rpmwu363 dt. 19.07.2020
दोनों वीडियोज् को ध्यान पूर्वक देखें तो पता चलेगा कि हमारे देश के लोगों और जापान के लोगों के काम करने के तरीके में कितना अंतर है। हमारे देश का एक आदमी बैगेज को अन लोड करते समय बेहुदे तरीके से उन्हें फेंक रहा है जिससे वे डैमेज हो सकते है, दूसरे लोग उसे ऐसा करने से रोक भी नहीं रहे है। साथ में इसी काम को जब जापान के लोग कर रहे हैं तो वे कितने सलीके से सभी इन्वोल्व होकर काम कर रहे हैं। यह केवल एक उदाहरण मात्र है।
यदि गहराई से सोचा जाए तो हमारे देश में यह एक खास समस्या है कि व्यक्ति लापरवाही पूर्ण कार्य करता है और दूसरे लोग उसे देखते रहते हैं कोई टोकता तक नहीं। आवश्यकता है कि यदि देश,राज्य, समाज या समुदाय को आगे बढ़ाना है तो गलत कार्य नहीं किया जाए। कार्य को सही ढंग से किया जाए और जो व्यक्ति गलत कर रहा है उसे टोंका जाए। नागरिकों के एटीट्यूड का देश,राज्य, समाज या समुदाय की उन्नति में बहुत रोले है।
सादर
रघुवीर प्रसाद मीना
Good evening sir, सर यह जो तस्वीरें दिखाई हैं, ये एकदम खरा बयान कर रही है l हमारे देश के ज्यादातर लोगों में यह एक लंबे समय से चला आ रहा अनुवांशिक रोग बन गया है, जिसका उन्मूलन करना टेड़ी खीर है l
ReplyDeleteहमारे कार्य, हमारा व्यवहार दुनिया के दृष्टि पटल पर हमारी छवि प्रस्तुत करते हैं l