Thursday, 28 September 2017

Know Your Parents (KYP)


rpmwu123
28.09.2017

One who loves till her eyes close, is a *Mother*.
One who loves without an expression in the eyes, is a *Father*.
____________________________
*Mother* - Introduces you to the world.
*Father* - Introduces the world to you.
___________________________
*Mother* : Gives you life
*Father*   : Gives you living
__________________________
*Mother* : Makes sure you are not starving.
*Father*  : Makes sure you know the value of starving
__________________________
*Mother* : Personifies Care
*Father*: Personifies Responsibility
__________________________
*Mother* : Protects you from a fall
*Father* : Teaches you to get up from a fall.
__________________________
*Mother* : Teaches you walking.
*Father* : Teaches you walk of life
__________________________
*Mother* : Teaches from her own experiences.
*Father* : Teaches you to learn from your own experiences.
__________________________
*Mother* :  Reflects Ideology
*Father* :  Reflects Reality
___________________________
*Mother's* love is known to you since birth.
*Father's* love is known when you become a Father.
_________________________
Dedicated to all parents.
Taken from whatsapp messages.

Thursday, 21 September 2017

Pin drop silence, worth reading! तीसरी घटना, साहस के साथ बोलने के लिए प्रोत्साहित करती है।

rpmwu122
21.09.2017

Can you hear a pin drop?
What is the meaning of pin drop silence?
Following are some instances when silence could speak louder than voice.
Take 1:
Field Marshal Sam Bahadur Maneckshaw once started addressing a public meeting at Ahmedabad in English.
The crowd started chanting, "Speak in Gujarati.  
We will hear you only if you speak in Gujarati."
Field Marshal Sam Bahadur Maneckshaw stopped.
Swept the audience with a hard stare and replied,
"Friends, I have fought many a battle in my long career. 
I have learned Punjabi from men of the Sikh Regiment;
Marathi from the Maratha Regiment;
Tamil from the men of the Madras Sappers;
Bengali from the men of the Bengal Sappers,
Hindi from the Bihar Regiment; and
Even Nepali from the Gurkha Regiment.  
Unfortunately there was no soldier from Gujarat from whom I could have learned Gujarati."...
You could have heard a pin drop
Take 2:
Robert Whiting,
an elderly US gentleman of 83, arrived in Paris by plane.
At French Customs, he took a few minutes to locate his passport in his carry on.
"You have been to France before, Monsieur ?", the Customs officer asked sarcastically.
Mr. Whiting admitted that he had been to France previously.
"Then you should know enough to have your passport ready."
The American said,
"The last time I was here,
I didn't have to show it."
"Impossible. 
Americans always have to show their passports on arrival in France !", the Customs officer sneered.
The American senior gave the Frenchman a long, hard look.
Then he quietly explained
"Well, when I came ashore at Omaha Beach,
at 4:40am, on D-Day in 1944, to help liberate your country, I couldn't find a single Frenchman to show a passport to.... "
You could have heard a pin drop
Take 3:
Soon after getting freedom from British rule in 1947, the de-facto prime minister of India, Jawahar Lal Nehru called a meeting of senior Army Officers to select the first General of the Indian army.
Nehru proposed, "I think we should appoint a British officer as a General of The Indian Army, as we don't have enough experience to lead the same."
Having learned under the British, only to serve and rarely to lead, all the civilians and men in uniform present nodded their heads in agreement.
However one senior officer, Nathu Singh Rathore, asked for permission to speak.
Nehru was a bit taken aback by the independent streak of the officer, though, he asked him to speak freely.
Rathore said, "You see, sir, we don't have enough experience to lead a nation too, so shouldn't we appoint a British person as the first Prime Minister of India?"
You could hear a pin drop.
After a pregnant pause, Nehru asked Rathore,
"Are you ready to be the first General of The Indian Army?"..
Rathore declined the offer saying "Sir, we have a very talented army officer, my senior, Gen. Cariappa, who is the most deserving among us."
This is how the brilliant Gen. Cariappa became the first General and Rathore the first ever Lt. General of the Indian Army.
(Many thanks to Lt. Gen Niranjan Malik PVSM (Retd) for this article.)

