Thursday, 11 April 2019

रेल सप्ताह समारोह 2019 उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर।

rpmwu220
11.04.2019

रेल सप्ताह समारोह 2019 उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर।

64वां #रेल #सप्ताह #समारोह।
दिनांक 16 अप्रैल 1853 को प्रथम यात्रा प्रारंभ करने वाली भारतीय रेल की देश के विकास में अहम् भूमिका रही है और आज भी है एवं हरेक नागरिक के व्यक्तिगत जीवन में भी रेल एक अनौखी यादगार रखती है। रेलवे में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की रेल गाड़ियों व रेलवे के सिस्टम को चलाने में महत्वपूर्ण रोल रहता है।
जब लोग सबसे ज्यादा फ्री होते है और छुट्टियों में बच्चों व परिवारजनों और दोस्तों के साथ इधर उधर घुमने व भ्रमण करने जाते है तो रेलवे में कार्यरत कर्मी अतिरिक्त गाड़ियों को चलाने में ज्यादा व्यस्त हो जाते है और उन्हें परिवारजनों की इच्छा को दरकिनार करना पड़ता है और वे बहुत ही निष्ठा व लगन से ड्यूटी के प्रति समर्पित रहकर स्पेशल गाड़ियों को संचालित करने में सहयोग देते है। ऐसा करने के लिए रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी वास्तव में धन्यवाद के पात्र है।
रेलवे में कार्यरत कर्मठ कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रोत्साहित व रिकगनाईज़ करने हेतु हर वर्ष रेल सप्ताह समारोह आयोजित किया जाता है। जिसमें अच्छे कर्मियों को पुरस्कृत किया जाता है एवं विभिन्न मंडलों व विभागों को शील्ड प्रदान की जाती है। इस वर्ष के रेल सप्ताह समारोह में जयपुर मंडल के 203 कर्मचारियों व अधिकारियों (48 महाप्रबंधक स्तर व 155 मंडल रेल प्रबंधक स्तर) पर पुरस्कृत किया गया।
साथ में जयपुर मंडल को निम्नलिखित 10 महत्वपूर्ण शील्ड दक्षता के लिए प्राप्त हुई हुई है।
1. सूचना प्रौद्योगिकी शील्ड (अजमेर मंडल के साथ साझा)।
2. वाणिज्य सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड (बीकानेर मंडल के साथ साझा)।
3. वाणिज्य सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई (छोटा स्टेशन) - धान्क्या स्टेशन ।
4. इंजीनियरिंग - ट्रैक शील्ड।
5. बिजली - ऊर्जा संरक्षण शील्ड।
6. बिजली - सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम कप (बीकानेर मंडल के साथ साझा)
7. यांत्रिक - कैरिज एवं वैगन शील्ड।
8. राजभाषा शील्ड (अजमेर मंडल के साथ साझा)
9. सुरक्षा - सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड।
10. संकेत शील्ड।
जयपुर मंडल में कार्य करने वाले हर कर्मचारी व अधिकारी को इस सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं।
रघुवीर प्रसाद मीना
अपर मंडल रेल प्रबंधक (आॅपरेशंस्)
जयपुर मंडल, उत्तर पश्चिम रेलवे।

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.