Saturday 15 December 2018

प्रताप नगर, जयपुर में बनाये जा रहे बालिका छात्रावास की शुरुआत।

rpmwu167
15.12.2018

प्रताप नगर, जयपुर में बनाए जा रहे बालिका छात्रावास के प्रेरणा स्रोत व छात्रावास की शुरुआत ।
प्रताप नगर, जयपुर में बनाया जा रहे है बालिका छात्रावास के प्रेरणा स्रोत श्री लक्ष्मण मीना जी, एमएलए-बस्सी का छात्रावास की परिसर  रेलवे के कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया गया। श्री लक्ष्मण जी ने चर्चा के दौरान बताया कि इस बालिका छात्रावास का संचालन जनवरी 2019 से प्रारंभ करने हेतु योजना बनाई जा रही है।
श्री लक्ष्मण जी बस्सी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 42764 मतों से एमएलए का चुनाव जीते हैं। उन्हें सभी समाजों की ओर से अच्छे वोट मिले हैं। उनके अच्छे व्यवहार व सेवाभाव के कारण बस्सी के सभी समाजों के मतदाताओं ने अंजू धानका के स्थान पर श्री लक्ष्मण जी को भारी मतों से चुनाव जिताया है।
श्री लक्ष्मण जी वास्तव में एक समर्पित समाजसेवी है जिन्होंने कोटा में प्रथम बालिका छात्रावास, फिर दौसा में बच्चों के छात्रावास और अब प्रताप नगर, जयपुर में तीसरा छात्रावास (बालिका) बनवाने में समाज को बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
हम श्री लक्ष्मण मीना जी जैसे समाजसेवक एवं योग्य राजनेता के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करते हैं।
आदिवासी रेल परिवार।

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.