Tuesday, 21 April 2020

व्यक्ति का व्यवहार एक स्किल है जिसे सुधारा जा सकता है।

rpmwu335 dt. 21.04.2020

व्यक्ति का #व्यवहार उसकी स्वयं व दूसरों की खुशी व चिन्ता का महत्वपूर्ण कारक होता है। व्यवहार जीवन जीने की एक #अतिमहत्वपूर्ण_स्किल है, जिसे व्यक्ति चाहकर उत्तम कर सकता है। व्यक्ति यदि काम करने में बहुत अच्छा हो परन्तु यदि उसका सामान्य व्यवहार रूखा हो तो ऐसे लोगों को घमंडी या नासमझ मानते हुए उन्हें सामाजिक नहीं समझा जाता है।

सफलता व अपनी और दूसरों की खुशी के लिए, #अच्छे_काम के साथ #
अच्छा_व्यवहार अतिआवश्यक है।

रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.