Saturday, 4 April 2020

अरावली विचार मंच की ओर से राजस्थान के मुख्यमंत्री के कोविड़-19 मिटिगेशन फंड में 5 लाख रू. का आर्थिक सहयोग।

rpmwu330
04.04.2020

सर्व विदित है कि COVID-19 महामारी की चुनौती से सारा विश्व जुझ रहा है और इस त्रासदी ने हमारे दरवाजे पर भी दस्तक दे दी है। भारत और राजस्थान सरकारें इस त्रासदी से निपटने के लिए सार्थकता से लगातार प्रयासरत है।

 #अरावली_विचार_मंच, आदिवासी सरकारी/अर्द्ध सरकारी/गैरसरकारी उपक्रमों के अधिकारियों या समकक्ष की जयपुर स्थित पंजीकृत संस्था (पंजियन सं 389/ 2003-04), आदिवासियों के विकास के साथ राजस्थान के विकास में 2003 से सतत् प्रयत्नशील है।

संस्था के सदस्यों ने COVID-19 से लड़ने के लिए राजस्थान राज्य के #मुख्यमंत्री_राहत_कोष में ₹5 लाख का अंशदान करने का निर्णय लिया और आज दिनांक 04 अप्रेल 2020 को संस्था के चेक क्रमांक  551095 के माध्यम से ₹ 5 लाख की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु प्रदान की गई। 

यह राशि, सदस्यों के नियोक्ताओं के माध्यम से PMRF और CMRF राहत कोषों में दिये गये एक दिन/दो दिन के वेतन में कटौती के योगदान और सीधे व्यक्तिगत योगदान के अलावा है।

इसके अतिरिक्त यह संस्था और सदस्य आमजन को इस महामारी से बचाव के उपाओं के प्रति जागरूक करने के साथ जरूरतमंद लोगों के लिए तैयार भोजन 
और ग्रॉसरी पैकेट के वितरण का कार्य भी मुस्तैदी से कर रहे हैं।

हमें विश्वास है कि हम सब सरकार के साथ मिलकर इस त्रासदी से अवश्य ही सफलतापूर्वक निपट लेंगें ।

सादर
रघुवीर प्रसाद मीना
महासचिव, अरावली विचार मंच

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.