Saturday, 25 March 2017

क्वालिटी एवं भगवान राम के वनवास, सीता हरण व रामायण की बाकी समस्त कहानी में सम्बन्ध - रूट काॅज एनालिसिस।

rpmwu 107
25.03.2017


 रामायण की समस्त कहानी को गहराई से देखें व सोचे कि आखिरकार सीता हरण से लेकर लंका दहन व अन्य घटनाएं क्यों घटित हुई?

सीता राम के साथ वन में गई थी, यदि राम का वनवास नहीं होता तो सीता का अपहरण भी नहीं होता और यदि सीता का अपहरण नहीं होता तो उसके पश्चात की जितनी भी कहानी है वह घटित नहीं होती।

मूल प्रश्न यह है कि राम को वनवास में क्यों जाना पड़ा? इस प्रश्न का उत्तर अगर देखें तो पता चलता है कि रानी कैकई अपने बेटे भरत को राजा बनाना चाहती थी, जिसके कारण उसने राजा दशरथ से उसे दिए गए बचनों को निभाने के लिए कहा।

गहराई में जाने से पता चलता है कि बचन क्यों दिये? बचन देने के पीछे कहानी है कि एक बार जब युद्ध के समय राजा दशरथ के रथ के पहिए का एक्सेल टूट गया था तो उस समय रानी कैकई ने एक्सेल के स्थान पर उनकी ऊँगली लगाई और राजा दशरथ को युद्ध जीताया, राजा दशरथ कैकई के कौशल, तत्परता एवं समझदारी से बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने कैकई को दौ वचन दिये। कैकई के इन्हीं बचनों के बल पर राम भगवान को वन में जाना पड़ा व समस्त कहानी तत्पश्चात घटित हुई।

इस प्रकार रूट काॅज एनालिसिस से पता चलता है कि यदि रथ के एक्सेल की क्वालिटी सही होती तो वह युद्ध के दौरान फैल होकर नहीं टूटता और अगर ऐसा नहीं होता तो राम को वनवास में नहीं जाना पड़ता और सीता माता को जितने भी कष्ट हुए वे घटित नहीं होते।

हमारे देश में रामायण को बहुत ही शिद्दत से पढ़ा जाता है, सम्मान दिया जाता है, परंतु इस बात पर कम ही लोग ध्यान देते है कि यदि  चीजों की क्वालिटी बेहतर हो तो अप्रिय घटनाएँ कम से कम घटित होगी। अतः खराब घटनाओं के रूट काॅज पर ध्यान दे एवं अपने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन क्वालिटी मेनटेन करे।

रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.