Saturday 16 March 2019

जयपुर जंक्शन पर जल संरक्षण हेतु हुए उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड।

rpmwu212
23.03.2019

जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को जल संरक्षण हेतु Indian Green Building Council (IGBC) जो कि Confederation of Indian Industries (CII) द्वारा वर्ष 2001 में बनाई गई एक सम्मानित संस्था है की ओर से रेलवे स्टेशनों की श्रेणी में राजस्थान के मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता व IGBC के पदाधिकारियों द्वारा प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जल संरक्षण हेतु जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 1 लाख लीटर से अधिक क्षमता का रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व अण्डरग्राउण्ड टैंक बनाया गया है साथ में नलों में ऐसे टैप लगाये है जिनसे पानी की बचत होती है। गाड़ियों की धुलाई हेतु पानी की रीसाइक्लिंग हेतु 5 लाख लीटर प्रतिदिन का एक वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है और गणपति नगर रेलवे कॉलोनी मैं 4 लाख लीटर प्रतिदिन का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट इंस्टॉल किया गया है जिसके पानी को खेल के ग्राउंडस् व अन्य जगह रीसाइक्लिंग करके उपयोग में लिया जा रहा है।
जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को पिछले 1 वर्ष में सम्पूर्ण देश में सफाई के मापदंडों के अनुसार किए गए सर्वे में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी स्टेशन पर एनर्जी एफिशिएंट फिटिंग व सोलर प्लांटस् लगाने पर ऊर्जा संरक्षण हेतु अवार्ड मिला है। सबसे महत्वपूर्ण, IGBC की ओर से प्लेटिनम ग्रीन रेटिंग मिली है जोकि संपूर्ण भारतीय रेलवे केवल जयपुर व सिकंदराबाद रेलवे स्टेशनों को ही प्राप्त हुई है।
आने वाले कुछ ही दिनों में जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए ISO 14001 एवं 5S भी प्राप्त कर लिए जाएंगे।
हमरा प्रयास है जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन को भारतीय रेल में अग्रणी रेलवे स्टेशन बनाया जाएं।
आपके सुझाव हमारे लिए अति महत्वपूर्ण रहेंगे।
रघुवीर प्रसाद मीना
अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपरेशनस्)

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.