Monday, 30 December 2019

Thank everyone who packed your parachute!

rpmwu294
30.12.2019

Thank everyone who packed your parachute! 

New_year_resolution
जो लोग जिंदगी में हमारे लिए आमदिन के काम जैसे ड्राइविंग, हाऊसहोल्ड मदद, आॅफिस का कार्य, आवश्यकता पड़ने पर मदद करते है उनके लिए हमारे मन में अच्छा भाव व कृतज्ञता होनी चाहिए। उनके साथ मुस्कराकर बात करनी चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर उनकी अवश्य मदद करनी चाहिए।
✈✈✈✈✈✈
Air Commodore Vishal was a Jet Pilot. In a combat mission his fighter plane was destroyed by a missile. He however ejected himself and parachuted safely. He won acclaims and appreciations from many.
After five years one day he was sitting with his wife in a restaurant. A man from another table came to him and said "You're Captain Vishal ! You flew jet fighters. You were shot down!"
"How in the world did you know that?" asked Vishal.
"I packed your parachute," the man smiled and replied.
Vishal gasped in surprise and gratitude and thought if parachute hadn't worked, I wouldn’t be here today.
Vishal couldn't sleep that night, thinking about that man. He wondered how many times I might have seen him and not even said 'Good morning, how are you?' or anything because, he was a fighter pilot and that person was just a safety worker"
So friends, who is packing your parachute?
Everyone has someone who provides what they need to make it through the day.
We need many kinds of parachutes - we need the physical parachute, the mental parachute, the emotional parachute, and the spiritual parachute.
We call on all these supports before reaching safety.
Sometimes in the daily challenges that life gives us, we miss what is really important.
We may fail to say hello, please, or thank you, congratulate someone on something wonderful that has happened to them, give a compliment, or just do something nice for no reason.
As you go through this week, this month, this year, recognize the people who pack your parachute.
😊 *I just want to thank everyone who packed my parachute this year one way or the other*- through your words, deeds, prayers etc!!
From the bottom of my heart with all my love ❤
Wishing you a pleasant and a memorable end to 2019 and an awesome beginning to 2020🙏🌹
💥💥💥💥💥💥💥

Friday, 13 December 2019

आरक्षण

rpmwu293
13.12.2019

#आरक्षण :  #समस्या_नहीं It is a very #positive and #proven_tool for #inclusive_growth (#सब_का_विकास)

जो लोग आरक्षण के बारे में भली-भांति नहीं समझते हैं वे कुछ भी नकारात्मकता फैलाते रहते हैं। ऐसे लोगों को आवश्यकता है तथ्यों को समझने की और देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण तथा सभी का उत्थान हो इस प्रकार की भावना को आगे विकसित करने की।

आज यदि आरक्षण नहीं होता तो निम्न तीन स्थितियां हो सकती थी जो कि किसी भी प्रकार देश की एकता व अखण्डता और उन्नति के लिए सही नहीं होती -

1. यदि आरक्षण का प्रावधान नहीं किया जाता तो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अलग देश की मांग करते और जिन लोगों को आरक्षण मिला हुआ है वे अलग देश में रहते। सबसे पहले जिन्हें उस जमाने में अछूत कहा जाता था उनका अलग देश होता, उसके बाद आदिवासियों के कई देश होते और उसके बाद अन्य पिछड़े वर्ग की कई जातियों के भी अलग-अलग देश हो सकते थे।

2. यदि अलग देश बनाने में सफल नहीं होते तो हमारे देश में आंतरिक अशांति रहती और जगह-जगह पर लड़ाई झगड़े और मार पिटाई होती रहती जिसके कारण देश में शांति नहीं रह पाती और देश कभी भी इतना उन्नत नहीं होता जितना कि आज है।

3. अगर उक्त दोनों स्थितियां भी नहीं होती तो यह होता कि जो लोग अछूत, आदिवासी या अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं जिनकी जनसंख्या काफी अधिक है वे बहुत ही छोटे मोटे मजदूरी जैसे कार्य में लगे रहते या कई लोगों को बेगारी करनी पड़ती। ऐसा होने पर देश में बड़े कार्य करने की जो क्षमता बनी हैं वह नहीं बन पाती। साथ में लोगों के साथ भयंकर भेदभाव व अत्याचार भी होता रहता।

बिना आरक्षण के उक्त तीनों स्थितयां देश की उन्नति के लिए किसी भी प्रकार से अच्छी नहीं रहती। अत: #आरक्षण को #सम्मान की नज़र से देखना चाहिए।

रघुवीर प्रसाद मीना

Thursday, 12 December 2019

तीन छन्नी परीक्षण

rpmwu292
12.12.2019

तीन छन्नी परीक्षण 

*एक बार चाणक्य का एक परिचित उनसे मिलने आया और बोला - क्या तुम जानते हो कि  "मैंने तुम्हारे मित्र के बारे में क्या सुना है?"*
*चाणक्य ने उसे टोकते हुए कहा - "एक मिनट रुको।"*
*इसके पहले कि तुम मुझे मेरे मित्र के बारे में कुछ बताओ, उसके पहले मैं*
*तीन छन्नी परीक्षण* करना चाहता हूं।
मित्र ने कहा *"तीन छन्नी परीक्षण?"*
चाणक्य ने कहा - *"जी हां मैं इसे तीन छन्नी परीक्षण इसलिए कहता हूं क्योंकि जो भी बात आप मुझसे कहेंगे, उसे तीन छन्नी से गुजारने के बाद ही कहें।"*
*"पहली छन्नी है "सत्य "।*
*क्या आप यह विश्वासपूर्वक कह सकते हैं कि जो बात आप मुझसे कहने जा रहे हैं, वह पूर्ण सत्य है?"*
"व्यक्ति ने उत्तर दिया - *"जी नहीं,* *दरअसल वह बात मैंने अभी-अभी सुनी है और...."*
चाणक्य बोले - *"तो तुम्हें इस बारे में ठीक से कुछ नहीं पता है। "*
"आओ अब *दूसरी छन्नी लगाकर देखते हैं।*
*दूसरी छन्नी है "भलाई "।*
*क्या तुम मुझसे मेरे मित्र के बारे में कोई अच्छी बात कहने जा रहे हो?"*
"जी नहीं, बल्कि मैं तो...... "
*"तो तुम मुझे कोई बुरी बात बताने जा रहे थे लेकिन तुम्हें यह भी नहीं मालूम है कि यह बात सत्य है या नहीं।"- चाणक्य बोले।*
*"तुम एक और परीक्षण से गुजर सकते हो।*
*तीसरी छन्नी है "उपयोगिता "।*
*क्या वह बात जो तुम मुझे बताने जा रहे हो, मेरे लिए उपयोगी है?"*
"शायद नहीं..."
*यह सुनकर चाणक्य ने कहा*-
"जो बात तुम मुझे बताने जा रहे हो, न तो वह *सत्य* है, न *अच्छी* और न ही *उपयोगी*। तो फिर ऐसी बात कहने का क्या फायदा?"
निष्कर्ष :--- 
*"तो जब भी आप अपने परिचित, मित्र, सगे संबंधी के बारे में कुछ गलत बात सुने",*
ये *तीन छन्नी* परीक्षण अवश्य करें।

Wednesday, 11 December 2019

#CII_EXCON_2019_at_Bengaluru

rpmwu291
11.12.2019

#CII_EXCON_2019_at_Bengaluru

There was an impressive and the South Asia's largest #exhibition of #Construction_Equipments at 10th Excon organised by CII at Bengaluru from 10th to 14th December 2019.

Hon'ble Union Minister of Road Transport and Highways, Shri Nitin Gadkari and Hon'ble CM, Karnataka, Shri BS Yedurappa along with reputed Philanthropist Shri Ajimji Premji and other prominent personalities participated in the event.

Firms of 21 foreign countries were displaying their products, out of them Chinese were in large no. Our govt. and entrepreneurs can learn a lot from them.

I hope pace of building infrastructure will become faster in the days to come. Shri Nitin Gadkari told that earlier we were constructing about 3 Km road per day and now doing @ 30 Km per day and further it will be about 40 Km per day.

Govt. intend to spend about 6% of GDP on development of infrastructure and planned to invest 150 Lakh Crores in next five years.

Also govt. has legislated use of 8% plastic in road construction along with use of other waste items.
This year, CII instituted an #award for the #organisations that have done #exceedingly_well in the field of #providing_employment and #good_working_conditions for the #women. #Cummins_Ltd. won the #first_rank having 33% of women work force, even working in difficult fields of engineering.

One important thing I noticed was the #opportunity of jobs in #managing the #events along with that in the construction equipment sector. Younger generation can make #carrier choices in that.

Raghuveer Prasad Meena

Thursday, 5 December 2019

सरकारी कर्मियों में संवेदनशीलता व तत्परता जरूरी है, यदि नहीं है तो कर्मी भ्रष्टाचारी के समतुल्य है।

rpmwu290
04.12.2019

सरकारी कर्मियों में संवेदनशीलता व तत्परता जरूरी है, यदि नहीं है तो कर्मी भ्रष्टाचारी के समतुल्य है। 

सभी सरकारी कर्मचारी चाहे वे अधिकारी हो अथवा स्टाफ, उनसे  सरकार व देश के नागरिक अपेक्षा रखते है कि वे उन्हें दी गई जिम्मेदारियों को देश के नागरिकों के हित में सम्पूर्ण संवेदनशीलता के साथ तत्परता से निर्वहन करें।
सभी कर्मियों को उनका कार्य निश्चित रूप से समय पर संपादित करना चाहिए ताकि जिन नागरिकों के हित में कार्य हो रहा है उन्हें अनावश्यक विलम्ब की वजह से नुकसान नहीं उठाना पड़े। साथ में कार्य करते समय दूसरों की आवश्यकता के प्रति संवेदनशील होने की भी जरूरत है।

बहुत से लोगों को यह कहते हुए सुना जाता है कि वे ईमानदार है किसी से कोई पैसे की लेनदेन नहीं करते हैं, परंतु ऐसे लोग यदि उनसे संबंधित कार्यों को संवेदनशील तरीके से समय पर नहीं करें तो वे उन लोगों को बहुत ठेस पहुंचाते हैं जिनका कार्य विलम्ब के कारण प्रभावित होता है। जो लोग आॅफिसियल कार्य निष्पादित करने में अनावश्यक विलम्ब करते हैं तो उनकी श्रेणी भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के समतुल्य ही है।

अत: आवश्यक है कि हर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी को उसकी ड्यूटी से सम्बन्धित कार्य को संपूर्ण संवेदनशीलता के साथ तत्परता से करना चाहिए और कार्य करते समय मन में यह भावना होनी चाहिए कि मेरे समय पर जल्दी कार्य करने से दूसरे व्यक्तियों को कितनी जल्दी लाभ मिल सकता है अथवा उनको हो रहे या होने वाले नुकसान को कितना कम कर सकता हूं।

अत: तत्परता व संवेदनशीलता महत्वपूर्ण है।

रघुवीर प्रसाद मीना

Sunday, 17 November 2019

17 नवम्बर 1913 : मानगढ़ आदिवासी नृशंस हत्याकांड।

rpmwu287
16.11.2019

17 नवम्बर 1913 : मानगढ़ आदिवासी नृशंस हत्याकांड।

अंग्रेजो द्वारा राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा जिले में #मानगढ़_धाम_नृशंस_हत्याकांड जालियाँवाला_बाग_नृशंस_गोलीकांड से 6 वर्ष पहले 17 नवम्बर, 1913 को हुआ था।

