Saturday 9 May 2020

9 मई : महाराणा प्रताप जयंती

rpmwu347 dt. 09.05.2020

महाराणा प्रताप को वीरता, शौर्य और पराक्रम व जन्मभूमि की आजादी के लिए कष्ट झेलने तथा बलिदान देने के लिए याद किया जाता है।

उस समय देश के अधिकतर राजपूत राजा स्वयं के स्वार्थ के लिए मुगलों के साथ संधि कर मुगलों के राज्य के विस्तारीकरण में उनका साथ देकर गुलामी कर रहे थे। परन्तु महाराणा प्रताप जैसे वीर योद्धा की जन्मभूमि की आजादी की लड़ाई में वहां के भील व मीणा आदिवासियों ने जान पर खेलकर अविस्मरणीय साथ दिया था। राणा पूंजा भील जैसे योद्धाओं की वीरता व पराक्रम से हर कोई परिचित है।

महाराणा प्रताप को याद करते समय एक दुखद बात यह भी याद आती है कि जो राजपूत राजा उस समय मुगलों की गुलामी कर रहे थे और महाराणा प्रताप के विरुद्ध लड़ रहे थे ऐसे लोगों के वंशजों को आज भी, अपने आप को राष्ट्रवादी मानने वाले लोग, प्रोत्साहित करते है और राजनीति तक में सफल बनाते है। 

लोगों को किसी एक की ही जय बोलनी चाहिए। या तो महाराणा प्रताप व उसके साथी आदिवासियों की और या मुगल व उनको साथ देने वाले राजवंशों कीव्यक्ति व संस्थाओं को उनकी निति स्पष्ट रखनी चाहिए। 

रघुवीर प्रसाद मीना 

1 comment:

  1. आज़ के समय में दोगले लोगों का ही बोलवाला है
    राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर राष्ट्रविरोधी कार्य करते है

    ReplyDelete

Thank you for reading and commenting.