Sunday 19 July 2020

विकास के काम करें या कुर्सी सम्भाले : ऐसा वातावरण देश व नागरिकों के लिए सही नहीं है।


rpmwu365 dt.19.07.2020

आजकल राज्य सरकारों की अस्थिरता की स्थिति बहुत अधिक हो गई है। सरकार बनने के बाद उन्हें पलट दिया जाता है या पलटने की कोशिशें जारी रहती है। ऐसे माहौल में सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्री स्वयं की कुर्सी को संभालने में ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं और वे विकास व जन कल्याण के कार्य नहीं कर पाते है। 

जब सिस्टम है कि डेमोक्रेसी में बहुमत लाने वाली पार्टी 5 वर्ष तक सरकार में रहेगी तो ऐसे सिस्टम का सम्मान होना चाहिए और बेवजह सरकार को पलटने के लिए प्रयास करने एक तरह से डेमोक्रेसी का मजाक बन रहा है। वोटर किसी नेताओं को जब चुनाव में वोट देता है तो वह पार्टी व व्यक्ति विशेष के ऊपर ध्यान देकर ही उसे वोट देता है। चुनी हुई सरकार को पटलना वोटर की भावना के विपरीत है। अतः ऐसा करना किसी तरह से भी न्याय संगत नहीं है।  

सादर 
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.