Thursday, 12 August 2021

व्यक्तित्व : मधुमक्खी की तरह सकारात्मक या मख्खी की भांति नकारात्मक।

rpmwu425 dt. 12.08.2021

 
Life_lesson      honeybee_or_fly
बहुत ही जोरदार सीख वाला वीडियो है, अवश्य देखें और बताई गई बात को गहराई से समझें। वीडियो में बताया गया है कि व्यक्ति उसकी सोच को मधुमक्खी की तरह अथवा मक्खी की तरह विकसित कर सकता है।

यदि आप मधुमक्खी को देखें तो पता चलता है कि मधुमक्खी हमेशा कैसी भी खराब जगह हो उसमें फूल से शहद बनाने के लिए नेक्टर एकत्रित करती है जबकि मक्खी कितनी भी साफ सुथरी अच्छी जगह हो उसमें भी गंदगी पर ही जाकर बैठती है।

इसी प्रकार से कह सकते हैं कि सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति खराब से खराब जगह/चीज/परिस्थिति/लोगों में भी सकारात्मकता ढूंढ लेते है। जबकि नकारात्मक सोच वाले लोग अच्छी से अच्छी जगह/चीज/परिस्थिति/व्यक्ति में नकारात्मकता पर ध्यान देते है। अतः अपनी सोच को मधुमक्खी की भांति सकारात्मक बनाए ना की मक्खी की तरह नकारात्मक।

अच्छी सोच, व्यक्ति के स्वयं के लिए तथा परिवारजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों, समाज, गांव, शहर, प्रदेश व देश सभी के लिए बेहद लाभकारी है।
#focus_on_your_attitude 

सादर
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.