Saturday, 25 July 2020

एक बार की गलती से बच सकते है, परन्तु बार बार करने पर फंसेंगे ही।


rpmwu374 dt. 25.07.2020
यदि कोई व्यक्ति पानी में एक बार कूद जाए और बाहर आ जाए तो वह डूबेगा नहीं। परंतु यदि वह बाहर ही नहीं आए और वहीं ठहर जाए तो डूबेगा ही। 

यह बात गलत काम करने वालों पर बहुत सटीक तरीके से लागू होती है। यदि किसी व्यक्ति से जाने-अनजाने में कोई गलत काम हो गया हो परन्तु वह उसकी पुनरावृत्ति नहीं करता है तो वह बच सकता है। परंतु यदि कोई व्यक्ति बारंबार गलत कार्य करता रहे अर्थात वह वहां ठहर ही जाये तो उसके बचने की संभावना नगण्य होती है, वह डूबेगा ही। अतः जाने अनजाने में यदि किसी व्यक्ति से कभी कोई गलत कार्य हो जाए तो उसे उसकी पुनरावृत्ति नहीं करनी चाहिए अन्यथा गलत काम के गलत नतीजे मिलने से कोई रोक सकता है। एक बार यदि गलती हो गई हो तो उससे सबक लेकर कदापि पुनरावृत्ति नहीं करें। 

सादर 
रघुवीर प्रसाद मीना 

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.