rpmwu299
19.01.2020
भ्रष्टाचारी लोग ही ज्यादा रिश्वत देते हैं भगवान को।
19.01.2020
भ्रष्टाचारी लोग ही ज्यादा रिश्वत देते हैं भगवान को।
अमूमन यह देखने को मिलता है कि जो लोग भ्रष्टाचार अथवा अनैतिक तरीकों से धनोपार्जन करते हैं वे ही धर्म के नाम पर उनके द्वारा किए गए गलत कार्यों के पाप से मुक्ति के लिए धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण के कार्यों में अत्यधिक धन खर्च करके भगवान से प्रोटेक्शन चाहते हैं।
आप आपके आसपास जहां भी धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण से संबंधित कार्य जैसे कथा-भागवत, पदयात्रा, परिक्रमा, भव्य मंदिर बनवाना इत्यादि कार्य होते हैं उनमें अधिक आर्थिक सहयोग वे ही लोग करते हैं जो भ्रष्टाचार अथवा अन्य अनैतिक कार्यों में लिप्त होते हैं। इस प्रकार के कार्यों में पैसे खर्च करके वे मन में सोचते हैं कि उन्हें गलत कार्य के लिए जो पाप लगा है उससे मुक्ति मिल जाएगी और भगवान, सरकार की जो भ्रष्टाचार नियंत्रण करने वाली एजेंसी है उनसे बचाव कर देगा।
इस विषय में सभी को चाहिए कि भ्रष्टाचार व अनैतिक कार्य को नहीं करके जो भी सीमित आय हैं उसमें से शिक्षा के लिए यदि किसी गरीब की मदद कर दी जाए तो वह कहीं ज्यादा फलदाई वह संतोषप्रद होगा।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.