Tuesday, 4 October 2016

हर गाय दूध नहीं देती है। सोच समझकर अवसर को पहचानने में ही बुध्दिमानी है ।

                      हर गाय दूध नहीं देती है।  सोच समझकर अवसर को पहचानने में ही बुध्दिमानी  है । 






पिक्चर से सीखने योग्य बातें


1.दिखने वाले कुछ अवसर फॅसाने के जाल हो सकते हैं अतः सावधनीपूर्वक अवसरों का चयन करने की आवश्यकता है।

2.कई बार व्यक्ति दूसरों का नुकसान करने के लिए अन्धा हो जाता है और खुद को बर्बाद कर लेता है।

3.व्यक्ति उसके प्राकृतिक वातावरण में सबसे अच्छा कर पता है, यहाँ पंक्षी के लिए प्राकृतिक वातावरण है।

4.उकसावे का हमेशा जवाब दिया जाना जरूरी नहीं है।

रघुवीर प्रसाद मीना  

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.