Friday, 7 December 2018

वोट - वोटिंग मशीन के बटन मैं दबे अनेकों प्रश्नों का उत्तर है।

rpmwu164
06.12.2018

आज चुनाव में मतदान बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है। पहले के दिनों में विधानसभा क्षेत्रों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पोस्टिंग सरकार करती थी, नेता केवल खराब कर्मियों को हटवाने के लिए कार्रवाई करते थे। परंतु आजकल देखा जा रहा है कि एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, थानेदार, अस्पतालों में डॉक्टर, स्कूलों में प्रिंसिपल, पटवारी व अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की पोस्टिंग एमएलए के कहने से होती है। अत:आज अच्छे एमएलए का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
विगत दिनों में गंगापुर सिटी में 2 अप्रैल को बेकसूर छात्रों के साथ पुलिस द्वारा जो अत्याचार किया गया उसका एकमात्र कारण एमएलए द्वारा दिये गये अनावश्यक निर्देश व पोस्ट करवाये गए पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वयं को सरकार के कर्मचारी नहीं मानकर उस एमएलए के कर्मचारी मानना था।
हर समझदार मतदाता को चाहिए कि वे चुनाव में वोट देते समय उस बटन के नीचे समाहित अनेकों प्रश्नों के उत्तर को समझते हुए अच्छे व योग्य उम्मीदवार को वोट दे

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.