Saturday 13 April 2019

13 अप्रैल 1919 को घटित जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 वर्ष।

rpmwu221
13.04.2019

आज से 100 वर्ष पूर्व 13 अप्रैल 1919 को घटित हुआ #जलियांवाला #बाग #हत्याकांड ब्रिटिश शासन काल का एक घोर #काला #अध्याय व बर्बरतापूर्ण एक्ट था। सरकार के एक अधिकारी ने जिस तरह निहत्थे लोगों पर मशीनगनों से गोली चलवाई व जिन्होंने गोली चलाई उन सभी की हमेशा भर्त्सना की जाती रहेगी।
सरकार की पुलिस के कई अधिकारियों व कर्मियों ने 2 अप्रैल 2018 को भी #एससीएसटी #समुदाय के लोगों के साथ इसी प्रकार #अत्याचार किया था। जबकि सरकार के कर्मचारियों को किसी विचारधारा विशेष से प्रभावित नहीं होकर सरकार के मुख्य उद्देश्य जनकल्याण व नागरिकों के सम्मान के प्रति समर्पित रहना चाहिए।
इस अवसर पर सरकार में काम करने वाले हर व्यक्ति को सीख लेनी चाहिए कि वह #नागरिकों की #गरीमा व #सम्मान के लिए काम करें। सरकार के बड़े नेताओं और अधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए आमजनविरोधी विचारधारा व निर्णयों और निर्देशों में अति उत्साह नहीं दिखाये। सरकारी लोगों को बेवजह गलत करने में #पार्टी #नहीं बनना चाहिये। याद रहे सरकार में कार्य करने वाला हर व्यक्ति देश के नागरिकों में धर्म, जाति, समुदाय, क्षेत्र या लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं करें।
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.