Friday, 19 June 2020

संवेदनशीलता का पाठ - यदि व्यक्ति में घमंड नहीं है तो वह किसी से भी शिक्षा ग्रहण कर सकता है। जीवन में संवेदनशील बने एवं दूसरों की भावना को समझकर मुद्दों को समाधान के दृष्टिकोण से देखना चाहिए।

rpmwu357 dt. 19.06.2020

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त स्व. श्री एन शेषन बहुत ही प्रभावशाली एवं कर्तव्यनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी थे। एक बार वे उत्तर प्रदेश की यात्रा पर गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। रास्ते में एक बाग के पास वे लोग रुके। बाग के पेड़ पर बया पक्षियों के घोसले थे। उनकी पत्नी ने कहा दो घोसले मंगवा दीजिए, मैं इन्हें घर की सज्जा के लिए ले चलूंगी। उन्होंने साथ चल रहे पुलिस वालों से घोसला लाने के लिए कहा।

पुलिस वाले ने वहीं पास में गाय चरा रहे एक बालक से पेड़ पर चढ़कर घोसला लाने के बदले दस रुपये देने की बात कही, लेकिन वह लड़का घोसला तोड़ कर लाने के लिए तैयार नहीं हुआ। टी एन शेषन जी ने उसे दस की जगह पचास रुपए देने की बात कही, फिर भी वह लड़का तैयार नहीं हुआ। उसने शेषन साहब से कहा कि साहब जी! घोसले में चिड़िया के बच्चे हैं शाम को जब वह भोजन लेकर आएगी तब अपने बच्चों को न देख कर बहुत दुखी होगी, इसलिए आप चाहे जितना पैसा दें मैं घोसला नहीं तोड़ूंगा।

इस घटना के बाद टी.एन. शेषन को आजीवन यह ग्लानि रही कि जो एक चरवाहा बालक सोच सका और उसके अन्दर जैसी संवेदनशीलता थी, इतने पढ़े-लिखे और आईएएस होने के बाद भी वे वह बात क्यों नहीं सोच सके? उनके अन्दर वह संवेदना क्यों नहीं उत्पन्न हुई? शिक्षित कौन हुआ ? मैं या वो बालक ?

उन्होंने कहा उस छोटे बालक के सामने मेरा पद और मेरा आईएएस होना गायब हो गया। मैं उसके सामने एक सरसों के बीज के समान हो गया। शिक्षा, पद और सामाजिक स्थिति मानवता के मापदण्ड नहीं हैं।

प्रकृति को जानना ही ज्ञान है। बहुत सी सूचनाओं के संग्रह को ज्ञान नहीं कहा जा सकता है। जीवन तभी आनंददायक होता है जब आपकी शिक्षा से ज्ञान, संवेदना और बुद्धिमत्ता प्रकट हो।

इसी क्रम में हम सभी को दूसरों की परेशानियां, या उन्हें दुखी या कुपित करने वाले मुद्दों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। चीजों को दूसरे व्यक्ति के लिए समाधान के दृष्टिकोण से देखें। सोचें कि यदि कोई कार्य आपने बिना विलंब किये जल्दी से कर दिया तो उसे कितना आत्म संतोष होगा और वह जीवन में कितना प्रसन्न होगा।  सभी को चाहिए कि अपनी अपनी ड्यूटी के कार्य बिना विलंब किए हुए तत्परता से संवेदनशीलता के साथ किए जाएं।

सादर 
रघुवीर प्रसाद मीना 

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.