Sunday, 19 July 2020

रोजमर्रा की जीवनशैली में ए᠎̮म्‌पथ़ि (Empathy, हमदर्दी/सहानुभूति/दूसरों की स्थिति को समझना) से स्वयं व दूसरों के जीवन को आसानी से सुलभ व सुगम बनाया जा सकता है।


rpmwu364 dt 19..07.2020

वीडियो को देखने से यह बात पता चलती है कि रोजमर्रा की जीवनशैली में दूसरों के प्रति ए᠎̮म्‌पथ़ि (Empathy, हमदर्दी/सहानुभूति/दूसरों की स्थिति को समझना) से स्वयं का जीवन दीर्धायु होता है। दूसरों के प्रति सहानुभूति से व्यक्ति अपने जीवन को बहुत आसानी से अच्छा व संतुष्ट बना सकता है।

जीवन में रोजमर्रा की चीजों में इंटरेक्शन में होने वाले हर व्यक्ति से उसके हाल-चाल पूछ लिए जाए और उसकी यथासंभव मदद कर दी जाए तो उसको तो अच्छा लगेगा ही साथ में आपको भी बहुत सुकून मिलेगा और संतुष्टि होगी। यह करना बहुत ही आसान है और इसे बिल्कुल किया जा सकता है। आवश्यकता है कि हम जिसके भी साथ इंटरेक्ट करें चाहे वह हमारा जानने वाला हो अथवा अंजाना, उसके साथ अच्छे से व्यवहार करें, उसके प्रति ए᠎̮म्‌पथ़ि दिखाएं तो जरूर ही आपका स्वयं एवं दूसरों का जीवन आसानी से बेहतर हो जाएगा। 

सादर।
रघुवीर प्रसाद मीना 



No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.