rpmwu371 dt. 23.07.2020
हम सभी ने सुना है कि समय बड़ा बलवान होता है। इस बात को बहुत ही साधारण तरीके से हम सब आसानी से व्यवहारिक रूप में समझ सकते है। सभी लोगों ने अपने स्पेयर समय में दोस्तों व परिवारजनों के साथ ताश खेली होंगी। ताश खेलने के सबसे साधारण गेम में 4 रंग (शेड्ज़) के पत्ते होते है उनमें से किसी एक रंग में तिरुप (काट या ट्रंप) बोला जाता है। खेल के दौरान ट्रंप का छोटे से छोटा पत्ता भी दूसरे रंग के बड़े से बड़े पत्तों पर नियमों के अनुसार भारी पड़ जाता है। ऐसी घटनाएं, जीवन की गतिविधियों में हर व्यक्ति के साथ में घटित होती है। जब समय सही नहीं होता है तो बड़े से बड़े व्यक्ति व उसकी समस्त जानकारियों पर दूसरे छोटी सी हैसियत रखने वाले लोग भी भारी पड़ जाते है और उनकी अच्छी से अच्छी जानकारियां या संपर्क काम नहीं आ पाते है। परंतु अच्छी बात यह है कि जब हम लगातार जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ते रहते हैै तो समय या परिस्थितियाँ, ट्रंप के पत्ते की तरह बदलते रहते है और समय या परिस्थितियाँ आपके अनुकूल हो जाते है एवं आपके काम आसानी से सम्पन्न हो जाते है। व्यक्ति को जीवन में इस बात को मन में सोचते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए एवं बिना ज्यादा दुखी हुए खराब समय को तसल्ली से निकाले व इंतजार करें कि आने वाला समय अच्छा होगा और हम अवश्य सफल होंगे।
सादर
रघुवीर प्रसाद मीना
जब भी में निराश होता हू जीवन से तब मे जीवन के उन पलों को याद करके खुश होता हु जिनमें मैंने संघंर्ष किया और सफलता पाई।।।
ReplyDeleteइसलिए में हमेशा अच्छे समय का इंतज़ार करता हूँ।।
समय चक्र बदलता रहता है हर किसी को उचित समय को इंतजार का इंतजार करना चाहिए।
ReplyDeleteभीलन लूटी गोपिका वहीं अर्जुन वही बाण वाली बात है
बिल्कुल सही कहा आपने। प्रेरणा दायक संदेश है सर।
ReplyDelete