13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर में घटित जालियाँवाला बाग़ गोलिकांड में ब्रिटिश सरकार के अनुसार 379 लोग मारे गए और 1200 से अधिक घायल हुए। लेकिन तत्कालीन अख़बारों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा 1000 के आसपास था। जबकि #मानगढ_धाम_नृशंस_हत्याकांड़ में 1500 से अधिक आदिवासियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई और 900 लोगों की गिरफ्तारी हुई।

#मानगढ़_धाम_के_आदिवासी_बलिदान_की_कहानी
गोविन्द गुरु, एक सामाजिक कार्यकर्त्ता थे। 

वे आदिवासियों में अलख जगाने का काम करते थे। उन्होंने 1890 में एक आन्दोलन शुरू किया था जिसका कि मूल उद्देश्य आदिवासी-भील समाज को शाकाहार के प्रति जागरूक करना और आदिवासियों में फैल रही नशे की लत को दूर करना था। इस आन्दोलन को ‘भगत आन्दोलन’ का नाम दिया गया। इस दौरान भगत आन्दोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए गुजरात से संप-सभा जो एक धार्मिक संगठन था, उसने भी सहयोग देना शुरू कर दिया। संप-सभा भीलों से करवाई जा रही बेगारी के ख़िलाफ़ काम करती थी। इस आन्दोलन में अलग-अलग गाँवों से लगभग #पांच_लाख आदिवासी-भील जुड़ गए थे।

1903 में गोविन्द गुरु ने मानगढ़ को अपना ठिकाना चुना और वहाँ से अपना सामाजिक कार्य जारी रखा। 1910 तक आते-आते भीलों ने अंग्रेजों के सामने 33 मांगें रखी। जिनमें मुख्य रूप से अंग्रेजों और रजवाड़ों द्वारा करवाई जा रही #बंधुआ_मज़दूरी और #लगान से जुड़ी मांगें थी। अंग्रेजों के आलावा वहां के स्थानीय जमींदार, सामंत भी इनका शोषण करने में पीछे नहीं थे। इसी के विरोध में गोविन्द गुरु ने भगत आन्दोलन शुरू किया था। जब जमींदारो, सामंतों और रजवाड़ों को लगा की भगत आन्दोलन दिन प्रति दिन बड़ा होता जा रहा है तो उन्होंने अंग्रेजों को इस बात की जानकारी दी। अंगेजों ने गोविन्द गुरु को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आदिवासियों के भयंकर विरोध के चलते अंग्रेजों ने गोविन्द गुरु को रिहा करना पड़ा। इसका असर यह हुआ कि हुक्मरानों का जुल्म आदिवासियों पर और बढ़ गया। यहाँ तक कि उन पाठशालाओं को भी बंद करवाना शुरू कर दिया जहाँ आदिवासी बेगारी के विरोध की शिक्षा ले रहे थे।

मांगें ठुकराए जाने, खासकर बंधुआ मज़दूरी पर कुछ भी एक्शन न लेने की वजह से आदिवासी गुस्सा हो गए और घटना से एक महीने पहले मानगढ़ की इस पहाड़ी पर एकत्रित होना शुरू हो गए। ये लोग नारे के रूप में सामूहिक-रूप से एक गाना गाते थे,
''#ओ_भुरेतिया_नइं_मानुं_रे_नइं_मानुं''

इस दौरान बेगारी के स्थान पर अंग्रेजों ने जुताई के बदले साल के सवा रुपये देने का वादा किया जिसे आदिवासियों ने ठुकरा दिया। तब अंग्रेजों ने 15 नवम्बर, 1913 तक पहाड़ी को खाली करने का आदेश दे डाला।
इन्हीं दिनों एक घटना और घटी कि गठरा और संतरामपुर गाँव के लोग गुजरात के थानेदार गुल मोहम्मद के अत्याचारों से परेशान थे। उससे निपटने के लिए गोविन्द गुरु के सबसे नज़दीकी सहयोगी पूंजा धीरजी पारघी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। एक ही समय इन दो घटनाओं, पहाड़ी पर जमा होना और गुल मोहम्मद की हत्या, से अंग्रेजों को बहाना मिल गया।

17 नवम्बर, 1913 को मेजर हैमिल्टन ने अपने तीन अधिकारियों और रजवाड़ों व उनकी सेनाओं के साथ मिलकर मानगढ़ पहाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और अंधाधुंध गोलीबारी करके 1500 से भी अधिक लोग मार दिये गए, गोविन्द गुरु को जेल में डाल दिया गया व उनके सहयोगी पूंजा धीरजी को काले-पानी की सजा दी गई। इसके अलावा 900 अन्य लोगों की भी गिरफ़्तारी हुई।

भील आदिवासीयों के इस नृशंस हत्याकांड का इतिहास में बहुत कम उल्लेख हैं, जो कि विचारणीय पहलू है। भील आदिवासियों को आज भी देश में वह स्थान नहीं मिला है जिसके वे हक़दार हैं जबकि सभी को ज्ञात है कि भील वही जनजाति है जिसके कि वीर योद्धा महाराणा प्रताप के सम्मान के लिये मर मिटे व शहीद हो गए।
मानगढ़ धाम में शहीद हुए आदिवासी गणवीरों की शहादत को शत् शत् नमन।

जोहार

रघुवीर प्रसाद मीना

Saturday, 16 November 2019

मनुष्य की श्रेणी।

rpmwu286
16.11.2019

मनुष्य की श्रेणी। 

मनुष्य को उसको कार्यकलापों के आधार पर निम्न तीन बड़े वर्गों में विभक्त किया जा सकता है - 

#प्रथम ऐसे लोग जो कि स्वयं ती वजाय दूसरों के कल्याण के लिए बहुत अधिक कार्य करते हैं जैसे स्वामी विवेकानंद, विनोवा भावे, ज्योतिबा फुले, बिरसा मुंडा, महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, मदर टेरेसा व अनेक महापुरुष। ऐसे लोग लेते कम है और देते ज्यादा है।

#द्वितीय ऐसे लोग जो कार्य करते हैं और कार्य के बदले में मेहनताना या सैलरी अथवा रिम्यूनेरेशन लेते हैं। ये लोग जो कर रहे है उसके लिए प्रतिफल लेने की आकांक्षा रखते हैं।

#तृतीय वे लोग जो कार्य नहीं करते हैं और बिना कार्य पैसे प्राप्त करने की मंशा रखते हैं जैसे कि कामचोर, ठग, धोखेबाज, चोर, परजीवी इत्यादि।

व्यक्ति को स्वयं समझना होगा कि वह उक्त तीन में से किस श्रेणी में आता है। और किस श्रेणी में उसे होना चाहिए। यदि वह उचित श्रेणी में नहीं है तो अपने आप को क्रमोन्नत करने के लिए उसे अपनी कार्यशैली में बदलाव करना होगा। दूसरों के लिए नहीं तो कम से कम स्वयं की नजरों में क्रमोन्नत होने के लिए उसे प्रथम या द्वितीय श्रेणी में आने की कोशिश करनी चाहिए। किसी भी हालत में तृतीय श्रेणी में रहकर उसे जीवन व्यर्थ नहीं करना चाहिए।

रघुवीर प्रसाद मीना

Thursday, 14 November 2019

बिरसा मुंडा को नवाजा जाना चाहिए भारत रत्न से।


rpmwu285 dt. 14.11.2019

#बिरसा_मुंडा को नवाजा जाना चाहिए भारत रत्न से। 

महान् आदिवासी देशभक्त व स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के माता पिता का नाम सुगना मुंडा और करमी हातू थे। उनका जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखंड प्रदेश में राँची के उलीहातू गाँव में हुआ था। साल्गा गाँव में प्रारम्भिक पढाई के बाद वे चाईबासा इंग्लिश मिडिल स्कूल में पढ़ने गये। वे हमेशा ब्रिटिश शासकों द्वारा देश वासियों पर उस समय किये जा रहे अत्याचारों के बारे में मन में सोचते रहतेे थे। उन्होंने मुंडा लोगों को अंग्रेजों से मुक्ति पाने के लिये नेतृत्व प्रदान किया। 

1894 में मानसून के छोटानागपुर में असफल होने के कारण भयंकर अकाल और महामारी फैली हुई थी। बिरसा ने पूरे मनोयोग से वहां के लोगों की सेवा की। 1अक्टूबर 1894 को नौजवान नेता के रूप में सभी मुंडाओं को एकत्र कर उन्होंने अंग्रेजो से लगान माफी के लिये आन्दोलन किया। 1895 में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया और हजारीबाग केन्द्रीय कारागार में दो साल के कारावास की सजा दी गयी। लेकिन बिरसा और उसके शिष्यों ने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता करने की ठान रखी थी। त्याग व दूसरों की मदद की भावना के कारण आम आदमी द्वारा उन्हें उनके जीवन काल में ही एक महापुरुष का दर्जा मिल चुका था। उन्हें उस इलाके के लोग "धरती आबा" के नाम से पुकारा और पूजा करते थे। उनके प्रभाव व समझाईस से पूरे इलाके के मुंडाओं में संगठित होने की चेतना जागृत हुई। 
1897 से 1900 के बीच मुंडाओं और अंग्रेज सिपाहियों के बीच युद्ध होते रहे और बिरसा और उसके चाहने वाले लोगों ने अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा था। अगस्त 1897 में बिरसा और उसके चार सौ सिपाहियों ने तीर कमानों से लैस होकर खूँटी थाने पर धावा बोला। 1898 में तांगा नदी के किनारे मुंडाओं की भिड़ंत अंग्रेज सेनाओं से हुई जिसमें पहले तो अंग्रेजी सेना हार गयी लेकिन बाद में इसके बदले उस इलाके के बहुत से आदिवासी नेताओं की गिरफ़्तारियाँ हुईं।
जनवरी 1900 डोमबाड़ी पहाड़ी पर एक और संघर्ष हुआ था जिसमें बहुत से औरतें और बच्चे मारे गये थे। उस जगह बिरसा अपनी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। बाद में बिरसा के कुछ शिष्यों की गिरफ़्तारियाँ भी हुईं। अन्त में स्वयं बिरसा भी 3 मार्च 1900 को चक्रधरपुर में गिरफ़्तार कर लिये गये।
बिरसा ने अपनी अन्तिम साँसें 9 जून 1900 को राँची कारागार में ली। माना जाता है कि अंग्रेजो द्वारा उन्हें एक धीमा जहर दिये जाने के कारण उनकी मौत हुई। आज भी बिहारउड़ीसाझारखंडछत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के आदिवासी इलाकों में बिरसा मुण्डा को भगवान की तरह पूजा जाता है। मुण्डा की समाधि राँची में कोकर के निकट डिस्टिलरी पुल के पास स्थित है। वहीं उनका स्टेच्यू भी लगा है। उनकी स्मृति में रांची में बिरसा मुण्डा केन्द्रीय कारागार तथा बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र भी है। 
महान् देश भक्त व स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद बिरसा मुंडा को उनकी देश भक्ति व आदिवासियों में आजादी के लिए सामाजिक जागृति लाने के लिए उन्हें भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिये। 
रघुवीर प्रसाद मीना 


Tuesday, 12 November 2019

वेतन चोर व उनके मददगारों का मन गरीब मजदूरों से भी गरीब है।

rpmwu284 dt.11.11.2019

वेतन चोर व उनके मददगारों का मन गरीब मजदूरों से भी गरीब है। 

अनेक अवसरों पर सभी के ध्यान में आया होगा कि छोटी प्राईवेट नौकरी करने वाले कई मजदूरों व कामगारों को सरकार के मुताबिक तय की गई न्यूनतम मजदूरी के अनुसार जो वेतन देय होता है या तो उतना दिया ही नहीं जाता हैं अथवा ठेकेदार या संस्था कागजों में तो उतना दिखा देते हैं परंतु उनके क्रेडिट कार्ड इत्यादि लेकर या एडवांस रिकवरी के नाम पर उस पैसे को पुनः वापस अपने पास ले लेते हैं।

ऐसे वेतन चोर व उनके सहयोगकर्ता मन से उन गरीब मजदूरों व कामगारों से भी गरीब है जिनका कि वेतन पहले से ही बहुत कम होने के बावजूद उसमें से भी वे चोरी करते है।

कई सरकारी लोग इस प्रकार की वेतन चोरी में हिस्सेदार बनते हैं और यदि उनका समर्थन नहीं मिले तो वेतन चोरी हो पाना बहुत मुश्किल है।

मजदूरों व कामगारों के लिए तय न्यूनतम वेतनमान समान प्रकृति के कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों के वेतन का लगभग 1/3 या उससे भी कम होता है। और उसमें से भी यदि लोग चोरी करें और चोरी करवाएं तो यह कितना निंदनीय कृत है।

जिस व्यक्ति को सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन मिल रहा हो वह कैसे अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करके उन्हें भारत का अच्छा नागरिक बना पाएगा?

