rpmwu280
08.11.2019
Tribal Helping Hands Sanstha, Jaipur, Rajasthan.
@Support to financially weaker Tribal Girls in their Education.
प्रताप नगर बालिका छात्रावास, जयपुर में आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी छात्राओं को प्रवेश दिलवाने हेतु आर्थिक सहायता देने के प्रमुख उद्देश्य से ट्राईबल हेल्पिंग हैंड नाम की एक संस्था बनाई गई हैं जोकि राजस्थान सरकार के सहकारिता विभाग में दिनांक 04.11.2019 से रजिस्टर्ड संस्था है।
आज दिनांक 2 दिसंबर 2019 तक संस्था 26 छात्राओं का प्रतापनगर बालिका छात्रावास में एडमिशन करवा चुकी है। ट्राईबल हेल्पिंग हैंड संस्था की ओर से आर्थिक सहयोग देने हेतु निम्नलिखित क्राइटेरिया है -
1 . यदि किसी बच्ची के पेरेंट्स नहीं है और आय का कोई भी स्रोत नहीं है और छात्रा पढ़ने में अव्वल है तो उन बच्चियों के लिए ग्रुप सम्पूर्ण फीस ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर सकती है।
1 . यदि किसी बच्ची के पेरेंट्स नहीं है और आय का कोई भी स्रोत नहीं है और छात्रा पढ़ने में अव्वल है तो उन बच्चियों के लिए ग्रुप सम्पूर्ण फीस ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर सकती है।
2 एक लाख से कम आय वाले BPLपरिवार की बच्चियो को संस्था से 2500/- प्रतिमाह की आर्थिक सहायता।
3. रू 1 से 1.5 लाख के बीच सालाना आय वाले परिवार की बच्चियों को ₹1500/- प्रतिमाह की आर्थिक सहायता।
4. रू.1.5 से 2 लाख के बीच सालाना आय वाले परिवार की बच्चियों को रू. 1000/-प्रतिमाह की आर्थिक सहायता।
5 . ₹2 लाख से ज्यादा सालाना आय वाले परिवार की बच्चियों को संस्था की तरफ से कोई आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी।
संस्था की ओर से आपसे अनुरोध है कि -
1. यदि आपकी जानकारी में उक्त कैटेगरीज् में कोई छात्रा हो तो उसकी जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध करवायें।
https://docs.google.com/forms/d/1CZNyLCgQGf_UOk31P6ZLs-fha9U2e6KpcTytEcQxe4I/edit?usp=drivesdk
1. यदि आपकी जानकारी में उक्त कैटेगरीज् में कोई छात्रा हो तो उसकी जानकारी निम्न लिंक पर उपलब्ध करवायें।
https://docs.google.com/forms/d/1CZNyLCgQGf_UOk31P6ZLs-fha9U2e6KpcTytEcQxe4I/edit?usp=drivesdk
2. यदि आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी छात्राओं के अध्ययन में आप मदद करना चाहते हैं तो कृपया इस संस्था से जुड़े, इसके सदस्य बने एवं अपनी ओर से सदस्यता शूल्क व सालाना आर्थिक सहयोग राशि प्रदान करें। बैंक अकाउंट की डिटेल्स :
Name : TRIBAL HELPING HANDS SANSTHA
A/C No. 38903030777
IFSC : SBIN0031477
Name : TRIBAL HELPING HANDS SANSTHA
A/C No. 38903030777
IFSC : SBIN0031477
3. आपकी जानकारी निम्न लिंक पर दें एवं श्री धर्म सिंह मीना मो. 8299651354 से सम्पर्क करें।
https://docs.google.com/forms/d/1CZNyLCgQGf_UOk31P6ZLs-fha9U2e6KpcTytEcQxe4I/edit?usp=drivesdk
https://docs.google.com/forms/d/1CZNyLCgQGf_UOk31P6ZLs-fha9U2e6KpcTytEcQxe4I/edit?usp=drivesdk
4. जिन सक्षम लोगों या संस्थाओं को आप जानते हैं उनसे इस संस्था के लिए सहयोग राशि प्रदान करवाएं ताकि संस्था अधिक से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी छात्राओं के अध्ययन में मदद कर सकें।
5. यदि आपकी ओर से कोई सुझाव हो तो उससे अवश्य अवगत करवायें।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.