All the able persons in the world need to make lives of the poor and downtrodden better with human dignity by innovative thinking, planning and execution.शारीरिक रूप से मजबूत को कमजोर की, अधिक बुद्धिमान को कम बुद्धिमान की और धनवान को गरीब की मदद करना ही मानवता है।
Wednesday, 22 July 2020
जीवन में शरीर मनुष्य का सबसे अहम् पार्टनर है : उसको महत्व दें।
जीवन में मनुष्य का शरीर उसका सबसे बड़ा पार्टनर है। परंतु जैसे सूर्य का प्रकाश, हवा, पानी, जमीन व आकाश हम सभी को बिना शुल्क उपलब्ध हो जाते हैं वैसे ही हम बॉडी को भी समझते हैं और और उसकी उतनी केयर नहीं करते जितनी आवश्यक है।
प्रत्येक व्यक्ति को उसके शरीर का ध्यान रखना चाहिए। कहा गया है कि पहला_सुख_निरोगी_काया और काया के निरोगी होने के लिए हमें उसका ध्यान रखना होगा।
मनुष्य की बॉडी_डस्टबिन_नहीं है कि उसमें किसी भी तरह के कचरे को डाल दिया जाए। आप जो भी खाते हैं या पीते हैं उसका ध्यान रखें और विचार करें कि वे चीजें आपकी बॉडी के लिए सेहतमंद है या नहीं। अच्छे खाने के साथ योग, वाॅकिंग, कसरत भी अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। इसी प्रकार व्यक्ति को अपने विचारों को भी अच्छा बनाना चाहिए। अच्छी किताबें, अच्छी संगत व अच्छे माहौल में रहकर अच्छे विचार विकसित करें।
सादर
Raghuveer Prasad Meena
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.