला अपनाये। पहली D लडके वालो के लिए कि वे Demand नहीं करें। दूसरी D लड़की वालों के लिए कि वे दी जाने वाली चीजों का Display नहीं करें। तीसरी D दुसरे लोगों के लिए कि वे लेन देन की बात का Discussion नहीं करें।
22. अपने लोगों के अच्छे काम व अच्छाईयों की बढ़ाई दूसरों के सामने अपने अादमी की गैरमौजूदगी में जरूर करें।
23. बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
24.बच्चों में समाज के प्रति अच्छी भावना जागृत करें।
25. सभी समाजों को साथ लेकर आगे बढ़ने की कोशिश करें।
#DAP व तुलसी की कहानी।
22.02.2020
DAP व तुलसी की कहानी।
*तुलसी कौन थी?*
आदिवासियों के अधिकार
22.02.2020
आदिवासियों के अधिकार
देश में रह रहे हर नागरिक की डिग्निटी का सम्मान हो। आदिवासियों को उनके हक मिले। आदिवासी इस धरा पर 5000 वर्ष से पहले से रह रहे हैं। दूसरे लोग यहां बाद में ही आये। इस तथ्य में कोई संशय नहीं होना चाहिए। जब बाहर से लोग यहां आये थे तब भी उन पर जुल्म किया था और नक्सलियों का नाम देकर अभी भी किया जा रहा है।
#DAP_पर_प्रहार
ब्राह्मण कौन?
07.02.2020
ब्राह्मण कौन?
मेरे विचार से बहुत पुराने दिनों में जब ब्राह्मणों का बहुत आदर सत्कार होता था तो शायद ब्राह्मण की निम्न परिभाषा होती होगी -
Myfarewelfromswr
ख्वाहिशें कभी पूरी नहीं होती है। गलती ढूंढने वाले गलती निकाल ही लेते हैं।
*There was a bag* in its mouth. *The bag had a list* of items *to be bought* and money. *The shopkeeper took the money* and *kept the items* in the bag.
Immediately, *The dog picked up the bag* of items and *left.* The *shopkeeper was surprised* and *went behind the dog* to see *who the owner was.*
*The dog waited* at the bus stop. After sometime, *a bus came* and the *dog got into* the bus. As soon as *the conductor came,* it *moved forward* to show his neck belt which *had money and the address* as well. *The conductor took* the money and *put the ticket* in his neck belt again.
When *it reached* the destination, *the dog went* to the front and *wagged his tail* indicating that *he wanted* to get down. The moment the bus stopped, *it got down.* The *shopkeeper was still following* it.
*The dog knocked* on the door of a house with its legs. *Its owner came* from inside and *beat* it with a stick.
The shocked shopkeeper *asked* him "why are you beating the dog?", to which *the owner replied,* "he *disturbed* my sleep. *It could have taken* the keys with it."
*This is* the truth of life. *There is* no end to the expectations people have from you. The moment you *go wrong,* they *start pointing* at our mistakes. All the good done in the past is forgotten. Any small mistake committed then *gets magnified.* *This is* the nature of this material world.!!!
MRS Shri Rajesh Agrawal
18.01.2020
MRS Shri Rajesh Agrawal
Good morning sir,
Make out principles and then ask people having your way of thinking to join
परिवर्तन संगोष्टी 7& 8 दिसंबर 2019
2. Vigilance cases and chargesheets be finalised quickly. It is like having a limped person in the team who reduces speed of the team.
3. Senior officers who do not take timely decisions cause more damage to the organisation. Therefore 33 years of max. service should be implemented.
4. Allowing people draw salary without due work is a definite form of corruption. In PUs and workshops, staff do not work full time. Allowed time for activities are defective. Strong administrative action is required to be taken.
5 DRM is a key functional post, age criterion be removed as large no. of officers entering at later age get disheartened from the beginning of their carrier knowing that they will not be elevated to this post. Only competent persons be posted as DRMs, people who learn for two years must not be posted.
6. Costing should be improved and offices be made aware of their costs like bill of electricity.
7. Cost of all the concessions be worked out and railways should keep reviewing them.
8. MST and passenger tickets be made realistic, we are charging very less as compared to state govt buses for the same destinations.
9. Poor implementation is principal cause of concern in Railways. We are very sluggish in implementing the ideas and decisions.
10. Rolling Stock Department be allowed to take care of Coaching stock upto divisional level, still confusion is there in the divisions.
11. Permanent speed restrictions must be reduced to minimum in nos. in new projects even allowing the cost to go up and existing lines by making judicious investments.