जो लोग वेतन चोरी करते हैं और करवाते हैं दोनों को ही शर्म आनी चाहिए कि वे वास्तव में क्या कर रहे हैं? उन्हें इस प्रकार की घटिया हरकतें नहीं करनी चाहिए। और सिस्टम को भी चाहिए कि इस प्रकार के वेतन चोरी के मामले यदि सामने आते हैं तो उन्हें अत्यंत कड़ाई से डील किया जाए ताकि वेतन चोरी  करने वालों को सख्त से सख्त सबक मिले और मजदूरी का कार्य करने वाले लोगों को कम से कम न्यूनतम मजदूरी तो मिलना सुनिश्चित हो सके।

रघुवीर प्रसाद मीना

Sunday, 10 November 2019

उपयुक्त #संसाधन या #व्यक्ति को ढूंढे : वांछित #कार्य #सुगमता से #सम्पन्न हो सकता है।

rpmwu283
10.11.2019

उपयुक्त #संसाधन या #व्यक्ति को ढूंढे : वांछित #कार्य #सुगमता से #सम्पन्न हो सकता है। 

कुछ दिन पहले आवास की पुताई के पश्चात दरवाजों पर #डिस्टेम्पर के जो दाग धब्बे व #निशान रह गए थे उन्हें #छुड़ाते समय बहुत जोरदार सीख मिली। डिस्टेम्पर के निशानों को छुड़ाने के लिए पहले साधारण डस्टर का प्रयोग किया गया उनसे वे बहुत मुश्किल से छूट पा रहे थे, उसके बाद स्कॉच ब्राइट का प्रयोग किया गया उससे भी वे आसानी से नहीं छूट पा रहे थे, परंतु जब #स्टील_वूल का प्रयोग किया गया तो वे तुरंत बहुत ही आसानी से छूटने लगे।

उक्त घटनाक्रम से यह बात समझ में आती है कि यदि किसी कार्य को करने के लिए आॅर्गनाईजेशन या व्यक्तिगत जीवन में सबसे #उपयुक्त_संसाधन का प्रयोग करेंगे तो वह #कार्य बहुत ही #आसानी से #संपन्न हो सकता है।

यह बात केवल दाग धब्बों को छुड़ाने तक ही सीमित नहीं है। जिंदगी में जब भी हम कोई कार्य करना चाहते हैं और यदि हम #उपयुक्त_संसाधन_या_व्यक्ति का #चुनाव कर लेते हैं तो वह #कार्य बहुत ही #आसानी से #संपन्न हो सकता है। और जब तक उपयुक्त संसाधन या व्यक्ति नहीं मिलता है तो उस कार्य को करने में बहुत अधिक मेहनत लगाने के बावजूद भी वह संपन्न नहीं होता है।

अतः किसी भी #कार्य को #आसानी से करने के लिए आॅर्गनाईजेशन या व्यक्तिगत जीवन में #उपयुक्त_संसाधन_या_व्यक्ति को ढूंढने की खासी आवश्यकता है ताकि किये जाने वाले वांछित कार्य को #सुगमता से #संपन्न किया जा सके।

रघुवीर प्रसाद मीना

Saturday, 9 November 2019

अयोध्या राम मंदिर

rpmwu282
09.11.2019

#अयोध्या_राम_मंदिर

आज दिनांक 9 नवम्बर 2019 को राम जन्मभूमि पर माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अब वहां पर श्री राम का भव्य मंदिर बनना तय हो गया हैं। यह फैसला अधिकतर हिंदू जनसंख्या को बहुत अच्छा व सही लग रहा है।

इस फैसले के बाद देश के नागरिकों को समझना चाहिए कि भव्य मंदिर बनने से वास्तव में देश व नागरिकों को क्या लाभ होने वाले हैं?

मंदिर बनने से हिन्दू धर्म की जड़े और मजबूत होगीं। परन्तु यह विचारणीय पहलू है कि क्या हिंदू धर्म में आज तक भी सभी हिन्दूओं को समानता का अधिकार हो गया है? क्या हिन्दू बहुजन जनसंख्या अभी भी ऊंच नीच की अवधारणा से ग्रसित नहीं है?

क्या यह मंदिर फिर एक और बड़े व्यवसाय की यूनिट की तरह बन जाएगा जिससे केवल कुछ ही लोगों को लाभ होने वाला है? और दूसरे लोग वहां जाकर केवल और केवल खर्चा करेंगे और धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण (DAP) को बढायेंगे।

जो ट्रस्ट बनाया जाएगा उसमें क्या हिंदू कहे जाने वाले हर समुदाय का प्रतिनिधित्व होगा? वहां पर जो आमदनी होगी उसमें सरकार व ट्रस्ट की क्या भागीदारी होगी? ट्रस्ट उस आमदनी का क्या कर सकेगा?

आपके मन में बहुत से और सवाल हो सकते है, कृपया उन्हें साझा करें व अपने विचार भी व्यक्त करें।

रघुवीर प्रसाद मीना

Friday, 8 November 2019

निजिकरण_Privatization

rpmwu281
08.11.2019

निजिकरण_Privatization

यह निश्चित है कि निजीकरण से जो #समुदाय या लोग #बिजनेस करते हैं या बिजनेस करने की मंशा रखते हैं उन्हें #लाभ होगा और जो #समुदाय या लोग सरकारी #नौकरी करने की सोच रखते हैं उन्हें #हानि होगी।
एक और बात है कि #निजीकरण में किस व्यक्ति को #जॉब पर रखना है व किस को नहीं रखना है या किस को किस स्तर पर रखना है यह #कांट्रेक्टर व उसके प्रबंधन पर #निर्भर करेगा। और सरकार जितनी #सैलरी कर्मचारियों को देती है वह उसका लगभग 1/3 या उससे #कम सैलरी कर्मियों को देगा। क्या ऐसी सैलेरी पर काम करने वाले लोग उनके #बच्चों, जो कि भारत का #भविष्य बनने वाले है, को सही ढंग से #पालन पोषण व #पढ़ा लिखा पायेंगे?

ऐसे में बहुत आवश्यकता है कि #निजीकरण को किन-किन क्षेत्रों में बढ़ाया जाए और किन में नहीं यह #गंभीरता से सोचने की जरूरत है।

एक महत्वपूर्ण बात यह है कि निजीकरण आखिरकार क्यों रहा है? इस बात को समझना होगा, #निजीकरण होने के पीछे यह सोच खासी काम करती है कि #सरकारी_लोग #काम_नहीं करते हैं और करते हैं तो अच्छी गुणवत्ता का काम नहीं करते है। इस सोच का सकारात्मकता से इलाज करना भी सरकारी लोगों के हाथ में ही है। अंधाधुंध निजीकरण की ओर जाने की वजाय आवश्यकता है की सरकारी #सिस्टम्स को #सही किया जाए और जो लोग काम नहीं करते हैं या खराब काम करते हैं या खराब काम करने या काम नहीं करने का माहौल बनाते है उनके प्रति #कड़ा_रुख अपनाया जाए। वास्तव में जो लोग काम नहीं कर रहे हैं या काम नहीं करने का माहौल बनाते हैं वे #भावी_पीढ़ी के लिए सरकारी जॉब के #रास्ते_बंद कर रहे हैं। अतः बहुत ही सख्ती से निपटने की जरूरत है।
33 वर्ष की सेवा या 60 वर्ष की उम्र पर #सेवानिवृत्ति का #फार्मूला #तुरंत लागू कर देना चाहिये क्योंकि ऊपर बैठे लोग जब काम नहीं करते है तो आॅर्गनाईजेशन को भारी नुकसान होता है।

रघुवीर प्रसाद मीना

Tribal Helping Hands Sanstha, Jaipur, Rajasthan.

rpmwu280
08.11.2019

Tribal Helping Hands Sanstha, Jaipur, Rajasthan. 

@Support to financially weaker Tribal Girls in their Education.
प्रताप नगर बालिका छात्रावास, जयपुर में आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी छात्राओं को प्रवेश दिलवाने हेतु आर्थिक सहायता देने के प्रमुख उद्देश्य से ट्राईबल हेल्पिंग हैंड नाम की एक संस्था बनाई गई हैं जोकि राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग में दिनांक 04.11.2019 से रजिस्टर्ड संस्था है।
आज दिनांक 2 दिसंबर 2019 तक संस्था 26 छात्राओं का प्रतापनगर बालिका छात्रावास में एडमिशन करवा चुकी है। ट्राईबल हेल्पिंग हैंड संस्था की ओर से आर्थिक सहयोग देने हेतु निम्नलिखित क्राइटेरिया है -
1 . यदि किसी बच्ची के पेरेंट्स नहीं है और आय का कोई भी स्रोत नहीं है और छात्रा पढ़ने में अव्वल है तो उन बच्चियों के लिए ग्रुप सम्पूर्ण फीस ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर सकती है।
2  एक लाख से कम आय वाले BPLपरिवार की बच्चियो को संस्था से 2500/- प्रतिमाह की आर्थिक सहायता।
3. रू 1 से 1.5 लाख के बीच सालाना आय वाले परिवार की बच्चियों को ₹1500/- प्रतिमाह की आर्थिक सहायता।
4. रू.1.5 से 2 लाख के बीच सालाना आय वाले परिवार की बच्चियों को रू. 1000/-प्रतिमाह की आर्थिक सहायता।
5 . ₹2 लाख से ज्यादा सालाना आय वाले परिवार की बच्चियों को संस्था की तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी।
संस्था की ओर से आपसे अनुरोध है कि -
1. यदि आपकी जानकारी में उक्त कैटेगरीज् में कोई छात्रा हो तो उसकी जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध करवायें।
https://docs.google.com/forms/d/1CZNyLCgQGf_UOk31P6ZLs-fha9U2e6KpcTytEcQxe4I/edit?usp=drivesdk
2. यदि आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी छात्राओं के अध्ययन में आप मदद करना चाहते हैं तो कृपया इस संस्था से जुड़े, इसके सदस्य बने एवं अपनी ओर से सदस्यता शूल्क व सालाना आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करें। बैंक अकाउंट की डिटेल्स :
Name : TRIBAL HELPING HANDS SANSTHA
A/C No. 38903030777
IFSC : SBIN0031477
3. आपकी जानकारी निम्न लिंक पर दें एवं श्री धर्म सिंह मीना मो. 8299651354 से सम्पर्क करें।
https://docs.google.com/forms/d/1CZNyLCgQGf_UOk31P6ZLs-fha9U2e6KpcTytEcQxe4I/edit?usp=drivesdk
4. जिन सक्षम लोगों या संस्थाओं को आप जानते हैं उनसे इस संस्था के लिए सहयोग राशि प्रदान करवाएं ताकि संस्था अधिक से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी छात्राओं के अध्ययन में मदद कर सकें।
5. यदि आपकी ओर से कोई सुझाव हो तो उससे अवश्य अवगत करवायें।

