Sunday 30 December 2018

पिछली चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देकर आगे की कार्य योजना पर सोचो।

rpmwu181
30.12.2018

पिछली चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देकर आगे की कार्य योजना पर सोचो।
पूर्व सांसद, दौसा एवं देवली उनियारा से वर्तमान विधायक श्री हरीश चन्द्र मीना जी से एक दिन वार्तालाप के दौरान किसी ने कहा कि उस जगह से वोट कब मिले थे तो उन्होंने कहा कि पीछे की चीजों को ज्यादा मत ध्यान दो, आगे की सोचो।
इतनी बड़ी सोच ही होनी चाहिये हर समझदार नेता की। जब भी कोई नेता चुनाव जीत जाता है तो वह उसकी कांस्टीट्यूएंसी के हर व्यक्ति का नेता हो जाता है चाहे किसी ने वोट दिया हो अथवा नहीं। ऐसा सोचना ही असली प्रजातंत्र का द्योतक है।
सामान्यतः लोगों के पास बात करने के टॉपिक नहीं होते हैं तो वे दूसरों की बुराई करके बात प्रारंभ करते हैं या उस नेता के स्वभाव के अनुसार उसको को खुश करने के लिए बेवजह दूसरों की बुराई करते हैं।
जब दूसरे व्यक्ति खासकर नेताओं से बात करें तो इस पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए कि अनावश्यक रूप से दूसरों की बुराई तो नहीं कर रहे हैं। पिछली चीजों पर ध्यान देने से जीवन में ज्यादा लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता है जो चीज पूर्ण हो चुकी है उस पर कम ध्यान दिया जाए और जो आगे आने वाली चीजों के बारे में यदि योजनाबद्ध तरीके से विचार विमर्श व कार्य किया जाए तो ज्यादा हित होगा।
One should look forward...
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.