rpmwu251
31.07.2019
तीन_तलाक_को_अवैध_घोषित_करने_वाले_बिल_का_स्वागत_करना_चाहिये
तलाक तलाक तलाक कहकर महिलाओं को छोड़ देना आज के जमाने में कोई समझदारी की बात नहीं कही जा सकती है। जो लोग इस प्रचलन को सही बता रहे हैं उनकी सोच दकियानूसी है और वे धार्मिक कट्टरवाद से ग्रसित है या महज़ वोट की राजनीति कर रहे हैं। पार्लिमेंट में तीन तलाक को अवैध घोषित करने वाला बिल पारित हो चुका है। इससे महिलाओं को सुकून मिलेगा और उनके मन में एक सुरक्षा की भावना भी पैदा होगी कि उन्हें केवल तलाक तलाक तलाक कहकर घर से बाहर नहीं निकाला जा सकता है, अब कानून उनके साथ है।
व्यर्थ की धार्मिक भावनाओं से जुड़े इस प्रकार के और कई पहलुओं पर नए कानून बनने चाहिए और धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण से दूर हटकर जय विज्ञान व जय अनुसंधान को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.