rpmwu186
26.01.2019
हम सभी जानते हैं कि यदि हम अच्छे वातावरण अथवा फूलों के बाग बगीचे या मनमोहक जगह भ्रमण करते हैं करते है तो हमारे मन में अच्छे विचार आते है। और इसी प्रकार यदि हम कभी गंदे नाले के पास या खराब स्थानों पर विचरण करते हैं तो हमारे मन में खराब भाव आते हैं और हो सकता है वायरस बैक्टीरिया इत्यादि के प्रकोप के कारण हम बीमार भी पड़ जाए।
ऐसा ही हाल वास्तव में संगत का भी होता है। यदि आपके जीवन में अच्छे व सुविचार रखने वाले लोग साथ है तो आपके विचार व कर्म अच्छे होगें और यदि आप गलत लोगों के साथ में पड़ जाते हैं तो आपको ना केवल गलत ख्याल आएंगे बल्कि वे लोग हमेशा गलत कार्यो के लिये प्रेरित करेगें जिससे अंततोगत्वा आपको नुकसान ही होगा।
अतः हमें बहुत ही सोच समझकर संगत में रहने वालों को परखना चाहिए और उनकी पहचान कर, अच्छे विचारों वाले व्यक्तियों के साथ रहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.