Monday, 18 September 2017

बच्चों पर अनावश्यक दवाब नहीं बनायें, उन्हें हौसला देने की जरूरत है।

rpmwu121
18.09.2017

सिंगापुर में परीक्षा से पहले प्रिंसिपल ने बच्चों के पैरेंट्स को एक लेटर भेजा, जिसका हिन्दी अनुवाद इस प्रकार है :-
"डियर पैरेंट्स,
मैं जानता हूं कि आप इसको लेकर बहुत बेचैन हैं कि आपका बेटा इम्तिहान में अच्छा प्रदर्शन करे।
लेकिन ध्यान रखें कि ये बच्चे जो इम्तिहान दे रहे हैं, इनमें भविष्य के अच्छे कलाकार भी हैं जिन्हें गणित समझने की बिल्कुल जरूरत नहीं।
इनमें बड़ी बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि भी बैठे हैं, जिन्हें इंग्लिश लिटरेचर और इतिहास समझने की जरूरत नहीं है।
इन बच्चों में भविष्य के बड़े-बड़े संगीतकार भी हैं, जिनकी नजर में केमिस्ट्री के कम अंकों का कोई महत्व नहीं।
इन बच्चों में भविष्य के एथलीट्स भी हैं जिनकी नजर में उनके मार्क्स से ज्यादा उन की फ़िटनेस जरूरी है|
लिहाजा अगर आपका बच्चा ज्यादा नंबर लाता है तो बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर वह ज्यादा नंबर नहीं ला सका तो आप बच्चे से उसका आत्मविश्वास और उसका स्वाभिमान ना छीन लें।
अगर वह अच्छे नंबर ना ला सके तो आप उन्हें हौसला दीजिएगा कि कोई बात नहीं, यह एक छोटा सा इम्तिहान हैl
वे तो जिंदगी में इससे भी कुछ बड़ा करने के लिए बनाए गए हैं l
अगर वे कम मार्क्स लाते हैं तो आप उन्हें बता दें कि आप फिर भी इनसे प्यार करते हैं, और आप उन्हें उन के कम अंकों की वजह से जज नहीं करेंगे l
ईश्वर के लिए ऐसा ही कीजिएगा, और जब आप ऐसा करेंगे फिर देखिएगा कि आपका बच्चा दुनिया भी जीत लेगा l
एक इम्तिहान और कम नंबर आपके बच्चे से उसके सपने और उसका टैलेंट नहीं छीन सकते।
और हां...प्लीज़ ऐसा मत सोचिएगा कि इस दुनिया में सिर्फ डॉक्टर और इंजीनियर ही खुश रहते हैं।
"अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बनने की शिक्षा दीजिये!
केवल अंक ही बच्चों की योग्यता का मापदंड नही हैं।
- आपका प्रिंसिपल

Friday, 15 September 2017

भेदभाव करके मनुष्य बड़ा नहीं बन सकता है - बिना भेदभाव के जीवन जीने की पद्धति अपनाना ही श्रेष्ठ है।

rpmwu120
15.09.2017

सुर्य हम सभी के जीवन व प्रकृति संचालन में बहुत ही अहम् भूमिका निभाता है। सोच कर विचार करने पर पता चलता है कि सूरज सभी के साथ एक जैसा ही व्यवहार करता है। सुर्य अच्छी से अच्छी व खराब से खराब चीज, मनुष्य व अन्य जीवजंतु, अमीर व गरीब सभी पर एक जैसा प्रकाश डालता है। कीचड़ व पवित्र जल को एक ही भाव से सुखाता है। ऐसे ही जल, अग्नि व वायु सभी के साथ समान व्यवहार करते है। अर्थात यदि किसी को बड़ा होने का गौरव प्राप्त करना है तो वह भेदभाव नहीं कर सकता है।
उक्त से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को चाहिये कि हमारे जीवन में हम बिना भेदभाव बरते हुए कार्य करे। भेदभाव से दूर रहकर, हम ना केवल सभी की मदद कर सकेगें बल्कि एक ऐसा संदेश भी दे पायेंगे जिससे दूसरे प्रेरित होकर भेदभाव छोड़ देगें।
रघुवीर प्रसाद मीना

भारत में आम आदमी के दुखों का मु्ख्य कारण भ्रष्टाचार है जिसका मूल धर्मिक अंधविश्वास के प्रदुषण, जातिगत भेदभाव व चरित्र के दौगलेपन में समाहित है।