12. We must increase average speed of goods trains, this will reduce holding, requirement of wagon maintenance, save path. Goods sheds must be modernized to reduce detention to freight rakes, customers uses our wagons as godowns by paying very less amout as demurrage charges.
13. Detention of freight trains must be monitored cause wise and due c/p actions be taken to improve the situation. There should not be unnecessary detention at interchange points.
14. Busy routes, track should remain unoccupied for the minimum time, provide automatic signalling etc.
15. Ticket checking - use of technology, do not let the passengers board the train without valid tickets. Use of rfid or some other technology be used at the entry itself.
16. Platforms of the stations be sealed from all the sides, no one should enter without valid ticket like airports.
17. Cost of loss due to detention to trains must be worked out and reviewed periodically, departments be made aware of the same.
18. New trains are being introduced without proper publicity leading to total loss of earnings for many initial trips.
19. Assets being created must not have long time for locked up capital. RE projects not being utilised for more than 2 years. Also sidings must be electrified simultaneously with the section otherwise change of traction will keep causing detention to freight trains.
20.
सरपंच किसे बनना चाहिए।
2. अस्पताल की दशा व संचालन सही करवायें।
3. गांव की रोड़ो की हालत सही करना व गांव के बीच से दोनों ओर मोटरेबल रोड़ बनवायें।
4.पांचना नहर खुलवाने के लिए प्रयास करें।
5. पंचायत के कामों की क्वॉलिटी सही करवायें।
6. बीपीएल की सूची को ईमानदारी से सही करवायें।
7. गांव के स्टेशन पर गाडि़यों के ठहराव के लिए प्रयास करें।
8. गांव से जयपुर के लिए रोड़वेज बस शुरू करवायें।
9. गांव की हर एंट्री पर सुन्दर बोर्ड व हरियाली करवायें।
10. नरेगा कार्यों में ईमानदारी से भुगतान करवायें।
11. बच्चों को पढ़ने के लिए एयरकंडिशन्ड़ पढाई केन्द्र स्थापित करवायें।
12. कोशिश करें कि गांव के हर घर से कम से कम एक व्यक्ति की नियमित आमदनी वाली प्राईवेट नौकरी लग जाये।
13. गांव में और बैंक खुलनाना व एटीएम लगवायें।
14. गांव को आने वाली हर रोड़ को अच्छा बनवायें।
15. गरीब बच्चियों के लिये सामूहिक विवाह का आयोजन करवायें।
16.गांव को अतिक्रमण मुक्त करवायें।
17. नशा खोरी से मुक्ति दिलवायें।
18. गांव को आधुनिक सुविधाओं व तकनीकि युक्त बनवायें।
19.गरीब बच्चे बच्चियो को शिक्षा के लिये सहयोग करवायें।
20.गांव में मीठे पीने के पानी की उपलब्धता के लिये प्रयास करें।
गांव के सरपंच के लिए अजेंडा आईटम।
2. अस्पताल की दशा व संचालन सही कराना।
3. गांव की रोड़ो की हालत सही करना व गांव के बीच से दोनों ओर मोटरेबल रोड़ बनवाना।
4.पांचना नहर खुलवाने के लिए प्रयास करना ।
5. पंचायत के कामों की क्वॉलिटी सही करवाना।
6. बीपीएल की सूची को ईमानदारी से सही करवाना।
7. गांव के स्टेशन पर गाडि़यों के ठहराव के लिए प्रयास करना।
8. गांव से जयपुर के लिए रोड़वेज बस शुरू करवाना।
9. गांव की हर एंट्री पर सुन्दर बोर्ड व हरियाली करना।
10. नरेगा कार्यों में ईमानदारी से भुगतान करवाना।
11. बच्चों को पढ़ने के लिए एयरकंडिशन्ड़ पढाई केन्द्र स्थापित करना।
12. कोशिश करना कि गांव के हर घर से कम से कम एक व्यक्ति की नियमित आमदनी वाली प्राईवेट नौकरी लग जाये।
13. गांव में और बैंक खुलनाना व एटीएम लगवाना।
14. गांव को आने वाली हर रोड़ को अच्छा बनवा देना।
15. गरीब बच्चियों के लिये सामूहिक विवाह का आयोजन करवाना।
सरकारी... इस शब्द की छवि पर निर्भर करता है निजिकरण।
