Wednesday, 3 April 2019

कृपया #वैध #टिकिट लेकर ही भारतीय रेल में #सम्मान के साथ #यात्रा करें।

rpmwu217
02.04.2019

कृपया #वैध #टिकिट लेकर ही भारतीय रेल में #सम्मान के साथ #यात्रा करें।
जयपुर मंडल की #टिकट #चेकिंग टीम ने बहुत ही #उम्दा #कार्य करते हुए टिकट चेकिंग अर्निंग व केसेस् को क्रमशः 31.53% व 33. 99% बढ़ाये है जो कि जयपुर मंडल मैं अब तक सबसे हाईएस्ट है। यह क्रम जारी रहेगा। मैं #काॅमर्शियल #विभाग के सभी #अधिकारियों व #कर्मचारियों को अच्छा काम करने के लिए #बधाई व #धन्यवाद देता हूं।
#भारतीय #रेल पूर्ण रूप से #भारत #सरकार का #उपक्रम है और रेल गाड़ियों का #किराया रोड़ व अन्य सभी यातायात के विकल्पों से बहुत अधिक #कम होता है। अतः  सभी से निवेदन है कि कि कृपया स्वयं #टिकट #लेकर #यात्रा #करें और दूसरों को भी टिकट लेकर यात्रा करने हेतु #प्रेरित करें।
यदि कहीं टिकिट प्राप्त होने में परेशानी हो तो कृपया अवश्य अवगत कराएं ताकि उचित कार्यवाही हो सके और #टिकट #आसानी से प्राप्त किए जा सके।
रघुवीर प्रसाद मीना
अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशनस्)
जयपुर मंडल, उतर पश्चिम रेलवे।

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.