rpmwu119
15.09.2017

दुनिया के भ्रष्टाचार मुक्त देशों में शीर्ष पर गिने जाने वाले न्यूजीलैंण्ड के एक लेखक ब्रायन ने भारत में व्यापक रूप से फैंलें भष्टाचार पर एक लेख लिखा है। ये लेख सोशल मीडि़या पर काफी वायरल हो रहा है। लेख की लोकप्रियता और प्रभाव को देखते हुए विनोद कुमार जी ने इसे हिन्दी भाषीय पाठ़कों के लिए अनुवादित किया है। मैं भी इसे सही, महत्वपूर्ण व उपयोगी समझकर आपको प्रेषित कर रहा हूँ–
  *न्यूजीलैंड से एक बेहद तल्ख आर्टिकिल।*
*भारतीय लोग  होब्स विचारधारा वाले है (सिर्फ अनियंत्रित असभ्य स्वार्थ की संस्कृति वाले)*
भारत मे भ्रष्टाचार का एक कल्चरल पहलू है। भारतीय भ्रष्टाचार मे बिलकुल असहज नही होते, भ्रष्टाचार यहाँ बेहद व्यापक है। भारतीय भ्रष्ट व्यक्ति का विरोध करने के बजाय उसे सहन करते है। कोई भी नस्ल इतनी जन्मजात भ्रष्ट नही होती
*ये जानने के लिये कि भारतीय इतने भ्रष्ट क्यो होते हैं उनके जीवनपद्धति और परम्पराये देखिये।*
भारत मे धर्म लेनेदेन वाले व्यवसाय जैसा है। भारतीय लोग भगवान को भी पैसा देते हैं इस उम्मीद मे कि वो बदले मे दूसरे के तुलना मे इन्हे वरीयता देकर फल देंगे। ये तर्क इस बात को दिमाग मे बिठाते हैं कि अयोग्य लोग को इच्छित चीज पाने के लिये कुछ देना पडता है। मंदिर चहारदीवारी के बाहर हम इसी लेनदेन को भ्रष्टाचार कहते हैं। धनी भारतीय कैश के बजाय स्वर्ण और अन्य आभूषण आदि देता है। वो अपने गिफ्ट गरीब को नही देता, भगवान को देता है। वो सोचता है कि किसी जरूरतमंद को देने से धन बरबाद होता है।
*जून 2009 मे द हिंदू ने कर्नाटक मंत्री जी जनार्दन रेड्डी द्वारा स्वर्ण और हीरो के 45 करोड मूल्य के आभूषण तिरुपति को चढाने की खबर छापी थी। भारत के मंदिर इतना ज्यादा धन प्राप्त कर लेते हैं कि वो ये भी नही जानते कि इसका करे क्या। अरबो की सम्पत्ति मंदिरो मे व्यर्थ पडी है।*
*जब यूरोपियन इंडिया आये तो उन्होने यहाँ स्कूल बनवाये। जब भारतीय यूरोप और अमेरिका जाते हैं तो वो वहाँ मंदिर बनाते हैं।*
*भारतीयो को लगता है कि अगर भगवान कुछ देने के लिये धन चाहते हैं तो फिर वही काम करने मे कुछ कुछ गलत नही है। इसीलिये भारतीय इतनी आसानी से भ्रष्ट बन जाते हैं।*
*भारतीय कल्चर इसीलिये इस तरह के व्यवहार को आसानी से आत्मसात कर लेती है, क्योंकि*
1 नैतिक तौर पर इसमे कोई नैतिक दाग नही आता। एक अति भ्रष्ट नेता जयललिता दुबारा सत्ता मे आ जाती है, जो आप पश्चिमी देशो मे सोच भी नही सकते ।
2 भारतीयो की भ्रष्टाचार के प्रति संशयात्मक स्थिति इतिहास मे स्पष्ट है। भारतीय इतिहास बताता है कि कई शहर और राजधानियो को रक्षको को गेट खोलने के लिये और कमांडरो को सरेंडर करने के लिये घूस देकर जीता गया। ये सिर्फ भारत मे है
भारतीयो के भ्रष्ट चरित्र का परिणाम है कि भारतीय उपमहाद्वीप मे बेहद सीमित युद्ध हुये। ये चकित करने वाला है कि भारतीयो ने प्राचीन यूनान और माडर्न यूरोप की तुलना मे कितने कम युद्ध लडे। नादिरशाह का तुर्को से युद्ध तो बेहद तीव्र और अंतिम सांस तक लडा गया था। भारत मे तो युद्ध की जरूरत ही नही थी, घूस देना ही ही सेना को रास्ते से हटाने के लिये काफी था।  कोई भी आक्रमणकारी जो पैसे खर्च करना चाहे भारतीय राजा को, चाहे उसके सेना मे लाखो सैनिक हो, हटा सकता था।
प्लासी के युद्ध मे भी भारतीय सैनिको ने मुश्किल से कोई मुकाबला किया। क्लाइव ने मीर जाफर को पैसे दिये और पूरी बंगाल सेना 3000 मे सिमट गई। भारतीय किलो को जीतने मे हमेशा पैसो के लेनदेन का प्रयोग हुआ। गोलकुंडा का किला 1687 मे पीछे का गुप्त द्वार खुलवाकर जीता गया। मुगलो ने मराठो और राजपूतो को मूलतः रिश्वत से जीता श्रीनगर के राजा ने दारा के पुत्र सुलेमान को औरंगजेब को पैसे के बदले सौंप दिया। ऐसे कई केसेज हैं जहाँ भारतीयो ने सिर्फ रिश्वत के लिये बडे पैमाने पर गद्दारी की।
सवाल है कि भारतीयो मे सौदेबाजी का ऐसा कल्चर क्यो है जबकि जहाँ तमाम सभ्य देशो मे ये  सौदेबाजी का कल्चर नही है
3- *भारतीय इस सिद्धांत मे विश्वास नही करते कि यदि वो सब नैतिक रूप से व्यवहार करेंगे तो सभी तरक्की करेंगे क्योंकि उनका “विश्वास/धर्म” ये शिक्षा नही देता।  उनका कास्ट सिस्टम उन्हे बांटता है। वो ये हरगिज नही मानते कि हर इंसान समान है। इसकी वजह से वो आपस मे बंटे और दूसरे धर्मो मे भी गये। कई हिंदुओ ने अपना अलग धर्म चलाया जैसे सिख, जैन बुद्ध, और कई लोग इसाई और इस्लाम अपनाये। परिणामतः भारतीय एक दूसरे पर विश्वास नही करते।  भारत मे कोई भारतीय नही है, वो हिंदू ईसाई मुस्लिम आदि हैं। भारतीय भूल चुके हैं कि 1400 साल पहले वो एक ही धर्म के थे। इस बंटवारे ने एक बीमार कल्चर को जन्म दिया। ये असमानता एक भ्रष्ट समाज मे परिणित हुई, जिसमे हर भारतीय दूसरे भारतीय के विरुद्ध है, सिवाय भगवान के जो उनके विश्वास मे खुद रिश्वतखोर है।*
लेखक-ब्रायन,
गाडजोन न्यूजीलैंड
http://www.madhyamarg.com/mudde/article-of-brian-on-corruption/
आवश्यकता है कि हम सभी समझे और धार्मिक अंधविश्वास के प्रदुषण, जातिगत भेदभाव की भावना व दौहरे चरित्र से अपने आप रखें व दूसरों को भी दूर रहने हेतु प्रेरित करें।

