rpmwu178
23.12.2018
आज दिनांक 23 दिसंबर 2018 को अरावली विचार मंच, जोकि आदिवासी अधिकारियों की पंजीकृत संस्था है, के सदस्यों के परिवारजनों का एक गेट टुगेदर प्रताप नगर जयपुर में बनाए जा रहे बालिका छात्रावास के प्रांगण में रखा गया। कार्यक्रम के दौरान श्री महाबीर सिंह मीना, डिप्टी डायरेक्टर, कस्टमस् एवं जीएसटी ने 1 लाख एवं श्री बीएल मीना, उपमुख्य इंजीनियर ने 51 हजार रुपये के चैक प्रदान किये। श्री सूंडाराम मीना, आरएसएस, ने भी 1 लाख रुपये की सहयोग राशी देने की घोषणा की।
इस प्रकार अरावली विचार मंच के सदस्यों, रेल कर्मियों व अन्य जानकार महानुभावों की ओर से अब तक इस हॉस्टल के निर्माण हेतु ₹50 लाख से भी अधिक राशि का योगदान किया जा चुका है।
मैं अरावली विचार मंच के सदस्यों, रेल कर्मियों एवं अन्य महानुभाव जिन्होंने इस हॉस्टल निर्माण में सहयोग राशि दी है उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं एवं आशा करता हूं कि भविष्य में भी समाज उत्थान के विभिन्न कार्यक्रमों एवं पहलों में इसी प्रकार सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
यह हॉस्टल श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान, कोटा के तत्वाधान में बनाया जा रहा है। हॉस्टल का संचालन जनवरी या फरवरी 2019 से प्रारंभ होने जा रहा है। इस हॉस्टल में तीन मंजिलें है, प्रत्येक मंजिल पर 25 कमरे हैं इस प्रकार कुल 75 कमरे हैं जिनमें 150 बालिकाएँ रह सकेंगी।
इस हॉस्टल के संचालन हेतु एक अच्छी बॉर्डन, एक सहायक वार्डन व महिला सिक्योरिटी व अन्य सहयोग करने वाले कर्मियों की आवश्यकता है। यदि किसी की नजर में उक्त ड्यूटीज् हेतु अच्छा कार्य कर सकने वाली महिलाएं है तो उन्हें सूचित करें, वे हॉस्टल में कार्य करने हेतु श्री हरिनारायण मीना जी 94 14 042013 या श्री आर डी मीना जी 94141 80289 से संपर्क कर सकते हैं।
रघुवीर प्रसाद मीना
महासचिव अरावली विचार।
महासचिव अरावली विचार।
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.