Wednesday 14 July 2021

पंचो के प्रति कृतज्ञ रहे व उनका आदर करें।

rpmwu414 dt. 14.07.2021

#Life_lesson आज पंच शब्द का जोरदार अर्थ मिला है। साधारणतया पंचों की राय का मतलब माना जाता है कि पांच महानुभावों की राय। परन्तु प्रकृति के पांच तत्व अर्थात् पृथ्वी, जल, वायु, अग्नि व आकाश ही असली #पंच है।

यदि मनुष्य वास्तव में सस्टेनेबल डवलपमेंट चाहता है तो उसे प्रकृति के इन पांच पंचों की परवाह व आदर करना होगा। इनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखना ही मनुष्यता है। इन पंचों को अंधाधुंध नुकसान पहुंचाने से समस्त मानव सभ्यता खतरे में पहुंच कर विलुप्त भी हो सकती है।

#respectthe5elements

Regards
Raghuveer Prasad Meena 

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.