Tuesday, 5 September 2017

रेलवे में यदि सफाई के स्तर को वास्तव में सुधारना है तो सफाई कर्मियों की दशा सुधारना जरूरी है।

rpmwu118
04.09.2017

रेलवे पिछले कई वर्षों से लगातार हरसम्भव प्रयास कर रही है परंतु फिर भी रेलवे स्टेशनों व रेलगाड़ियों के सफाई के स्तर में वांछित सुधार नहीं आ पाया है। इसका मुख्य कारण यह है कि सफाई कार्य करने वाले ठेकेदार के कर्मी असंतुष्ट एवं उदासीन भाव से कार्य करते हैं क्योंकि उनको दी जाने वाली मेहनताना राशि, जोकि सफाई पर होने वाले खर्च का लगभग 70% भाग से अधिक है, का रेलवे तो न्यूनतम मजदूरी के अनुसार भुगतान करती है परन्तु ठेकेदार इन कर्मियों को विभिन्न तरीके अपनाकर बहुत कम, तय न्यूनतम मजदूरी के 1/2 से भी कम एवं 8 घंटे के स्थान पर 12 घंटे काम करवा कर, भुगतान करते है। साथ में उनको भविष्य में भी कोई उन्नति का रास्ता नजर नहीं आता है। यही वजह है जिससे वे असंतुष्ट व उदासीन भाव से गुणवत्ता पर बिना ध्यान दिये कार्य को केवल निपटाते है। यह भी नोट किया है कि ठेकेदार कर्मियों की संख्या को पूर्ण करने के लिए बिना प्रशिक्षण दिये कैसे भी अक्षम लोगो को कार्य करने हेतु लगा देते है एवं अच्छी गुणवत्ता के कार्य के लिए आवश्यक कंज्यूमेबलस्, टूल्स, उपकरण, ड्यूरेबल आईटमस् व मशीनें इत्यादि भी मुहैया नहीं कराते है। कार्य की अच्छी गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु योग्य पर्यवेक्षक भी नहीं लगाये जाते है। ठेकेदारों का प्रयास केवल बचत करना मात्र रहता है।
उक्त कार्यशैली अपनाकर सफाई के स्तर में कभी भी वांछित सुधार सुनिश्चित नहीं हो पायेगा। हमें चाहिये कि सफाई कर्मी संतुष्ट व खुश रहे और उनमें भविष्य में उन्नति की आशा भी रहे। अतः स्थिति में सुधार हेतु निम्न सुझाव है-
1. सफाई कार्यों को ठेके पर सम्पादित करवाना बंद करवाया दिया जाये। इसके स्थान पर कर्मियों को पूर्ववर्ती कैज्यूअल लेबरस् की तर्ज पर डायरेक्ट इनगेज किया जाये एवं रेल्वे बैंक पेमेंट के माध्यम से उनको तय न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करें। यह कार्य कार्मिक विभाग की मदद से आसानी से किया जा सकता है।
2. अच्छे भविष्य की आशा जागृत रखने हेतु  लगातार तीन बर्ष अच्छा कार्य करने वालों के लिए "ग्रुप-डी" की भर्ती में 10% प्रतिशत या उपयुक्त कोटा निर्धारित किया जाये। तीन बर्ष की कार्य अवधि के बाद भी यदि व्यक्ति चाहे तो उसे कार्य करने देना चाहिये ताकि रेलवे को अनुभवी व प्रशिक्षित कर्मी मिलते रहे।
3. समय पर प्लान किए हुए टूल्स, उपकरण, मटेरियल, केमिकल्स व अन्य कंज्यूमेबलस् स्टोर विभाग के माध्यम से रेट कॉन्ट्रैक्ट या फेज्ड़ डिलेवरी बनवाकर नियमित रूप से खरीदे जा सकते हैं। एवं खास परिस्थितियों में कैश इम्प्रेस्ट के माध्यम से इनकी व्यवस्था की जा सकती है। मदों को सीधे मैन्यूफैक्चरर या उनके अधिकृत डीलर से ही खरीदा जाये।
4. मशीनों की खरीद हेतु वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियरस् एवं वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारियों को पावर दी जाएँ कि सफाई के कार्य में आने वाली मशीनों की स्वीकृति स्वयं कर सके एवं उन्हें खरीदने हेतु मंडल स्तर पर नॉर्मल या स्पॉट परचेज के तहत त्वरित प्रक्रिया अपनाकर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। मशीनों के रखरखाब हेतु सीएएमसी दी जाये।
उक्त प्रक्रिया को अपनाने मैं जो ऊर्जा लगेगी वह ठेके देने, उन्हें लगातार मॉनिटर करने, उनके बिल फाइनल करने, ठेकेदार को चैज करने, उन पर पैनल्टी लगाने और गुणवत्ता सुधारने हेतु बार-बार में लिखने इत्यादि में लगने वाली ऊर्जा से कम होगी। ऐसा करने से न केवल सफाई की गुणवत्ता के स्तर में वांछित सुधार होगा बल्कि गरीब मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी मिलने से उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और उनके बच्चे भी पढ़ लिखकर देश के अच्छे नागरिक बन सकेंगे।
रघुवीर प्रसाद मीना
मुख्य चल स्टाक इंजीनियर
पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर।

Monday, 28 August 2017

देश में खराबियों की असली जड़ : Hypocrisy - दोगलापन अर्थात कथनी एवं करनी में अन्तर।

