Thursday, 2 April 2020

Untouchability_छूआछूत

romwu329
02.04.2020

#Untouchability_छूआछूत जिन्होंने बनाई व जो उसका अनुसरण करके एक मनुष्य को दूसरे मनुष्य से नीचा दिखाते रहे हैं उनको अवश्य पाप लगेगा और एक दिन आयेगा जब ऐसे लोगों को समाज में #दकियानूसी और #मानसिक_रूप_से_अविकसित समझा जायेगा।

जो लोग जाति के आधार पर आरक्षण का विरोध करते हैं उन्हें चाहिए कि वे इस विडियो को पूरा देखें व जाति की वजह से स्वयं भेदभाव नहीं करें और दूसरों को भी भेदभाव नहीं करने हेतु प्रेरित करें।

हमें जाति के आधार पर भेदभाव को समाप्त करने में अहम् भूमिका निभाई चाहिए। मनुष्य को मनुष्य समझते हुए सभी को सम्मान दे।

रघुवीर प्रसाद मीना 

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.