1. सरकारी क्षेत्र में छोटे कर्मचारियों की सैलरी प्राइवेट में कार्य करने वाले कर्मचारियों की अपेक्षा लगभग 3 गुणा अधिक मिलती है। और उन्हें समय पर छुट्टियां, मेडिकल फैसिलिटी, घूमने-फिरने की सुविधाएं इत्यादि मिलती है व जाॅब सेक्योरिटी भी होती है। इन्हीं वजहों से छोटी सेवा करने वाले लोग हमेशा सरकारी नौकरी ही करना चाहते हैं। जब छोटे कर्मचारियों को कम सैलरी मिलेगी तो वे प्राप्त कम वेतन से उनके बच्चों की अच्छी देखरेख व पढाई नहीं करवा पायेंगे। ऐसा होने से देश की आने वाली काफी बड़ी जनसंख्या कमजोर बनेगी और देश के लिए अच्छे नागरिकों की कमी हो जायेगी।
#Building_Brand_Meena
चीज एक - विभिन्न भाषाओं में शब्द अनेक।
#प्रताप_नगर_बालिका_छात्रावास_में _आर्थिक_रूप_से_कमजोर_छात्राओं_का_एडमिशन_व_अन्य_महत्वपूर्ण_मुद्दे
समाज की एक बड़ी समस्या : सकारात्मक लोग चुप रहते हैं और नकारात्मक लोग जरूरत से ज्यादा टिप्पणी करते हैं।
प्रतापनगर बालिका छात्रावास और संस्था
प्रतापनगर_बालिका_छात्रावास
केवल जातिवाद की बातें करना व कट्टरता रखना समाज हित में नहीं है।
जातिवाद_नकारात्मक_कट्टरता_से_बचे।
आदिवासी रेल परिवार - सम्पूर्ण भारतीय रेल
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSey1I9sPL2BoMXEfEI_P1XI5dSbWk56l8p9OKSy5xMneuGItw/viewform
Points for public speaking : IDWIP 2019
2. Not to go back and look forward, not backwards like old traditions etc.
3. Small mind, medium mind, great mind
4. Inspiration from Ambedkar
5. Post is an opportunity
6. Geography & History
7. All are right... Village, Ggc, JP, Mumbai, Singapore, America... different thinking
8. Make things happen
9. Assume ownership
10. Do not insult
11. Vani_seat_pani
12. See things from other person's view point
13. Political awareness... Key of 100 locks
14. Respect seniors and protect juniors
15. Always maintain dignity... behaviour must be good.
16. Give advice as you would give to your children.
17. Do unto your close ones that you would do unto others.
18. You have responsibility to honour your surname.
19. Question the wrong doer.
20. 3D for dowry
21. Appreciate in absence to promote your friends.
22. RPM's window.
23. DAP. Identify friends & foes.
24. Girl's Hostel & female education.
25. Keep handkerchief while eating - NNM
26. Be flexible in thoughts.
27. Do not condemn, complain & criticise
28. Consider yourself an important person in the society and organisation.
29. Think twice before writing on social media or in office.
30. Learn good things from others and follow.
31. Must introspect daily, weekly, monthly, Qtrly, Yearly etc. and improve personality.
32. Read and write every day.
33. Wear good clothes, spend on self.
34. Be a good human being.
35. Remember face of great men and learn and follow them.. Dr. BR Ambedkar, Our GM, Swami Viveka Nand, Mahatma Gandhi.
36. Meena-Mina issue brief
37. Presentation on tribes
38. Our demands
39. Think big
40. Why have people disliking Meenas? Remedy
41. Reservation - We are here and comfortable.
42. Always talk sense
43. Maintain solid relationships - small Exp.
44. Learn to give feedback after work.
45. Leadership in job.
46. One drowns when he stays there for long time.
47. Swimming is must.
48. Vision mission - write today
49. Financial management.
50. Same to you funda to relieve tension.
51. Do not consume gutka, khaini etc.
52. Attention on education - शेरनी की दूध
53. Hardware software theory - be good with all.
54. Upload download of knowledge
55. मनुष्य को अच्छा कार्य क्यों करना चाहिए?