rpmwu117
27.08.2017

मारे देश में जितनी भी खराबियाँ है उनके विभिन्न कारण हो सकते हैं परंतु हिप्पोक्रेसी अर्थात दोगलापन या कहे कथनी एवं करनी में अंतर अधिकतर खराबियों का एक मुख्य कारण है।
क्या हमने सोचा है कि आखिरकार हमारे देश के नागरिकों  की कथनी एवं करनी में बहुत अधिक अंतर क्यों है?  मेरे मत के अनुसार  इस बात का उत्तर  हिंदू धर्म  की मान्यताओं में छुपा हुआ है। हिंदू धर्म के अनुसार कण-कण में भगवान विराजमान है परंतु  अछूत व्यक्ति  मैं धर्मांध लोगों को भगवान नहीं दिखा। इसी प्रकार हम कहते हैं कि गाय हमारी माता है परंतु गाय जब रोड पर पॉलिथीन खाती है तो उसमें माता का भाव नहीं दिखता है। चुनावों के समय सभी पार्टियां अंधाधुंध पैसा खर्च करती है परंतु कैंडिडेट्स, इलेक्शन खर्चे दाखिल करते समय सरासर झूठ बताते है। यही हाल सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनता का भी है। कहेंगे कुछ और करेंगे कुछ और।
हम यदि अपने-अपने ऑर्गनाइजेशन की कार्यशैली को देखें  तो पता चलता है कि  हमारे अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी सभी मिटिंगस् के दौरान या अन्यथा बातें तो अच्छी-अच्छी करेंगे परंतु जब कार्य करना होगा तो हम वैसा ही करेंगे जिसे हम स्वमं कंडेम करते हैं। यदि कथनी और करनी में अंतर नहीं हो तो हमारे हर कार्य की गुणवत्ता बहुत श्रेष्ठ होगी और हमारा ऑर्गनाइजेशन सही दिशा में उन्नति करेगा।
यह हमारा दोगलापन है कि निरीक्षणों के दौरान या मीटिंगस् में सब कुछ अच्छा करने के लिए तैयार हो जाते हैं परंतु जब धरातल पर देखते हैं तो जिस बात को हमने कहा है उसे करते नहीं है। लिहाजा दिये गये निर्देशों की वर्षों तक भी कंप्लायंस नहीं होती है और जिससे हमारे विभिन्न क्षेत्रों और कार्य करने के तरीकों में वींछित सुधार नहीं होता है।
सरकार भी दोगलापन की शिकार है। नेता चुनाव के समय कहते कुछ हैं और बाद में करते कुछ और हैं। ऐसा होने के कारण देश में नेताओं सरकार के प्रति जनता का विश्वास कम हो जाता है और अन्य लोग भी बड़े नेताओं के नक्शे कदम पर चल कर उसी प्रकार दोगलेपन का व्यवहार करने लग जाते हैं और उनकी कार्यशैली भी इसी से प्रभावित होती है और वे अनजाने में ही एक ऐसी कल्चर डेवलप कर देते हैं जिसमें की अच्छी गुणवत्ता का कार्य होना लगभग असंभव है।
अतः यदि हम देश की उन्नति, ब्राँड वैल्यू और अच्छी गुणवत्ता के कार्य देखना चाहते हैं तो हमें अपनी कथनी और करनी में सामंजस्य बिठाना होगा और जो कहें वह करें एवं दोगलेपन को व्यवहार से बिलकुल हटा दें।
रघुवीर प्रसाद मीना

Saturday, 26 August 2017

You Start Dying Slowly का हिन्दी अनुवाद..

rpmwu116
26.08.2017

नोबेल पुरस्कार विजेता स्पेनिश कवि पाब्लो नेरुदा की कविता "You Start Dying Slowly" का हिन्दी अनुवाद..
1) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप:
- करते नहीं कोई यात्रा,
- पढ़ते नहीं कोई किताब,
- सुनते नहीं जीवन की ध्वनियाँ,
- करते नहीं किसी की तारीफ़।
2) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, जब आप:
- मार डालते हैं अपना स्वाभिमान,
- नहीं करने देते मदद अपनी और न ही करते हैं मदद दूसरों की।
3) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप:
- बन जाते हैं गुलाम अपनी आदतों के,
- चलते हैं रोज़ उन्हीं रोज़ वाले रास्तों पे,
- नहीं बदलते हैं अपना दैनिक नियम व्यवहार,
- नहीं पहनते हैं अलग-अलग रंग, या
- आप नहीं बात करते उनसे जो हैं अजनबी अनजान।
4) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप:
- नहीं महसूस करना चाहते आवेगों को, और उनसे जुड़ी अशांत भावनाओं को, वे जिनसे नम होती हों आपकी आँखें, और करती हों तेज़ आपकी धड़कनों को।
5) आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं, अगर आप:
- नहीं बदल सकते हों अपनी ज़िन्दगी को, जब हों आप असंतुष्ट अपने काम और परिणाम से,
- अग़र आप अनिश्चित के लिए नहीं छोड़ सकते हों निश्चित को,
- अगर आप नहीं करते हों पीछा किसी स्वप्न का,
- अगर आप नहीं देते हों इजाज़त खुद को, अपने जीवन में कम से कम एक बार, किसी समझदार सलाह से दूर भाग जाने की..।
*तब आप धीरे-धीरे मरने लगते हैं..!!*
इस सुन्दर कविता के लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ।।

