rpmwu112
17.04.2017
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अपेक्षाओं पर समाज के लोग खरे नहीं उतर रहे है, इस बात को व्यंगात्मक रुप में समझाने के लिए कल्पित कहानी है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जब लंदन में गोलमेज सम्मेलन में गए तो वहाँ उन्हें बडा सम्मान मिला, बराबर बिठाया व उनकी बातों को तबज्जो मिली। प्रसन्नता के माहोल में बाबा साहेब सम्मेलन के पश्चात् एक बगीचे में गए और वहां पर देखा कि बगीचे में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष है, बाबा साहेब को लगा कि इन फलदार वृक्षों के बीज अगर मैं भारत में लेकर जाऊं और वहां पर भी ऐसा ही बगीचा विकसित कर दूँ तो भारत के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और आने वाली पीढ़ियों को भी इसका फायदा होता रहेगा। इसी अवधारणा के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर उन फलदार वृक्षों के बीजों को भारत में लेकर आए और जो भी अच्छी जगह संभव हो सकती थी वहां पर उन्होंने उन बीजों का वृक्षारोपण किया, रात दिन मेहनत करके, पानी से सींचकर व खाद तथा उर्वरक डालकर परवरिस की।
जब वृक्ष बडे़ हो गये थे तो बाबा साहेब ने देखा कि उनमें से अधिकांश वृक्षों में फल ही नहीं आ रहे है, वे केवल ढूँढ ही रह गये है, कई में हम दौ हमारे दौ की सोच की तरह बहुत ही कम फल अाये, केवल खुद के लायक और बहुत ही कम संख्या में ऐसे वृक्ष थे जिनमें उनकी सोच के अनुरूप अच्छे फल आये और वे समाज के काम आ सके। अच्छे फलदार वृक्षों की भारी कमी को देखकर बाबा साहेब को बडा दुख हुआ कि मैंने जिस अवधारणा व अपेक्षा से इन वृक्षों को लगाया था उनमें से अधिकतर वृक्ष तो ढूँढ ही रह गये है और कई हम दो हमारे दो से अधिक नहीं सोचते है।
यह कहानी हमारे समाज के लोगों पर भी खरी उतरती है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान में किए गए प्रावधानों के तहत सरकारी सेवा का लाभ लेने के पश्चात अधिकतर लोग या तो दुसरों के कोई काम नहीं आते है या केवल स्वयं के परिवार तक सीमित रहते है। समाज के सामान्य अनजान व्यक्ति की मदद करने वाले लोगों की संख्या बहुत ही कम है।
बाबा साहब को अगर सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो इस बारे में हमें सोचना ही होगा और सोच को कर्म में परिवर्तित करना होगा ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को हमारी अच्छी पाॅजिशन पर होने का न्योचित लाभ मिल सके।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.