Monday, 11 March 2019

वोटर्स का रोल एवं लोक सभा चुनाव

rpmwu205
23.03.2019

लोक सभा के चुनाव घोषित हो चुके है, 7 चरणों में होगें। परन्तु हर समझदार वोटर के लिए यह चुनाव दो पार्ट में है।
प्रथम पार्ट - पार्टियों द्वारा सही उम्मीदवार के सलेक्शन में रोल।
द्वितीय पार्ट - अच्छे व योग्य उम्मीदवार को वोट डालना।
जब तक सोशल मीडिया नहीं था तब तक प्रथम पार्ट जिसमें पार्टी कैंडिडेट्स को चुनती है उसमें वोटर्स का सीधे तौर पर बहुत सीमित रोल था या लगभग नगण्य हुआ करता था। परंतु सोशल मीडिया के आने के साथ और वोटर्स के एजुकेशन के स्तर के बढ़ने के बाद उनका प्रथम पार्ट अर्थात उम्मीदवारों के सलेक्शन में बहुत ज्यादा महत्व हो गया है।
यह सही समय है जब सामाज के प्रति लगाव रखने वाले व्यक्तियों व संगठनों को आगे आना चाहिए और सही उम्मीदवारों के चयन में अहम् रोल निभाने का प्रयत्न करना चाहिए।
निवेदन है कि ऐसे कैंडिडेट्स को टिकिट दिलाने हेतु प्रमोट करें व आगे बढाये जो समाज के मुद्दों को व्यक्तिगत मुद्दों से आगे रखते हैं, जो सामाजिक मुद्दों पर बोलने की समझ, सक्षमता तथा साहस रखते हैं। केवल राजनितिक परिवारवाद या धन के कारण कैंडिडेट का चयन नहीं हो। अन्यथा किसी नेता की पत्नी या बेटे या पैसे के बल पर लिया गया टिकिट 5 और साल हमारे हितों की अनदेखी करते रहेगें। और हम देखने व कोसने के शिवाय कुछ भी नहीं कर पायेंगे। साथ में सोशल मिडिया की सार्थकता पर प्रश्न लगेगा।
अतः निवेदन है कि इस बिषय को अवश्य ही गंभीरता से लेकर तत्परता से अविलम्ब निम्नलिखित कार्यवाही करें।
1. ट्वीटर के माध्यम से पार्टियों के बडे़ नेताओं को अच्छे उम्मीदवार हेतु अवगत करायें।
2. फेसबुक पर अच्छे उम्मीदवार को प्रमोट करें।
3. अपने क्षेत्र के एमएलए, अन्य नेताओं, समाजसेवियों व प्रभावशाली व्यक्तियों से अच्छे उम्मीदवार को टिकिट दिलाने में मदद हेतु कहें।
प्रथम पार्ट में उपयोगी रोल अदा करके जब द्वितीय पार्ट के तहत वोट डालेगें तब हम सभी को बहुत संतुष्टता मिलेगी।
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.