रघुवीर प्रसाद मीना

#DAP : जो जितने प्रदुषण में रहते है वे उतनी ही जल्दी परेशानी में पड़ते हैं।

rpmwu279
07.11.2019

#DAP : जो जितने प्रदुषण में रहते है वे उतनी ही जल्दी परेशानी में पड़ते हैं। 

यह सर्वविदित है कि जो व्यक्ति जितने प्रदूषण में रहेगा उसका स्वास्थ्य उतना ही खराब होने वाला है यह ना केवल जल, वायु व नॉइज पोलूशन के लिए सही है बल्कि धार्मिक अंधविश्वास की प्रदूषण (DAP) के लिए भी उतनी ही सही है। अतः जो भी लोग या समुदाय धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण में जितना ज्यादा डूबे रहेंगे उनकी सोच उतनी ही पीछे एवं प्रदूषित रहने वाली है। अतः धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण (DAP) से स्वयं को दूर रखें व दूसरों को भी दूर रहने की सलाह दी जाये।

व्यक्ति को कभी भी धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण (DAP) और नैतिकता को एक समझने की गलती नहीं करनी चाहिए। नैतिकता अलग चीज है और धार्मिक अंधविश्वास अलग।

व्यक्ति को नैतिक तो होना ही चाहिए। सबसे बड़ी नैतिकता यह है कि वह सही कार्य को करें जोकि अधिकतर लोगों के हित में हो और उस कार्य को अच्छी तरह संपादित करें, दूसरों के उत्थान के प्रति सोचे, पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाए, भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हो इत्यादि। इन चीजों का धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण से कोई लेना देना नहीं है, ये नैतिक चीजें हैं जो कि व्यक्ति में होनी ही चाहिए। धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण से दूर रहने से व्यक्ति की सोच सही व वृहद् होगी।

रघुवीर प्रसाद मीना

प्रकृति को नुकसान करने वाले या तो धूर्त है या स्वार्थी है।

rpmwu278
07.11.2019

प्रकृति को नुकसान करने वाले या तो धूर्त है या स्वार्थी है।

सर्वविदित है कि #श्वास(वायु) के बिना मनुष्य का एक दो मिनट भी जीवित रहना भी मुश्किल है। इसी प्रकार #पानी, #पृथ्वी, #सूर्य से मिलने वाला प्रकाश, जो कि एनर्जी का अल्टीमेट साॅर्स है व जिनकी वजह से समस्त वनस्पतिजगत व जीव जंतुओं का पोषण होता है और वनस्पति व जीव जंतुओं के बिना मनुष्य का अस्तित्व ही संभव नहीं है, का प्रत्येक मनुष्य के जीवन में #जीवनदायी अहम् रोल है।

व्यक्ति वायु जिसे हुए सांस के रूप में ग्रहण करता है निशुल्क मिल रही है और जिस पानी के बिना उसका काम नहीं चल सकता वह भी लगभग निशुल्क में मिल रहा है जिस पृथ्वी पर रह रहा है वह भी निशुल्क मिल रही है और सूरत से जो प्रकाश मिल रहा है वह भी फ्री में ही मिल रहा है।

वायु, जल, पृथ्वी, सूर्य का प्रकाश जैसी बड़ी बड़ी व जीवनदायी चीजें #फ्री मिलने के बावजूद वह इन चीजों को ही बेतरतीब तरीके से #नुकसान पहुंचाता जा रहा है। और कोई बिना परवाह किए हुए उन्हें उनका दुरुपयोग भी कर रहा है। ऐसे लोगों के बारे में हम क्या कहेंगे? क्या ये लोग वास्तव में धूर्त हैं? अथवा अपने स्वार्थ के वशीभूत जिन चीजों से उनका जीवन चल रहा है उनको ही नुकसान करते वक्त लम्बी सोच नहीं रख रहा है?

हम सभी को चाहिए कि स्वयं पर्यावरण को कम से कम नुकसान करें व दूसरों को भी बताएं कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना कितनी धूर्तता का काम है।

रघुवीर प्रसाद मीना

Tuesday, 5 November 2019

निर्माण कार्यों की धीमी गति से नुकसान।

rpmwu277
05.11.2019

निर्माण कार्यों की धीमी गति से नुकसान। 

कहते हैं कि भ्रष्टाचार विभिन्न समस्याओं की जड़ है और यह बात काफी हद तक सही है।  परंतु निर्माण कार्यों की धीमी गति से जितना नुकसान देश में होता है वह भ्रष्टाचार की तुलना में बहुत अधिक है। कार्यों के निर्माण की गति यदि सही नहीं है तो जो पैसा निर्माण करने के प्रोसेस में लॉक होता रहता है उसका उतने समय तक कोई लाभ नहीं होता है जितने समय तक कि कार्य संपन्न होकर उस असेट का उपयोग होना प्रारंभ नहीं हो जाये।
उदाहरण के तौर पर एक बहुत ही साधारण तरीके से समझने के लिए बताना चाहूंगा कि यदि पानी की सप्लाई के एक कार्य में ट्यूबेल लगाना, टंकी बनाना व पाइप लाइन लगाना सम्मिलित है और यदि इनमें से कोई भी कार्य समय पर संपन्न नहीं हो तो पानी की सप्लाई नहीं हो सकती है। यदि पाइपलाइन जैसा छोटा कार्य समय पर पूरा नहीं हो और टंकी बनाने में भारी पैसा खर्च कर दिया जाए तो उस खर्च किए हुए पैसे का क्या लाभ क्योंकि बिना पाईपलाईन के पानी की सप्लाई नहीं की जा सकती है।

इसी प्रकार यदि किसी पानी की परियोजना मैं पूरी पाइपलाइन बिछा दी गई हो, टंकियां बना दी गई हो परंतु जहां से पानी की सप्लाई होनी है वहां से सप्लाई प्रारंभ नहीं हो तो इतने भारी भरकम पैसे को पाइपलाइन व टंकी बनाने में खर्च करने का क्या लाभ?

ऐसे ही कहीं पर डैम के माध्यम से सिंचाई परियोजना बनानी हो और डैम बनाने में बहुत धन खर्च कर दिया जाए और नहर नहीं बनाई जाए, तो डैम में लगे हुए पैसे का क्या लाभ?

इस प्रकार के अनेकों उदाहरण हमारे जीवन में देखने को मिल सकते हैं। अतः आवश्यकता है कि जो भी कार्य करने हैं उनकी गति को तेज किया जाए ताकि जो पैसा उन पर खर्च किया जा रहा है उसका लाभ देश और जनता को समय पर मिल सके।

यदि कार्यों में विलंब होता है तो उसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जानी चाहिए और प्रयत्न करने चाहिए कि उस प्रकार की देरी की पुनरावृत्ति दूसरे स्थानों पर नहीं हो।

रघुवीर प्रसाद मीना

Sunday, 3 November 2019

सरपंच का चुनाव

rpmwu276
03.11.2019

सरपंच का चुनाव

राजस्थान में कुछ ही दिन बाद सरपंच के चुनाव होने वाले हैं। आज के जमाने में सरपंच का रोल सिस्टम में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। सरपंच के माध्यम से केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं विभिन्न एनजीओ बहुत सारे कार्य ग्राम सभा से करवाते हैं। परंतु यह सामान्यतः सुना जाता है और देखा भी है कि सरपंच किए जाने वाले कार्यों को सही ढंग से निष्पादित नहीं करवाते हैं और उनकी गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की होती है। और बहुत सारे कार्य ऐसे होते हैं जो कि नितांत आवश्यक होने के बावजूद भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

जनता को चाहिए की सरपंच चुनते समय बहुत ही योग्य, ईमानदार, ऊर्जावान व कर्मठ व्यक्ति का चुनाव करें।
यदि जनता ईमानदार होगी तो सरपंच भी ईमानदार होगा। इस भावना को ध्यान में रखते हुए जनता को चाहिए कि चुनाव के दौरान सरपंच से किसी भी प्रकार का अनावश्यक खर्चा इत्यादि नहीं करवाएं। और यदि आवश्यकता हो तो उसके लिए स्वयं कुछ खर्च कर दें। ताकि आने वाले 5 सालों में वह पूर्ण निष्ठा के साथ पंचायत के माध्यम से गांव की सेवा करेगा।

कृपया आप सभी इस विषय में अपने अपने मत से अवगत करवाएं।

रघुवीर प्रसाद मीना

Wednesday, 23 October 2019

ज्ञानइन्द्रियों की क्षमता की सीमा होने के कारण मनुष्य सही और गलत में अन्तर करने में गलती कर सकता है।

rpmwu274
23.10.2019

ज्ञानइन्द्रियों की क्षमता की सीमा होने के कारण मनुष्य सही और गलत में अन्तर करने में गलती कर सकता है। 

एक दिन एयरपोर्ट पर देखा कि एक हवाई जहाज पहली धीरे धीरे चला, फिर उसने उड़ान भरी और वह आसमान में ऊपर दूर चला गया। जब हवाई जहाज रोड पर चल रहा था तो अच्छी तरह से उस पर जो कुछ लिखा था वह भी दिखाई दे रहा था, जैसे जैसे हवाई जहाज दूर जाता गया वैसे-वैसे उसकी साइज छोटी होती दिखाइए देने लगी। एक स्थिति ऐसी आ गई कि वह एक बड़े पक्षी के जैसा लगने लगा, फिर लगा कि एक छोटी सी चिड़िया उड़ रही है और थोड़ी देर बाद तो वह चिड़िया भी दिखना बंद हो गई और हवाई जहाज देखते देखते आंखों से ओझल हो गया।

यही बात उन सभी चीजों के लिए भी सही है जो वास्तव में अस्तित्व है परंतु हमारी आंखों की देखने की क्षमता की सीमा होने के कारण हम उन्हें देख नहीं पाते, जैसे दिल्ली शहर है परंतु मुंबई में बैठा हुआ व्यक्ति वहां से उसे देख नहीं सकता है। इसी प्रकार अति शूक्ष्म वायरस व बैक्टीरिया ईर्दगिर्द बहुत सारे होने के बावजूद बिना माईक्रोस्पोक की सहायता से हम आंखों से नहीं देख सकते है।

