Sunday, 9 June 2019

माननीय प्रधानमंत्री जी व मीडिया से अनुरोध।

rpmwu232
08.06.2019

माननीय प्रधानमंत्री जी व मीडिया से अनुरोध।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं साधारणतया वहां मंदिरों में दर्शन करते हैं और उनके दर्शन करने से संबंधित समस्त गतिविधियों को मीडिया जोर शोर से टीवी पर दिखाता है। ऐसा करने से देश के युवाओं के मन में धार्मिक अंधविश्वास को बढ़ावा मिल रहा है जो कि देश की उन्नति क लिए किसी भी तरह से सही नहीं है।
माननीय प्रधानमंत्री जी को चाहिए कि जब भी व बहार जाये तो विज्ञान व तकनीकी से संबंधित संस्थाओं, फैक्टरीज्, कारखानों, उपक्रमों, प्रोजेक्टस् व अन्य चीजों की अवश्य विजिट करें एवं उसके बारे में मीडिया बढ़ चढ़कर दिखाएं। ऐसा करने से युवाओं की सोच में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ेगा जिससे कि देश की प्रगति में मदद मिलेगी।
माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मीडिया से अनुरोध है कि धार्मिक दर्शन इत्यादि के कार्यक्रमों को निजी रखें और वैज्ञानिक व तकनीकी ज्ञान इत्यादि की विजिटस् की जानकारी को बढ़ावा दे।
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.