Friday, 25 August 2017

सवाई माधोपुर के पास बनास नदी में बजरी की अंधाधुंध खनन एवं उसके दुष्परिणाम।

rpmwu114
24.08.2017

दिनांक 19 अगस्त 2017 को मैं सवाई माधोपुर गया था। वहां देखा कि बनास की बजरी रेलवे के वैगनस् में लोड होकर लखनऊ के पास मोहनलालगंज भेजी जा रही है। लोगों से चर्चा की तो पता लगा कि प्रतिदिन हजारों ट्रक बजरी सवाई माधोपुर के पास स्थित बनास नदी से मैकेनाइज्ड तरीके से खनन एवं लोडिंग के पश्चात यूपी, दिल्ली, हरियाणा व अन्य स्थानों पर भेजी जा रही है। लोगों ने यह भी बताया कि यह खनन बड़े स्तर पर एक ही कम्पनी के तहत की जा रही है एवं इसमें क्षेत्र व प्रदेश के बड़े नेताओं व अन्य बडे़ लोगों का सहयोग या हिस्सेदारी है। इनके प्रभाव के कारण प्रशासन भी बिलकुल मौन रहता है।
इतने व्यापक स्तर पर खनन होने से निम्नलिखित हानि है-
1. एक बड़ी फर्म या कम्पनी व उसके साझादारों को ही लाभ, सामान्य व्यक्तियों को कोई लाभ नहीं।
2. खनन व लोडिंग के कार्य मैकेनाइज्ड होने के कारण लोकल मजदूरों को कोई रोजगार मुहैया नहीं।
3. बजरी बनने की प्रक्रिया में हजारों साल लगते हैं और अब बारिश भी कम हो रही है जिसके कारण आने वाले समय में क्षेत्र में बजरी की मात्रा बहुत कम हो जाएगी और बजरी की उपलब्धता भयंकर रूप से घट जायेगी और आसपास के लोगों को बजरी बहुत महंगी दर पर मिलेगी या हो सकता है कि बाहर से लानी पड़े।
4.भारी खनन से पर्यावरण व इकोलॉजी पर कुप्रभाव।
5. सरकार को भी रायल्टी के रूप में बहुत कम राशि की प्राप्ति हो रही है जबकि खनन करने वाली कंपनी बहुत बड़ा लाभ कमा रही है।
आवश्यकता है कि इस प्रकार हो रही भयंकर खनन को रोकने के लिए संयुक्त रुप से प्रयत्न किए जाएं। देखा जाए कि लीज़ दस्तावेज में क्या-क्या शर्ते है? क्या उनकी अनुपालना हो रही है? तथा सरकार को बजरी की वास्तविक कीमत की तुलना में क्या प्राप्त हो रहा है?
बजरी खनन एक ऐसा कार्य है जिसे हर कोई व्यक्ति कर सकता है और सरकार यदि चाहे तो कई सारे व्यक्तियों को छोटे-छोटे खनन का पट्टा देकर उन्हें व्यवसाय मुहैया करवा सकती है तथा लोकल लोगों को भी रोजगार की संभावना बढ़ा सकती है। और कम से कम लीज़ राशि पर्याप्त हो ताकि सरकार के राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके और आने वाली धनराशि विकास के कार्यों में तो खर्च हो सके।
आप सभी के पास उपलब्ध जानकारियां एवं सुझाव साझा करें। यदि किसी के पास लीज के पेपर्स हो तो उपलब्ध करवाये या आरटीआई के माध्यम प्राप्त करने की कोशिश करे।
रघुवीर प्रसाद मीना

Sunday, 30 July 2017

समाज को लाभान्वित होने की उम्मीद.....

‌rpmwu113
30.07.2017

हमारे समाज में अच्छे पढेलिखे, बेहद अनुभवी व समझदार सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। श्री प्रभुदयाल मीना व श्री पृथ्वीराज मीना, दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा, भीलवाड़ा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमेशचंद्र मीना व कई अन्य दिनांक 31.07.2017 को सेवानिवृत्त होने जा रहे है।

‌आने वाले दिनों में ऐसे महानुभावों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। आवश्यकता है कि ऐसे सभी लोगो के अनुभव व एनर्जी का समाज हित में सदोपयोग हो। देखने में यह भी आया है कि कई लोग सेवानिवृत्ति के पश्चात या तो स्वमं के परिवार के कार्यों या धार्मिक अंधविश्वास के प्रदुषण में इतने व्यस्त हो जाते है कि वे समाज से और अधिक कटआॅफ हो जाते हैं।

‌ समाज को भी चाहिये कि एेसे अनुभवी लोगों को आदर दें ताकि उनके मन में समाज सेवा हेतु और जिज्ञासा जाग्रत हो।

‌ कृपया सभी अपने अपने विचार व्यक्त करें कि किस तरह समाज, सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों से अघिक से अधिक लाभान्वित हो सके।

‌ रघुवीर प्रसाद मीना

Tuesday, 18 April 2017

समाज के पढेलिखे लोग खरे नहीं उतर रहे है भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की अपेक्षाओं पर....

rpmwu112
17.04.2017

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अपेक्षाओं पर समाज के लोग खरे नहीं उतर रहे है, इस बात को व्यंगात्मक रुप में समझाने के लिए कल्पित कहानी है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जब लंदन में गोलमेज सम्मेलन में गए तो वहाँ उन्हें बडा सम्मान मिला, बराबर बिठाया व उनकी बातों को तबज्जो मिली। प्रसन्नता के माहोल में बाबा साहेब सम्मेलन के पश्चात्  एक बगीचे में गए और वहां पर देखा कि बगीचे में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष है, बाबा साहेब को लगा कि इन फलदार वृक्षों के बीज अगर मैं भारत में लेकर जाऊं और वहां पर भी ऐसा ही बगीचा विकसित कर दूँ तो भारत के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों को भी इसका फायदा होता रहेगा। इसी अवधारणा के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उन फलदार वृक्षों के बीजों को भारत में लेकर आए और जो भी अच्छी जगह संभव हो सकती थी वहां पर उन्होंने उन बीजों का वृक्षारोपण किया, रात दिन मेहनत करके, पानी से सींचकर व खाद तथा उर्वरक डालकर परवरिस की।
जब वृक्ष बडे़ हो गये थे तो बाबा साहेब ने देखा कि उनमें से अधिकांश वृक्षों में फल ही नहीं आ रहे है, वे केवल ढूँढ ही रह गये है, कई में हम दौ हमारे दौ की सोच की तरह बहुत ही कम फल अाये, केवल खुद के लायक और बहुत ही कम संख्या में ऐसे वृक्ष थे जिनमें उनकी सोच के अनुरूप अच्छे फल आये और वे समाज के काम आ सके। अच्छे फलदार वृक्षों की भारी कमी को देखकर बाबा साहेब को बडा दुख हुआ कि मैंने जिस अवधारणा व अपेक्षा से इन वृक्षों को लगाया था उनमें से अधिकतर वृक्ष तो ढूँढ ही रह गये है और कई हम दो हमारे दो से अधिक नहीं सोचते है।
यह कहानी हमारे समाज के लोगों पर भी खरी उतरती है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में किए गए प्रावधानों के तहत सरकारी सेवा का लाभ लेने के पश्चात अधिकतर लोग या तो दुसरों के कोई काम नहीं आते है या केवल स्वयं के परिवार तक सीमित रहते है। समाज के सामान्य अनजान व्यक्ति की मदद करने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम है।
बाबा साहब को अगर सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो इस बारे में हमें सोचना ही होगा और सोच को कर्म में परिवर्तित करना होगा ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को हमारी अच्छी पाॅजिशन पर होने का न्योचित लाभ मिल सके।
रघुवीर प्रसाद मीना