ऐसे ही सुनने के लिए कानों की क्षमता पर भी निर्भर करता है। हमें आसपास की चीजें सुनाई देती है परंतु दूर की चीजें सुनाई नहीं देती। आसपास मोबाइल इत्यादि की विभिन्न प्रकार की तरंगे विधमान होने के बावजूद भी बिना उपकरणों के ना तो हम उन्हें देख पाते हैं ना ही सुन पाते हैं जबकि वे वास्तव में विधमान होती है।
इसी प्रकार हमारे मस्तिष्क की भी एक सीमा है जिसके कारण कुछ चीजों को हम समझ व सोच पाते हैं और अन्य को नहीं।

इसका मतलब यह हुआ कि हमारी ज्ञानेंद्रियों की क्षमता की सीमा होती है जिसके कारण चीजें होते हुए भी ऐसा लगता है कि वे नहीं है और व्यक्ति वास्तव में गलत निर्णय ले सकता है। अत: चीजों के बारे में अपना ओपिनियन बनाने से पूर्व बहुत भली भांति सोचने विचारने की आवश्यकता है।

रघुवीर प्रसाद मीना

Friday, 11 October 2019

Concept of Cosmic Soup

rpmwu271
10.10.2019

#A_concept_of_cosmic_soup : same for all

हम सभी एक चीज के बिना नहीं रह सकते वह है #सांस। प्रकृति में सभी मनुष्य व अधिकतर जीव जंतु सांस तो लेते ही हैं। हर जीव प्रकृति में उपलब्ध वायु, जिसे में आगे काॅस्मिक सूप की संज्ञा दूंगा, को ही सांस के रूप में  ग्रहण करता है। कॉस्मिक सूप में वातावरण में उपलब्ध हवा के साथ एक दूसरे मनुष्य व जीव जंतु, पशु पक्षी के द्वारा छोड़ी गई सांसों की वायु एवं यदि आसपास में खुशबूदार फूल है तो उनसे सुगंध और यदि कोई चीज सड़ रही है व खराब हो रही है तो उनमें पल रहे बैक्टीरिया की वजह से दुर्गंध उपस्थित रहती है।
कोई व्यक्ति अपने आपको जाति, धर्म, धनदौलत, रंग के आधार पर भले कुछ भी समझे परंतु वह सांस लेते समय वातावरण में उपलब्ध उसी काॅस्मिक सूप को ग्रहण करता है जिसे दूसरे मनुष्य, जीव जंतु, पशु पक्षी ग्रहण करते हैं। अत: किसी को अपने आप को बहुत ऊंचा व दूसरों को नीचा समझना केवल उसके ज्ञान की कमी का द्योतक है ।
ऊंच-नीच की बात को त्याग कर आवश्यकता है कि कॉस्मिक सूप की क्वालिटी को बेहतर बनाया जाए और इसे बेहतर बनाने के लिए व्यक्ति को स्वयं को बीमारी मुक्त रहना होगा और आसपास में रहने वाले दूसरें मनुष्य, जीव जंतु, पशु पक्षियों भी जितना संभव हो सके बीमारी मुक्त हो तो बेहतर है। इसी प्रकार काॅस्मिक सूप में दुर्गंध वाले बैक्टीरिया कम से कम हो तो ऐसी स्थिति हर व्यक्ति के लिए फायदेमंद है। अत: काॅस्मिक सूप की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना होगा ताकि उसमें कम से कम मात्रा में बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया उपस्थित रहें।
यह तो हुई केवल फिजिकल हेल्थ की बात। अब यदि मेंटल हेल्थ की बात करें तो उसमें भी कॉस्मिक सूप का फार्मूला लगता है। यदि हम खराब लोगों के साथ रहेंगे तो हमारे मस्तिष्क में खराब विचार प्रवेश करेंगे और यदि हम अच्छे लोगों के साथ रहोगे तो हमारे मस्तिष्क में अच्छे विचार आयेंगे। संगत में रहने वाले लोगों से हमारी विचारधारा प्रभावित होती है। अत: हमें अच्छे लोगों की ही संगत करनी चाहिए।
रघुवीर प्रसाद मीना

