#goodwork ACB Rajasthan has been doing real commendable job by nabbing a lot of corrupt public servants.
वैसे तो हर प्रकार का भ्रष्टाचार गलत है परन्तु अपोइंटमेंट के समय रिश्वत लेना भ्रष्टाचार का पेड़ लगाने जैसा है। इस प्रकार का भ्रष्टाचार देश के नागरिकों व सिस्टम के लिए दीर्घकालिक नुकसान को जन्म देता है। क्योंकि सामान्यतः जो व्यक्ति रिश्वत देकर नौकरी लगता है वह उसके जीवन में जरूर ही भ्रष्ट बनेगा, वह उसके द्वारा भुगतान की गई राशी को जल्दी से जल्दी वसूलना चाहेगा। ऐसे रिश्वतखोरों की वजह से ईमानदार व योग्य कैंडिडेट्स को भी भारी नुकसान होता है।
आवश्यकता है कि नौकरी लगाने के नाम पर होने वाले हर प्रकार के धोखे व भ्रष्टाचार पर और अधिक नकेल कसी जानी चाहिए ताकि ईमानदार व योग्य कैंडिडेट्स के साथ न्याय हो सके तथा कालांतर में सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार कम हो और देश के नागरिकों के लिए सरकारी फण्डस् का सही सदुपयोग हो।
सादर
Raghuveer Prasad Meena
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.