Thursday 17 June 2021

#कृतज्ञ रहे व स्वयं भी दूसरों के लिए सार्थक करें।

rpmwu407 dt. 17.06.2021

जब चीजें आसानी से मिलती है तो उनकी वैल्यू या उनके पीछे मेहनत व लगा समय समझ नहीं आता है। रोटी तो महज़ आसानी से समझने के लिये एक उदाहरण है। यदि गहराई से समझे तो महसूस कर सकते है कि हमारे जीवन में काम आने वाली या जीवन को सुलभ बनाने वाली हर चीज के पीछे किसी की बहुत मेहनत, लगन व रिसर्च तथा बनाने में समय लगा हुआ है।


रोटी के साथ कपड़ा, घर, बिजली, घर में आने वाला पानी, टीवी, मोबाइल, चश्मा, किताबें, पेन, व्हीकल, दवाईयां व वैक्सीनस्, रेल, रोड, हवाईजहाज़, जुते, घर के उपकरण व मशीनें इत्यादि और जिसके बारे में आप सोचे उसे बनाने के पीछे बहुत मेहनत, रिसर्च व समय लगा हुआ है। हम इनको आसानी से उपयोग में लेते है।


उपरोक्तनुसार हम सभी, बहुत सारे दूसरे लोगों के ऋणी है। अतः हमें दूसरों के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए एवं हमें स्वयं भी दूसरों के जीवन को बेहतर व सुलभ बनाने के लिये सार्थक काम करने चाहिए।


सादर

Raghuveer Prasad Meena

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.