Thursday, 10 October 2019

Dr. Baba Sahab Bhimrao Ambedkar after accepting Buddhism

rpmwu270
09.10.2019

Dr. Baba Sahab Bhimrao Ambedkar after accepting Buddhism

After leaving the Hindu religion and accepting Buddhism on 14th October 1956, Babasaheb Dr. B R Ambedkar, on the morning of 15th October, 1956, made an explanatory, spirited, inspirational, and historic speech, which is given below in its entirety.
1. All Buddhists and guests:
Thoughtful people perhaps may find it difficult to accept the order [literally place: stan] of the Buddhist conversion ceremony taken and given on this spot yesterday and this morning. In their opinion, and in mine also, yesterday's program should have been today, and today's yesterday. It is necessary to inquire: why have we taken this work on ourselves? What is the necessity? What will come from it? Only if we gain understanding will the foundation of our work be strong. We should have gained this understanding before the act itself. But some things simply happen spontaneously. This ceremony, it is true, has happened as we desired. Therefore changing the day doesn't really spoil anything.
2. Why was Nagpur chosen?
Many people ask me why Nagpur was decided upon for this work. Why didn't the conversion take place in some other city? Some people say that because the great batallion of the R.S.S. was here in Nagpur, we took the meeting to this city in order to lay them flat. This is completely untrue. This program was not brought here to Nagpur because of that. Our work is so great that even one minute in a lifetime cannot be wasted. I don't have enough time to make an ill omen for others by scratching my nose!
3. The Nag People's "Nag"-pur :
The reason for choosing this city is different. Those who read Buddhist history will come to know that in India, if anyone spread Buddhism, it was the Nag people. The Nag people were fearful enemies of the Aryans. A Fierce and fighting war went on between the Aryans and non-Aryans. Examples of the harassment of the Nags by the Aryan people are found in the Puranas. Agasti Muni helped only one Nag man to escape from that. We spring from that man. Those Nag people who endured so much suffering wanted some great man to raise them up. They met that great man in Gautam Buddha. The Nag people spread the teaching of Buagwan Buddha all over India. Thus we are like Nag people.It seems that the Nag people lived chiefly in Nagpur and the surrounding country. So they call this city Nagpur, meaning city of Nags. About 27 miles from here the Nag Nadi river flows. Of course the name of the river comes from the people living here. In the middle of the Nag habitation runs the Nag Nadi. This is the main reason for choosing this place. Nagpur was chosen because of this. In this matter, there is no question of a lie to provoke someone. This is not such a mental twist. The reason of the R.S.S. did not even come into my mind, and no one should take that explanation as true.
4. The opponents' useless cry :
Perhaps one could oppose [this choice] for other reasons. I have not chosen this place just out of opposition, I tell you. This work that I began was criticized by various people and newspapers. The criticism of some people is hard. In their opinion, I was leading my poor helpless Untouchable people astray. They say, "Today those who are Untouchables will remain Untouchables, and those rights gained for the Untouchables will be destroyed," and some people among us are bewildered. To the unlearned people among us, they say, "Go by the traditional path" [pagdandi (Hindi), "footpath," suggests that the Mahars should use an inferior path]. On some of the old and young among us, they may be influential. If doubt has been created in the minds of people because of this, it is our duty to remove that doubt; and to turn back that doubt is to strengthen the foundation of our movement.
5. The propaganda at that time in Kesari :
Earlier we people had had a movement against eating meat. The touchables thought a bolt of lightning had hit them. They should drink living buffalo's milk; but, when that buffalo died, we should carry that dead cow on our shoulders. Wasn't this a strange practice? We tell them, if your old woman died, then why not give her to us? If you ought to give us your dead cow, then you ought to give us your old woman also, shouldn't you? At that time, some man wrote in Kesari that in certain villages every year fifty cattle die, so that five hundred rupees can be earned from their hide, horns, hooves, meat, bones, and tail. Leaving aside the matter of meat, these people will be deprived of all that profit, so the letter appeared in Kesari. Really speaking, what was the necessity of giving an answer to his propaganda? But our people used to feel that if our lord [Babasaheb] does not give an answer to this thing, then what does the lord do at all?
6. The profits of dead animals' hide, horns, hooves :
Once I went to a meeting at Sangamner. An arrangement for eating in the evening after the meeting had been made. At that time a note was sent me by a Kesari reporter, and he asked me, "Say, you tell your people not to remove dead cattle [from the village]! Look at their poverty. No sari and blouse for their wives, no food for them, no fields for them. When their circumstances are so difficult, why do you say, throw away the 500-rupee profit every year from hide, hoof, and meat? Is this not a loss for your people?"
7. "You remove the dead cattle and take the profit!" :
I said: We will answer you. Shall I answer here on the veranda, or in a meeting? It is good if this critical question comes before people. I asked the gentleman, "Is this all you have to say, or is there more?" The gentleman said, "Whatever I have asked you, answer that much." I asked that man, "How many children and dependents do you have"? He said, "I have five sons and my brother has five or six children children also." I said, "Then your family is large. You and your relations should certainly remove the dead cattle from the village and get that 500-rupee profit. Besides that, every year I myself will give you 500 rupees on top of that. Whatever will become of my people, whether they will get food and clothing or not, this is my affair and I will look after it. But are you putting aside such a successful thing? Why do you not take it on? If we do the work and get the profit, won't there be a profit if you do it? Why don't you remove the dead cattle?"
8. "Become Mahars and get reserved seats!" :
Yesterday a Brahmin boy came to me and asked, "In Parliament and the Assemblies, your people have been given reserved places. Why are you giving those up?" I said to him, "You become a Mahar and fill that place in Parliament and the Assemblies. If there is a service vacant, then that place fills in no time. How many applications from Brahmins and others come for that place! As places in service are filled in that way, why don't you Brahmin people, as Mahars, fill those reserved seats?"
9. Honor is dear, profit is not dear :
If we have suffered a loss, why do you weep? This is my question to them.Truly it means honor is dear to mankind; profit is not dear. A woman of good qualities and good behavior knows that there is profit in prostitution. There is a locality of prostitutes in our Bombay. When those women get up at eight in the morning, they order breakfast from a nearby hotel and say (Dr. Ambedkar at this time, giving an imitiation in a different voice, said): "Suleman, you bring a pound of bread and a plate of  minced meat." That Suleman brings it. Besides, he brings tea, bread, cake, and other things. But my depressed-class sisters do not even get ordinary chutney-bhakri. However, they live with dignity. They live piously.
10. Leave aside childishness; be mature :
We are fighting for honor. We are getting ready to lead mankind to perfection. For this, we are ready to do any sacrifice necessary. These newspaper people (turning toward them) have pestered me for the last forty years.How much criticism have they given me, even up to this day! I say to them, however: Think! Today, leave aside immature speech; use mature speech.
11. We will certainly get our rights again :
If we accept Buddhism, even then I will get political rights. I am absolutely sure of this (Cries of "Dr. Babasaheb Ambedkar" and loud clapping). I cannot say what will happen on my death. Much important work must be done for this movement. What will happen because we have accepted Buddhism? If difficulties come, then how can they be removed? What strategy, what preparations should be made? --To all this I have given much thought. My bag of tricks is full of all kinds of things. How it got to be full, I know very well. I myself got those rights for my people. The one who got those rights in the first place will be able to get them again. I myself am the giver of those rights and concessions, and I will get those concessions again, I am sure. At least for the present, you should continue to have faith in me. I will prove that there is no truth in the opposing propaganda.
12. Delivered from hell :
I am surprised at only one thing. Much discussion has been going on everywhere. But not even one man has asked me, "Why did you accept Buddhism?" Putting aside all other religions, why was this religion accepted? In any movement to change religion, this is the main question. When one makes a change of religion, one has to test: which religion [should we take]? Why should we take it? The movement to leave the Hindu religion was taken in hand by us in 1955, when a resolution was made in Yeola. "Even though I was born in the Hindu religion, I will not die in the Hindu religion" --this oath I made earlier; yesterday I proved it true. I am happy; I am ecstatic! I have left hell --this is how I feel. I do not want any blind followers. Those who come into the Buddhist religion should come with understanding; they should consciously accept that religion.
13. Karl Marx's sect and we :
Religion is a very necessary thing for the progress of mankind. I know that a sect has appeared because of the writings of Karl Marx. According to their creed, religion means nothing at all. Religion is not important to them. They get a breakfast in the morning of bread, cream, butter, chicken legs, etc.; they get undisturbed sleep; they get to see movies; and that's all there is. This is their philosophy. I am not of that opinion. My father was poor, and therefore we did not get comforts of that kind. No one has ever lived a life as hard as mine! How hard a man's life can be without happiness and comforts, that I know. I agree that an economic elevation movement is necessary. I am not against that movement. Man must progress economically.
14. Buffalo, bull, and man :
But I note an important difference in this matter. There is a difference between buffalo, bull, and man. Buffalo and bull must have fodder daily. Man also must have food. But between the two the difference is this: the buffalo and bull have no mind; man has, along with his body, a mind. Both have to be cared for. The mind should be developed. The mind should become cultured, and that culture has to be developed. I want no sort of relationships with people from a country where it is said that there is no connection between man and his cultured mind except for his body. I do not need any such relationship. Just as a man's body should be healthy, the mind also should be cultured.
15. The origin of energy [utsah] is a cultured mind :
Why is there illness in man's body or mind? The reasons are, either there is bodily pain, or there is no energy in the mind. If there is no energy in the mind, then there will be no progress! Why is there no energy there? The first reason is this: man is kept down in such a fashion that he does not get an opportunity to come up, or he has no hope of climbing. At that time, can he be ambitious? He is a diseased person. A man who gets the fruit of his own work will be energetic. Otherwise, in school, if the teacher begins to say, "Hey, who is this? Is this a Mahar? And will this wretched Mahar pass with a first class? Why does he want first class? Stay in your fourth class! To get into first class is Brahmins' work!" --in these circumstances, how can that child be ambitious? What will be his progress? The place of creation of energy is the mind. The person whose body and mind are healthy, who is courageous, who feels that he will overcome all circumstances, in that kind of person energy will be created, and that kind of person alone excels. In the Hindu religion, such an extraordinary philosophy is found in the writings that one can't get any sense of possible achievement at all. If a man is left for a thousand years in poor circumstances, discarded, made hopeless, then at the most they will have no more ambition than to fill their stomachs with a minor job. What else can happen? There must be a big clerk to secure the protection of these little clerks.
16. I put on a langoti and got my education :
Man's spirit is created in the mind. You know the owner of the mill. He appoints a manager over the mill, and through the manager the work in the mill gets done. These mill owners have a few bad habits. The culture of their minds has not been developed. We had to think actively with our minds, so we started a movement. At that time education was started. I put on a langoti [the scantiest possible Indian garment] and began my education. In school I did not even get drinking water. How many days dragged by without water! Also in Bombay, even at Elphinstone College, conditions were the same. If the atmosphere is like this, how will different conditions be created? Only clerks will be created.
17. Hindu, Mussalman, and we :
When I was on the Executive Council at Delhi, Lord Linlithgow was Viceroy. I told him, "You spend the normal budget, and in addition you pay three lakhs of rupees for Aligarh University for education for the Moslems." Then Linlithgow said, "Write out a memo about that and bring it in." Accordingly, I wrote a memorandum. That memorandum is still with me. European people were very sympathetic. They accepted what I said. But the hitch was that they didn't know what to spend the money on. They thought, our girls are not educated: education should be given to them, their boarding should be arranged, and the money should be spent on that. But if our girls were to be educated and taught to cook different foods, where at home was the material to make those same dishes? What was the end result of their education? The government spent the proper amounts on other things, but the amount for education was not spent.
18. Men sitting on the pinnacle of the palace :
So I went one day to Linlithgow and said, concerning the expense of education, "If you will not get angry, I want to ask a question. I am equal to fifty [high school] graduates, am I not?" He had to agree to that. Then I asked, "What is the reason?" He said, "I don't know the reason." I said, "My learning is so great that I could sit on the pinnacle of the palace. I want such men. Because-- from the top, one can survey everything. If our people are to be protected, then such sharp-eyed, able men should be created. What can a mere clerk do?" Immediately my words convinced Linlithgow, and that year sixteen students were sent to England for higher education. If those sixteen, some came out raw and some mature, just as some water jugs are half-baked and some are finished... leave aside the consequences. Later Rajagopalacarya cancelled this plan for higher education.
19. A thousand years of hopeless conditions :
In this country, the situation is such that we can be kept in a hopeless state for a thousand years. As long as such conditions prevail, it is not possible to begin to produce ambition to progress. We have not been able to do anything about it by staying in the Hindu religion. The Chaturvarna is found in Manusmriti. The hierarchy of the Chaturvarna is very dangerous for the progress of mankind. It is written in the Manusmriti that Shudras should do only menial services. Why should they have education? The Brahmin should get education, the Kshatriya should take up arms, the Vaishya should do business, the Shudra should serve-- who can disrupt this precise arrangement? There is profit in it for the people of the Brahmin, Kshatriya, and Vaishya castes. What of the Shudra? Can any ambition develop in the lower castes? The Chaturvarna system was not created haphazardly. It is not just a popular custom. It is religion.
20. Chaturvarna, Gandhi, and bad religion :
There is no equality in the Hindu religion. One time when I went to see Gandhi, he said, "I respect Chaturvarna." I said, "Mahatmas like you respect the Chaturvarna, but just what is this Chaturvarna? (Dr. Ambedkar stretched out his hand horizontally, and then turned it over, so the four fingers were in vertical order.) Is this Chaturvarna up or down? Who created the Chaturvarna, and who will end it?" Gandhi did not answer the question. And what could he say? Those people who destroyed us will also be destroyed because of this religion. I do not accuse this Hindu religion without reason. Because of the Hindu religion, no one can progress. That religion is only a destructive religion.
21. If we were allowed to use arms... :
Why did our country go under the domination of another? In Europe, there were wars until 1945. Whenever a soldier was killed, a recruit took his place. No one said, "We have won the war" [before it was won]. In our country, everything is different. If Kshatriyas are killed, we are doomed. If we had been allowed to bear arms, this country would not have gone into slavery. No one would have been able to conquer this country.
22. Progress will come only through the Buddhist religion :
Remaining in the Hindu religion will bring no kind of progress to anyone. For some, the hierarchy of the Hindu religion brings profits; this is true for the superior classes and castes. But what of the others? If a Brahmin woman delivers a child, from then on her vision is on any high court judge's place which might fall vacant. If one of our sweeper women is brought to bed, her vision turns toward the place of a sweeper. Such strange arrangements the Hindu religious class system has made. What improvements can come from this system? Progress can come only in the Buddhist religion.
23. Buddha's message on equality :
In the Buddhist religion, 75% of the Bhikkhus were Brahmin; 25% were Shudra and others. But Bhagvan said, "O Bhikkhus, you have come from different countries and castes. Rivers flow separately in their own countries, but do not remain distinct when they meet in the sea. They become one and the same. The Buddhist brotherhood of monks is like the sea. In this Sangha all are equal. It is impossible to know Ganga water from Mahandi water after both have merged in the sea. In that way, after coming into the Buddhist Sangha, your caste goes, and all people are equal. Only one great man spoke of equality, and that great man is Bhagvan Buddha.
24. Mine is a great responsibility :
Some people say, "Why did you take so much time to get converted? What have you been doing all these days?" This question is important. The task of teaching religious understanding is not easy. It is not the work of one man. An understanding of the task will come to any man who thinks about religion. No man in the world has as much responsibility as I. If I get a long enough life, I will finish my appointed task. (Cries of "Long live Dr. Babasaheb!")
25. As Mahar Buddhists, don't defame us :
"If the Mahars become Buddhists, then what will happen?" Some people will speak this way. They should not, I tell them. It will bring calamity upon them. The superior and wealthy class will not feel the necessity of religion. Among them, those having offices have a bungalow to live in, servants to do all the work; they have money and wealth and respect. Men of that sort have no reason to give thought to religion, or to be anxious about it.
26. Religion is necessary for the poor :
For the poor, religion is a necessity. Religion is necessary for people in distress. The poor man lives on hope. 'Hope!' [in English]. The source of life is hope. If this hope is destroyed, then how will life go on? Religion makes one hopeful, and to those in pain, to the poor, it gives a message: "Don't be afraid; life will be hopeful, it will be." So poor and distressed mankind clings to religion.
27. What does the history of the Christian religion tell? :
At the time the Christian religion entered Europe, the condition of Rome and the neighboring countries was one of utter distress. People didn't get enough to eat. A simple dish of rice and pulao was distributed to poor people [to keep them alive]. At that time, who became the followers of Christ? Poor, miserable people only. In Europe, all poor and inferior people became Christians. This Christian religion is for beggars, Gibbon has written. How this Christian religion became the religion of all Europe, Gibbon is not alive today to tell us. If he were alive today, he would be required to answer that question.
28. The world respects only the Buddha :
Some people will say, "This Buddhist religion is a religion for Mahars and Mangs." Brahmins used to say, "Hey, you!" [Bho Gautam] to Bhagvan. Brahmins thus spoke slightingly of the Buddha. But if they take their images to a foreign country to sell them, they will find not many images of Ram, Krishna, Shankar will be sold. But if they take images of the Buddha, not a single image would be left. (Loud clapping.) There has been enough talk by the Brahmins about India. They should show their worth outside! Only one name is proclaimed throughout the world, and that name is "Buddha." How can the Buddhist religion be stopped from spreading?
29. Our way is the way of the Buddha :
We will go by our path; others should go by their path. We have found a new way. This is a day of hope. This is a way of success, of prosperity. This way is not something new. This path was not brought here from somewhere else. This path is from here, it is purely Indian. The Buddhist religion has been in India for two thousand years. Truly speaking, we regret that we did not become Buddhists before this. The principles spoken by Bhagvan Buddha are immortal. But the Buddha did not make a claim for this, however. There is an opportunity of making changes according to the times. Such open-mindedness is not found in any other religion.
30. Milinda and Nagasena :
The chief reason for the destruction of Buddhism is the Moslem invasion. The Moslems in their onslaught broke and destroyed images. They at first encroached on the Buddhist religion in this way. Fearing the invasion, the Buddhist Bhikkhus disappeared. Some went to Tibet, some went to China, some went wherever they could go. For the protection of religion, laymen are required. In the Northwest Frontier state there was a Greek Raja. His name was Milinda. This king used to hold discussions regularly. Great delight was taken in these discussions. He used to say to the Hindus, whoever is an expert at debate should come to these forums. Many were at a loss for an answer [when they participated]. One time he thought he should have a discussion with Buddhist people; and he said, any Buddhist expert at debate should be brought to him. Therefore Buddhist people asked Nagasena to go: "You should take up the cause of the Buddhists." Nagasena was learned. He was a Brahmin. The discussion that took place between Nagasena and Milinda is famous throughout the world as a book. That book's name is Milinda Punha. Milinda asked this question: "Why does religion languish?" Nagasena gave three reasons in his answer.
31. Three reasons for religious decline :
(1) The first reason is that some religion is immature. In that religion, the basic principles have no depth. That makes for a temporal religion, and the religion will hold fast only if it suits the times.
(2) The second reason is that there may be no learned men to spread the religion. If there are none, the religion languishes. Learned men should preach religious wisdom. If the propagandists of a religion are not ready to hold discussion with opponents, the religion will die.
(3) The third reason is this: [if] religion and religious philosophy are only for the learned [, the religion will not survive]. For common ordinary people, there are temples and shrines. They go there and worship supernatural power. [If this is the case, the religion languishes.]
32. The only generous religion :
We should remember these reasons as we take the conversion to Buddhism. No one can say that Buddhist principles are temporal. Even today, two thousand five hundred hears afterwards, all the world respects the principles of Buddhism. In America there are two thousand Buddhist institutions. In England, at an expense of 300,000 rupees a Buddhist temple has been build. Even in Germany there are three or four thousand Buddhist institutions. Buddhist principles are immortal. Nevertheless the buddha did not make the claim that this religion is from God. The Buddha said, "My father was a common man, my mother was a common woman. If you want a religion, then you should take this religion. If this religion suits your mind, then accept it." Such generosity is not found in any other religion.
33. The work of Buddhism is to lessen the suffering of the poor :
What is the original foundation of Buddhism? Other religions and the Buddhist religion are very different. In other religions, change will not occur, because those religioins tell of a relationship between man and God. Other religions say that god created the world. God created the sky, wind, moon, everything. God did not leave anything left over for us to do. So we should worship God. According to the Christian religion, there is, after death, a Day of Judgment, and all depends on that judgment. There is no place for God and soul in the Buddhist religion. Bhagvan Buddha said there is suffering everywhere in the world. Ninety percent of mankind is distressed by sorrow. Suffering mankind should be freed from sorrow-- this is the basic work of Buddhism. What did Karl Marx say that was different from the buddha's sayings? [However,] what Bhagvan said, he did not say via a crazy, crooked path.
34. My brothers' work :
Brothers, what I have had to say, I have said. This religion is fully formed in every way. There is no stain on it anywhere. The principles of Hinduism are so peculiarly arranged that it is impossible to create happiness from them. From thousands of years ago until just the other day, not even one man from our society could be a graduate or a learned man. I do not hesitate to tell you that in my school was a sweeper woman. She was Marathi. She would not touch me. My mother used to tell me, "Call a grown-up man 'Mama'." I would call the Postman, "Mama." (Laughter.) In childhood, in school, once I was thirsty. I told the master. The master, for my protection, called a chaprasi and told him to take me to the tap. We went to the tap. The chaprasi then started the tap and I drank water. Usually all during the week at school I did not get to drink water. Later I was given some service as a District Judge. But I did not get stuck with that sort of binding job. Who will do the work of my brothers? This was the problem before me, so I did not get stuck in that bondage.
35. The burden on your head :
Nothing is impossible for me as an individual in this country. The burden [a word meaning a graduated series of pots carried on the head] on your head-- the burden of Vaishya, Kshatriya, Brahmin-- how that burden will be tumbled down is the true question. It is my duty to give you in all ways knowledge of this religion. By writing a book, I will remove all doubts and suspicions and will try to lead you to a stage of full knowledge. Today at least you should place faith in me.
36. Regenerate yourself and the world :
Your responsibility, however, is great. Your actions should be such that other people will honor and respect you. Do not believe that this religion means we have got stuck with an albatross [a word meaning the burden of a corpse] around our neck. The Indian earth today is of no account, as far as Buddhism is concerned. We should be determined to observe the Buddhist religion in the best way. It should not happen that the Mahar people would bring Buddhism to a low stage. We should make a firm decision. If we accomplish this, then we save ourselves, we save our country-- and not only that, but the world also. Why? Because the Buddhist religion will be the savior of the world. As long as the world does not achieve justice, there will be no peace in the world.
37. Make a decision to give a twentieth part of your earnings :
This new way is one of responsibility. We have made some resolutions, have expressed some desires. The young should remember this. They should not become only petty officers for the sake of their stomach. We should make this decision: "I will give at least one-twentieth of my earnings to this work." I want to take all of you with me. In the first instance, the Tathagat gave initiation to some individuals, and gave them this advice: "Spread this religion." In that way, Yesha and his forty friends were converted to Buddhism. Yesha was from a wealthy family. Bhagvan said to him, "What is this religion like? It is [in Pali:] 'for the welfare of many people, for the friendship of many people, for compassion for the world; dhamma is welfare in the beginning, welfare in the middle, conducive to welfare in the end'." In the conditions of that age, in that way, the Tathagat made ready the way for the spreading of his religion. Now we also must make ready the way [a word meaning mechanism]. After this function, each one should give initiation to each one. Every Buddhist man has the authority to give initiation, this I proclaim. (Applause. In this way Dr. Babasaheb Ambedkar finished his two-hour speech.)