56. Change of technology in exploitation.
57. Meena 13% in 1981, 25% male & 1% female.
58. Now no one does agriculture with the help of bullocks, all use tractor so change as per progress.
59. Use of computers at initial stage was feared, now person not using computer and IT are treated as outdated.
60. If any body part is not well then entire body is unwell so all the persons of the community should be well off.
61. One patient and 12 doctors, what will happen to patient?
62. Upload Download theory - We must upload, not only keep on downloading.
63. Surname is like brand.. Improve brand
64. Respect the persons doing business and those performing good in private sector.
65. Try to ensure payment of minimum wages as most of the labour belongs to sc st obc and other down trodden.
66. Make yourself educated, learn facts like who created Jharkhand and Chhatisgarh states for the welfare of tribals?
Friday, 20 March 2020
गलत को टोकने के लिए सोशल पुलिसिंग की जरूरत है।
Thursday, 19 March 2020
MP/MLA पर भयंकर जिम्मेदारी होती है, उन्हें उनका समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
19.03.2020
MP/MLA पर भयंकर जिम्मेदारी होती है, उन्हें उनका समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
एक सांसद की कांस्टीट्यूएंसी में सामान्यतः लगभग 15 से 20 लाख वोटरस् होते हैं, इसी प्रकार एक विधायक की कांस्टीट्यूएंसी में 2 से 3 लाख वोटरस् होते है। हम समझ सकते हैं की सांसद/विधायक के ऊपर कितने लोगों की आशाएं टिकी होती है। उनके समय के हर क्षण में उनके वोटरस् ही नहीं कांस्टीट्यूएंसी की समस्त जनसंख्या का हिस्सा होता है।
Importance_of_moral_values
Monday, 16 March 2020
30 जून 2019 मावलांकर हाॅल कन्स्टीट्यूशन क्लब प्रतिभा सम्मान समारोह।
हम बुजूर्गो व सेवा निवृत्त समाज बन्धुओं से क्या आशा रखते हैं?
जो लोग उनके बच्चों को सही राह नहीं दिखाते है या उनको कोई अच्छा नहीं छोडते हैं, उनके बच्चे बुजूर्गो के बारे में क्या सोच रखते हैं?
हम भावी पीढ़ी को क्या देने वाले हैं?
1871 criminal tribes act
बिमार कोई और दवा दूसरे को। 80% स्वयं जिम्मेदार।
वन से बेदखली, जबकि राजा महाराजाओं को महल।
आने वाला समय कठिन है, योग्य नेता ही चाहिए।
सलाह वही दो जो स्वयं के बच्चों को दे।
रामायण व शूद्र और महिलाएं
(उ•का• 99ख 03)
(उ०का० 105 क 03)
(उ• का• 129 छं•01 )(अथॅ खुद जाने)
(अ• का• दोहा 14)
(बा • का• दोहा 57क)
( नारी स्वभाव से ही अज्ञानी)बाकि अथॅ खुद समझे ।
( सु•का• दोहा 58/ 03)
की पोस्टस् पर आरक्षित वर्ग के अधिकारियों की पोस्टिंग।
Adrm to swr
1. Dr. Kirodi Lal Meena - Harish Ji
2. Rahul Kaswan - Harish Ji, Prem Lochab
3. Jaskaur Meena - self, kisan bassi, Khuntla
4. Manoj Rajoria - Suresh, Darshan, PR
5. Hanuman Beniwal - Mehr, Manish
6. Ram Charan Bohra - self
7. Gajendra Singh Shekhawat - Manish, PR
8. Madan Lal Saini - Darshan, Suresh
9. Arjun Ram Meghwal - Kunji Lal, BLB
10 Rajya Vardhan Rathore - BLB, Virendra, Tulsi Ram Saini, Ramesh uprms, GS Lotwara, Mukesh Adv
11. Arjun Lal Meena - Self
12. Om Birla - PS, Anil Lodha
13. Gulab Chand Kataria - Virendra, Rajiv
14. Kanakmal Katara - Rakesh Mohan Ji
15. Kailash Chaudhary - Prashant Sharma
16. Swami Sumedhanand - self
17. Baba Balaknath - PR
18. Ramdas Athawale - Sohan Lal
19. Arjun Munda - Sudhanshupati
20. Thavarchand Gehlot - BLB
21. OM Mathur - Kunji Lal
22. Smriti Irani - SV Singh and Sudhanshu
23. Diya Kumari - PS
24.Prakash Javedekar - Mahadev Khuntla, Rajesh /Jaskaur
25. Ram Kishor Verma, Nemi, CTI, Vijendra TTE
26.Bhupendra Yadav, Satya Prakash
27. Rao Indrajeet Singh, Rakesh/RE
28. Prabhubhai N Vasawa, MP, Gujarat, Self
29. Kaushal Kishore, MP, Mohanlalganj, Lucknow - BR Meena, IB
30. Dipendra Hooda, KP
31. Ram Shankar Katheria, MP, Agra, BR Meena
2. Mehant/Mahavir Ji - Vidyaprakash, Mehr
3. Guruji - TRS
4. Naresh Sirohi Ji
1. Rao Indrajeet Singh
2. Baba Balaknath
3. Jaskaur Meena
4. Ramcharan Bohra
5. Rajyavardhan Singh Rathore
6. Bhagirath Chaudhary
7. Sumedhanand Ji
8. Narendra Kumar Khinchad
9. Sukhvir Singh Jaunapuria
Raghuveer Prasad Meena
I shall report on 15.07.19 at Hubli, HQ of SWR.
Raghuveer Prasad Meena, IRSME