Saturday, 8 April 2017

धार्मिक क्रियाकलापों से एक जाति विशेष के लोगो को ही लाभ होता है। हमें कम से कम लिप्त होने या बिल्कुल दूर रहने की है जरूरत।

rpmwu111
09.04.2017
आज संयोगवश मैं श्रीधाम स्थित शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के निवास स्थान पर गया एवं देखा कि वहाँ छोटे छोटे बच्चे गैरूएँ वस्त्र धारण किये हुए धूम रहे थे। मैने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि वे वहाँ संस्कृत अध्यन करते है। मैने पुछा कि क्या यहाँ कोई भी पढ़ सकता है तो उन्होंने तुरंत उत्तर दिया कि केवल ब्राह्मण ही पढ सकते है, अन्य लोग नहीं। वे वहाँ कर्म काण्ड व पूजा पाठ से सम्बन्धित विभिन्न विधायें सीखते है। बडे़ होकर शास्त्री या आचार्य बनेंगे।
तभी मेरे मन मे विचार आये कि विभिन्न प्रकार के धार्मिक क्रियाकलापों से क्या लाभ है? क्या धर्म से गरीब की गरीबी कम हो सकती है? या उसके जीवन स्तर में कोई सुधार हो सकता है? क्या सामाजिक असमानता कम हो सकती है? क्या आज तक धर्म की मान्यता से कोई वैज्ञानिक खोज सम्भव हो पाई है?
मुझे तो लगता है अंधविश्वास, धर्म में आस्था के कारण ही है। धर्म सामाजिक भेदभाव को बढाता आया है और बढाता रहेगा।
अतः आवश्यकता है कि धार्मिक अंधविश्वास के प्रदुषण से अपने आप व जानकारों को बचाया जाये।
रघुवीर प्रसाद मीना

वजन की तरह ईगो व दुर्गणों को भी कम करे।

rpmwu 109
09.04.2017

हम देखते है कि सामान्यतः लोग उनके वजन को तो नियंत्रित रखते है, यदि ज्यादा है तो पूर्ण लगन व मेहनत से कम करने की भरपूर कोशिश करते है परन्तु वे उनकी ईगो व दुर्गुणों के बारे में कोई विचार नहीं करते है। पतले दुबले लोगो की ईगो भी बहुत भयंकर हो सकती है एवं हर तरह के लोगों में दुर्गण हो सकते है।

व्यक्ति को वजन की अपेक्षा ज्यादा ईगो व दुर्गुणों से भारी नुकसान हो सकता है। अतः अच्छे जीवन यापन हेतु वजन के साथ साथ ईगो व दुर्गुणों को कम करने की महति जरूरत है।

रघुवीर प्रसाद मीना

Sunday, 26 March 2017

अच्छा जीवन जीने के लिए आवश्यकता पड़ने पर परिवारजनों, दोस्तों व जानकारों से साहारा मिलने की अनुभूति होना बहुत महत्वपूर्ण होती है। हम स्वमं भी औरों के लिए इसी भावना के पात्र बनें।

rpmwu 109
26.03.17

जीवन में साहारे का बहुत अधिक महत्व होता है इस बात को समझने के लिए मानिये कि आप किसी बहुत ही सकरे (तंग) रास्ते पर जमीन पर चल रहे हैं, हो सकता है आप उस पर दौड़ भी सकते हैं। आपको पता है कि यदि गिरोगे तो जमीन से साहारा मिल जायेगा, ज्यादा चोट नहीं लगेगी। अब यदि वही तंग रास्ता ऊंचाई पर हो और दोनों ओर कोई साहारा नहीं हो तो उस पर चलना मात्र ही बहुत मुश्किल हो जाएगा। यदि ऊँचाई पर स्थित उस तंग रास्ते के दोनों ओर रेलिंग लगा दी जाए तो व्यक्ति बिना रेलिंग को टच किए हुए साहारा होने मात्र की अनुभूति से ही आराम से चल सकता है क्योंकि उसके मन में यह भावना रहती है कि यदि कुछ हुआ तो साहारा तो है। रेलिंग मुझे संभाल लेंगी, गिरने नहीं देगी।

