Tuesday, 14 December 2021

फूल के पेड़ों से सीखें - थोड़ा बहुत ही अनुकूलित वातावरण मिलने पर तुरंत सुंदरता बिखेकर कर मन मोहने लग जाते है।

rpmwu440 dt. 14.12.2021 

हम सभी ने देखा है की फूल के पेड़ को जैसे ही थोड़ा बहुत अनुकूल वातावरण मिलता है वे तुरंत उगकर फूल देने लग जाते है। चाहे उगने की जगह कोई उबड़ खाबड़ खेत हो, नाली हो, बिल्डिंग हो, टूटा गमला हो अथवा अच्छे खेत व गमले हो। मौका मिलत ही अच्छाईयां बिखरने लग जाते है। 

इसी से हमें सीख लेनी चाहिए कि जब भी थोड़ा बहुत अनुकूल वातावरण मिले तो हमें तुरंत अच्छे कार्य करने में समय व ऊर्जा लगानी चाहिए ताकि योग्यता व इˈफ़िश्‌न्‌सि का सभी को लाभ मिल सके।

सादर
रघुवीर प्रसाद मीना

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.