rpmwu241
01.07.2019
अंतर्राष्ट्रीय_विश्व_आदिवासी_दिवस 9 अगस्त 2019
संपूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाता है। आदिवासी अधिकारियों की पंजीकृत संस्था अरावली विचार मंच की ओर से पिछले 5 वर्षों से इस दिन को पर्व की भांति हर्षोल्लास के साथ लगातार मनाया जा रहा है। इस दिन आदिवासी उनके अधिकारों एवं आदिवासियों की भविष्य की योजनाओं के बारे में विचार-विमर्श करते हैं ताकि आदिवासियों की विकास की एक दिशा तय हो सके। सरकार को चाहिए कि इस महत्वपूर्ण दिवस को पब्लिक होलीडे डिक्लेअर करें।
वर्ष 2019 के विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हम एक डिमांड जोरदार तरीके से हर जगह रखें कि भारत के प्रत्येक राज्य की राजधानी में "#आदिवासी_सांस्कृतिक_केंद्र" की स्थापना हो जिनमें ऑडिटोरियम, मीटिंग हॉल्स, आर्ट डिस्प्ले गैलेरी, खेलकूद के मैदान, गेस्ट हाउस, हॉस्टल्स, व लाइब्रेरी इत्यादि की व्यवस्था और संचालन सरकार स्वयं करें।
सोशल मीडिया अर्थात् टि्वटर, ईमेल, वाट्सएप, फेसबुक इत्यादि के माध्यम से सरकार से इस विषय में मांग करे।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.