Thursday, 3 October 2019

सरकारी Vs प्राईवेट

rpmwu269
03.10.2019

सरकारी Vs प्राईवेट 

#सरकारी_उपक्रम
1. छोटे कर्मचारियों को अच्छी सैलेरी व जाँब गारंटी।
2. ग्राहकों को रीजनेबल (उचित) दर पर सेवा व उत्पाद की आपूर्ति। परन्तु कुछ सेवाएं सही से मुहैया नहीं कराई जाती है।
#प्राईवेट_उपक्रम
1. कम से कम सैलेरी देने की कोशिश, यहां तक कि अधिकांश लोग न्यूनतम मजदूरी देने में भी विभिन्न तरीकों से चोरी करने की सोचते है।
2. बिना उपभोक्ता की परवाह किये, सेवा व उत्पादों को महंगी से महंगी दरो पर बेचा जाता है। ब्रांड के नाम पर लूट। परन्तु अधिकांश सेवाओं की गुणवत्ता बेहतर होती है।
देश के नागरिकों के लिए सरकार एक कल्याणकारी संस्था है। सामान्य नागरिकों के हितों की रक्षा को प्रमुखता से प्राथमिकता देनी चाहिए।
सरकारी सिस्टम में जो खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिए जरूर प्रयास करना चाहिये। यदि कुछ लोगों को खराब लगे तो लगने दो, अधिकांश जनता का तो हित सदेगा। परन्तु सरकारी सिस्टम सुधर नहीं सकते है की भावना से प्राईवेटाइजेशन को अंधाधुंध नहीं बढ़ाना चाहिए।

रघुवीर प्रसाद मीना

Wednesday, 25 September 2019

धर्म व मूर्तिपूजा - मनुष्य के मष्तिष्क के नियंत्रण का टूल।

rpmwu267
24.09.2019

ताकतवर जानवरों पर नियंत्रण करने के लिए उनके विभिन्न नाजुक अंगों को छति पहुंचाई जाती है उदाहरणार्थ बैल को पहले बादी किया जाता है फिर नाक में नाथ डाली जाती है और फिर सम्पूर्ण जीवनभर उसे उसकी नाथ के माध्यम से छोटा बच्चा ही नियंत्रित कर लेता है। इसी प्रकार हाथी जैसे विशालकाय जानवर को धातु के अंकुश से उसके सिर या कान या सूंड में चोट पहुंचाकर नियंत्रित किया जाता है। घोड़े व ऊंट को भी उनके नाजुग अंगों को दर्द पहुंचाकर ही नियंत्रित किया जाता है।

मनुष्य को नियंत्रित करने के लिए उसके मष्तिष्क में धर्म के माध्यम से भगवान व भाग्य का डर बिठाया गया है। ऐसी धार्मिक व्यवस्था से मुठ्ठी भर लोगों को लाभ है जबकि अधिकांश को नुकसान व सामाजिक तौर पर उन्हें नीचा दिखाने और डिमोर्लाइज किये रखने का साधन है।

आपके क्या विचार हैं, कृपया साझा करें।

रघुवीर प्रसाद मीना

Tuesday, 24 September 2019

धार्मिक_अंधविश्वास_के_प्रदूषण पर जोरदार तर्कपूर्ण प्रश्न।

rpmwu266
23.09.2019

#DAP  धार्मिक_अंधविश्वास_के_प्रदूषण पर जोरदार तर्कपूर्ण प्रश्न। 

#धार्मिक_अंधविश्वास_के_प्रदूषण (DAP) व #भगवान के #अस्तित्व पर पर कई जोरदार #तर्कपूर्ण #प्रश्न।  पिछले दिनों में मैं दो बार हम्पी गया और वहां जाने के बाद लगा कि #भगवान वास्तव में #नहीं है। यह केवल दूसरे लोगों के मष्तिष्क को आसानी से नियंत्रित करने के लिये  #परिकल्पना है। अन्यथा वहां के राजाओं ने भगवान का जितना #महिमामंडन किया था वह शायद ही कहीं और किया गया हो, उसके बावजूद भी मुसलमान नवाबों व शासकों ने वहां पर भगवान की लगभग हर #मूर्ति को #खंडित कर दिया और पूरे #साम्राज्य को #लूट लिया तथा भारी #जानमाल का #नुकसान किया गया एवं शक्तिशाली हिन्दू साम्राज्य का अंत हो गया। इसी प्रकार की घटनाएं #सोमनाथ मंदिर व अनेकों अन्य स्थानों पर घटित हुई परन्तु भगवान ने उनको मानने वालों की #कोई_मदद_नहीं की।

यदि वहां के राजाओं को समझ सही होती या समझदार लोगों द्वारा यह ज्ञान दिया जाता है कि भगवान के महिमामंडन के ऊपर जितना ध्यान दे रहे हैं उससे अधिक ध्यान #मिलिट्री_के_प्रशिक्षण व #विज्ञान और जनता के #विकास पर देते तो वह ज्यादा #जनहितकारी साबित होता।
धर्म की ज्यादा बात करने से केवल कुछ ही लोगों को लाभ हुआ है और ऐसा होता भी रहेगा। पब्लिक का बड़े स्तर पर धार्मिक बातों से कोई लाभ नहीं होने वाला है। ज्यादा #धार्मिक_कट्टरता #पिछड़ेपन व #आतंकवाद को बढ़ावा देती है।

अत: हमें #जय_जवान, #जय_किसान, #जय_विज्ञान व #जय_अनुसंधान के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और धार्मिक क्रियाकलापों को जरूरत से ज्यादा महत्व नहीं देना चाहिए।

मुझे पता है कि इस प्रकार पोस्टस् मेरे कई मित्रों को अच्छी नहीं लगती है परन्तु फिर भी देशहित व उनको सोचने और विचार करने के लिए ये जरूरी है।

रघुवीर प्रसाद मीना

Friday, 16 August 2019

घर की पुताई की प्रक्रिया से सीखे जाने वाला जोरदार तथ्य।

rpmwu258
16.08.2019

घर की पुताई की प्रक्रिया से सीखे जाने वाला जोरदार तथ्य।

म सब जानते हैं की घर की पुताई तब करवाई जाती है जब हमें उसे वर्तमान स्थिति से #बेहतर बनाना चाहते है। जितने दिन भी घर की पुताई चलती है उस दौरान घर की स्थिति पहले की स्थिति से भी खराब हो जाती है। परंतु जब पुताई पूर्ण हो जाती है और साफ सफाई हो जाती है तो घर चमकने लगता है। 