इसी बात को जब हम जीवन के अन्य पहलुओं पर परखते हैं तो लगेगा कि जिन व्यक्तियों के पास परिवार या दोस्तों या जानकार व्यक्तियों से साहारा मिलने की सम्भावना होती है वे सामान्यतः जीवन में डरते नहीं है और उन्नति के लिए रिस्क लेने को तैयार रहते है। दूसरी ओर उन लोगों को देखो जिनके पास परिवार या दोस्त या जानकारों का साहारा नहीं है उन्हें हर कदम पर लगेगा कि कोई गलत नहीं हो जाए, वह डर डर के जीवन यापन कर करेगा।

अतः समझदारी इसी में है कि व्यक्ति अपने परिवार, दोस्तों व जानकार लोगों के साथ अच्छी तरह रहे, उनके यथासंभव काम आये ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे सभी भी उसके काम आये व उसके मन में साहारा मिलने की उम्मीद रहे।

रघुवीर प्रसाद मीना

यदि घर पर समय रहते ध्यान नहीं दिया, दरवाजों पर ताला नहीं लगाया या लंबे समय तक सूना छोडा और नुकसान हो जाये तो दोष किसका है ?

rpmwu 108
26.03.2017

अक्सर इस प्रकार के प्रकरण सामने आते हैं जिनमें व्यक्ति बोलता है कि मेरे साथ गलत हो गया, मुझे भारी नुकसान कर दिया गया है इत्यादि इत्यादि। गहराई में जाने पर पता चलता है कि कई बार व्यक्ति स्वयं ही पहले तो चीजों पर ध्यान नहीं देता है, लापरवाही बरतता है या उन्हें सही ढंग से हैंडल नहीं करता है और जब परिस्थितियां विपरीत हो जाती है एवम नुकसान हो जाता है तो वह स्वयं के बजाय दूसरों पर दोष मढ़ता रह जाता है और हो चुके नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती है। 

यह बात जीवन के हर पहलु, घर व ऑफिस दोनों पर लागु होती है। यदि हम महत्पूर्ण चीजों पर समय रहते उचित ध्यान नहीं देगें तो उन्हें नुकसान होने की सम्भावना बनी रहेगी। हमें समय रहते हुए अपनी चीजों पर उचित ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक या आसानी से हमें नुकसान नहीं कर सके । 

सभी को सावधान रहने तथा अपने अपने घर और कार्य क्षेत्र में अच्छे सिस्टम अपनाने जरुरत है ताकि नुकसान होने की सम्भावना कम से कम रहे । यदि सिस्टम लूज़ रहेगा तो नुकसान करने वालों को आसानी रहेगी तथा वे आसानी से नुकसान करने में सफल हो पाएंगे। यदि घर पर समय रहते ध्यान नहीं दिया, दरवाजों पर ताला नहीं लगाया या लंबे समय तक सुना छोडा और नुकसान हो जाये तो दोष दूसरे का न होकर हमारा ही ज्यादा है। अतः चीजों को ढीला नहीं छोड़े व समय रहते उन पर उचित ध्यान दे। 

रघुवीर प्रसाद मीना 

Saturday, 25 March 2017

क्वालिटी एवं भगवान राम के वनवास, सीता हरण व रामायण की बाकी समस्त कहानी में सम्बन्ध - रूट काॅज एनालिसिस।

rpmwu 107
25.03.2017


 रामायण की समस्त कहानी को गहराई से देखें व सोचे कि आखिरकार सीता हरण से लेकर लंका दहन व अन्य घटनाएं क्यों घटित हुई?

सीता राम के साथ वन में गई थी, यदि राम का वनवास नहीं होता तो सीता का अपहरण भी नहीं होता और यदि सीता का अपहरण नहीं होता तो उसके पश्चात की जितनी भी कहानी है वह घटित नहीं होती।

मूल प्रश्न यह है कि राम को वनवास में क्यों जाना पड़ा? इस प्रश्न का उत्तर अगर देखें तो पता चलता है कि रानी कैकई अपने बेटे भरत को राजा बनाना चाहती थी, जिसके कारण उसने राजा दशरथ से उसे दिए गए बचनों को निभाने के लिए कहा।

गहराई में जाने से पता चलता है कि बचन क्यों दिये? बचन देने के पीछे कहानी है कि एक बार जब युद्ध के समय राजा दशरथ के रथ के पहिए का एक्सेल टूट गया था तो उस समय रानी कैकई ने एक्सेल के स्थान पर उनकी ऊँगली लगाई और राजा दशरथ को युद्ध जीताया, राजा दशरथ कैकई के कौशल, तत्परता एवं समझदारी से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने कैकई को दौ वचन दिये। कैकई के इन्हीं बचनों के बल पर राम भगवान को वन में जाना पड़ा व समस्त कहानी तत्पश्चात घटित हुई।

इस प्रकार रूट काॅज एनालिसिस से पता चलता है कि यदि रथ के एक्सेल की क्वालिटी सही होती तो वह युद्ध के दौरान फैल होकर नहीं टूटता और अगर ऐसा नहीं होता तो राम को वनवास में नहीं जाना पड़ता और सीता माता को जितने भी कष्ट हुए वे घटित नहीं होते।

हमारे देश में रामायण को बहुत ही शिद्दत से पढ़ा जाता है, सम्मान दिया जाता है, परंतु इस बात पर कम ही लोग ध्यान देते है कि यदि  चीजों की क्वालिटी बेहतर हो तो अप्रिय घटनाएँ कम से कम घटित होगी। अतः खराब घटनाओं के रूट काॅज पर ध्यान दे एवं अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन क्वालिटी मेनटेन करे।

रघुवीर प्रसाद मीना