यह प्रक्रिया हर उस एक्शन के लिए लागू होती है जहां हम स्थिति को सुधारना चाहते हैं। वर्तमान में कश्मीर में सरकार ने जो किया है वह सुधार करने की भावना से किया है परंतु कुछ दिन जो पहले स्थिति थी, पुताई के दिनों की तरह, उससे भी खराब होना एकदम सामान्य बात है। लेकिन जब यह सुधार कार्यवाही संपूर्ण हो जाएगी तो वास्तव में कश्मीर की स्थिति पहले से बेहतर होगी। 

कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार को यह कार्यवाही इस प्रकार से नहीं करनी चाहिए थी, वहां रहने वाले लोगों से पुछना चाहिये था। यदि सरकार ऐसा करने लगे तो देश में कई और राज्य बन जाएंगे और कुछ राज्य या क्षेत्र स्वतंत्र देश की चाहत रखने वाले भी हो सकते हैं। ऐसे मुद्दों पर आमजनता की राय लेकर समझदारी पूर्ण निर्णय नहीं लिया जा सकता है। मुझे लगता है सरकार के इस कदम पर प्रश्न उठाने वाले अधिकतर ऐसे लोग हैं जो कभी जिंदगी में सुधार करने हेतु एक्शन नहीं लेते हैं और चीजों को जैसा चल रहा है वैसा ही चलते रहना देना चाहते हैं। दूसरी ओर जिन लोगों ने उनकी व्यक्तिगत जिंदगी में या उनके कार्य क्षेत्र में सुधार हेतु निर्णय लिया है वे सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को बिलकुल सही ठहरायेगें। 

सरकार द्वारा की गई कार्यवाही, जो कि बहुत ही बोल्ड निर्णय है, की अनावश्यक भर्त्सना नहीं करें। इस प्रक्रिया में हम सभी को मन से सरकार का साथ देना चाहिए और भारत देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए किए गए व किये जाने वाले हर एक्शन का सपोर्ट करना चाहिए। 
रघुवीर प्रसाद मीना 

Monday, 12 August 2019

Miyawaki method of developing dense forests faster!

rpmwu257
12.08.2019

Miyawaki method of developing dense forests faster! 

बेंगलुरू में केजेएम डीजल लोको शेड की विजिट के दौरान #मियावाकी_तकनिकी से शेड की परिसर में डेवलप किये गए #डेंस_फॉरेस्ट को देखा। बहुत ही जोरदार कंसेप्ट लगा। छोटे-छोटे अनुपयोगी भूमि क्षेत्रों में इस प्रकार के डेंस फॉरेस्ट विकसित किए जा सकते हैं। इस तकनीक से डेवलप किए गए फॉरेस्ट 10 गुना तेज एवं 30 गुना सधन होते हैं। इस तकनीक की विस्तृत जानकारी निम्न लिंक पर देखी जा सकती है। http://bengaluru.citizenmatters.in/how-to-make-mini-forest-miyawaki-method-34867
रघुवीर प्रसाद मीना

Sunday, 11 August 2019

आदिवासी_और_उनका_भविष्य

rpmwu256
10.08.2019

आदिवासी_और_उनका_भविष्य

दिनांक 9 अगस्त 2019 को अनेक स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया था और सभी आयोजनों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ विचार विमर्श किए गए। 
हमें बहुत ही गंभीरता से सोचना होगा कि हम राष्ट्र की मुख्यधारा में कैसे आएं? और हमारे युवाओं का भविष्य कैसे बेहतर बने? 
1. सबसे पहले तो हमें अर्थात आदिवासियों को यह समझना होगा कि दूसरे लोग हमें क्या समझते हैं? हमारे बारे में क्या अवघारणा रखते है? दूसरे लोग आदिवासियों को उघाड़ा या कम कपड़ों में रहने वाला गरीब व्यक्ति मानते है और सोचते हैं कि गरीब होने के बावजूद भी ये लोग नाच गाने करके प्रसन्न रहते हैं और जीवन जीते हैं। उनके मन में हमारे लिए केवल दिखावा हेतु दया का भाव है वास्तव में वे हमारी कोई परवाह नहीं करते हैं। 
2. हमारे कई पढ़े लिखे लोग भी इस बात की वकालत करते हैं कि हमें हमारी पुरानी संस्कृति को जिंदा रखना चाहिए और हम जैसे पहले रहते थे वैसे ही रहना चाहिए। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं। मुझे लगता है कि हमें नई दिशा की खोज करनी होगी, उदाहरणार्थ जैसे पूर्व में बैल से खेती की जाती थी परंतु अब जब ट्रैक्टर आ चुके हैं तो लोग ट्रैक्टर से खेती करते हैं बैल से नहीं। इसी प्रकार अब इस जमाने में हमें अपनी संस्कृति को नए हिसाब से बदलना होगा और हमें देश की मुख्यधारा में आगे आने के लिए शिक्षित होना होगा और हमारे विचारों को विकसित करना होगा। पुरानी संस्कृति के अच्छे पहलूओं को बिलकुल अंगिकार किया जा सकता है परन्तु व्यर्थ के पहलूओं को छोडना जरूरी है। 
3. हमें सरकारी क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र मैं भी काम करना होगा और समाज को निजि क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को महत्व सम्मान देना होगा। 
4. साथ में हमें बिजनेस की ओर बढ़ना पड़ेगा अन्यथा हम आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत नहीं हो सकते हैं। नौकरी के साथ साथ बिजनेस व निजी क्षेत्र में सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। 
5. आपसी परस्पर सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ करना होगा। उच्च दर्जे का काम, आचरण व व्यवहार करके हमें हमारी ब्रांड वैल्यू स्टबलिश करनी होगी। 
इस विषय में आप सभी कृपया अपने विचारों से भी अवगत करायें। 
रघुवीर प्रसाद मीना

Saturday, 10 August 2019

मैसूर में इन्फोसिस ट्रेनिंग सेंटर व बीईएमएल परिसर की विजिट।

rpmwu255
10.08.2019

मैसूर में इन्फोसिस ट्रेनिंग सेंटर व बीईएमएल परिसर की विजिट। 

आज मैसूर विजिट के दौरान इन्फोसिस के इम्पाई ट्रेनिंग सेंटर एवं बीईएमएल की परिसर देखी। इन्फोसिस लिमिटेड 37 वर्ष पुरानी एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। यह भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है। इस कम्पनी में लगभग 2.3 लाख लोग काम करते हैं। इसका दुनिया भर के 46 देशों में काम हैं। इस कम्पनी का सालाना टर्नओवर लगभग 84000 करोड़ रू. (12.1 b$) है, जो कि प्रतिदिन लगभग 230 करोड़ होता है। इसके 1336 ग्राहक है। 1981 में इस कम्पनी की श्री एन.आर.नारयणमूर्ति ने श्री नन्दन एन. निलेकणी, श्री एस. गोपालकृष्णन, श्री एस.डी. शिबुलाल, श्री के. दिनेश, श्री एन.एस. राघवन व श्री अशोक अरोरा के साथ मिलकर स्थापना की थी।
इन्फोसिस का मैसूर में ट्रेनिंग सेंटर वास्तव में देखने लायक है। यह 337 एकड़ में फैला हुआ है और यहां पर जाॅब लगने के उपरांत 10500 ट्रेनि इम्पोईज् को ट्रेनिंग दी जाती है एवं लगभग 6000 प्रोग्राम डेवलपर भी इसी कैंपस में काम करते हैं। ट्रेनिंग के लिए जो क्लासरूम बने हैं वे हर तरह की मॉडर्न सुविधा से युक्त है। ट्रेनिज् के लाईब्रेरी, फूडकोर्ट, हाॅटल जैसे हाॅस्टल रूम, स्विमिंग पूल, जिम, इनडोर गेम्स, आउटडोर गेम्स, मूवी थिएटर व हर तरह की अन्य सुविधा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है। कैम्पस बहुत ही ग्रिन व सुन्दर है और इसकी बहुत ही उच्च कोटि की मेंटेनेंस है। प्रोग्राम डेवलपमेंट व क्लासरूमस् की बिल्डिंगस् व मल्टीलेवल पार्किंग गजब की बनी हुई है। इसे देखकर लगता है कि भारत वास्तव में अग्रणी देशों की श्रेणी में जल्दी ही आ जाएगा।
इस केंपस को भारत में बनाने के लिए श्री नारायण मूर्ति, इंफोसिस के संस्थापक व उनकी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।
बीईएमएल, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, की परिसर को देखा। इस परिसर में भारी क्षमता 60, 100, 120 व 205 टन वाले ट्रिपलर व स्प्रिन्कलर ट्रकों का निर्माण किया जाता है। ये ट्रक कोलमाईन्स में उपयोग में आते हैं। बीईएमएल की इस यूनिट का सालाना टर्नओवर लगभग ₹700 करोड़ है। यूनिट इंचार्ज श्री एच. एस. रंगनाथ स्वयं ने कार्यक्षेत्र की विजिट करवाई, उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद।
जब भी हम बाहर जाए तो हमें मंदिर और पुरानी चीजों को देखने की अपेक्षा नई चीजों को देखना चाहिए ताकि हमारे सोचने का नजरिया बदलें और हम अच्छी चीजों को विकसित करने के लिए उत्तम प्लान कर सकें।
रघुवीर प्रसाद मीना

Wednesday, 7 August 2019

प्रताप नगर बालिका छात्रावास का संचालन

rpmwu253
06.08.2019

#प्रतापनगर_बालिका_छात्रावास का संचालन 

कल मैंने एक पोस्ट डाली थी जिसमें प्रताप नगर बालिका छात्रावास के मासिक रूम व चार्जेस के बारे में कुछ लोगों का कहना है ये ज्यादा है। ऐसे सभी लोगों को अवगत कराना चाहता हूं कि मैं मानता हूं कि रूम व मेस चार्जेस कम से कम होने चाहिए और यदि संभव हो तो एकदम समाप्त कर दिये जाये। 
परन्तु हमें इस बात पर विचार करना होगा कि हाॅस्टल संचालन हेतु बिजली का बिल, गार्डन का रखरखाव, सभी शिफ्टों में चौकीदार, साफ-सफाई की व्यवस्था और सामान्य संचालन अर्थात् वार्डन, स्टेनरी इत्यादि का खर्चे के लिए राशि कहां से आयेगी। संस्था के पास अभी जो कार्य कराए गए हैं उनको पूरा करने की लिए ही और फण्डस्  की आवश्यकता है ऐसे में हॉस्टल के संचालन पर अपनी ओर से फंड खर्च करके बालिकाओं को रखने के खर्चे को वहन कर पाना संभव नहीं है। 
आप सभी को विदित कराया जाता है कि छात्राओं पर मासिक आर्थिक भार कम करने के लिए हाॅस्टल के संचालन में एक विकल्प संभव है कि यदि समाज के आर्थिक रूप से सक्षम भाई-बहन एक या अधिक बच्चियों के खर्चे उठाना चाहे या हाॅस्टल संचालन में आर्थिक मदद करना चाहे तो वे सादर आमंत्रित है। 
बिना मुद्दे को समझे, टिप्पणी करने से समाज को कोई लाभ नहीं होने वाला है बल्कि समाजहित में अच्छा काम करने की सोच रखने वालों की संख्या में कमी आ सकती है। अतः अनावश्यक काॅमेंट नहीं करे।
रघुवीर प्रसाद मीना