Thursday, 6 February 2020

DAP में लिप्त लोग करते है ज्यादा एब (Earn and Burn)।

rpmwu302
05.02.2020

DAP में लिप्त लोग करते है ज्यादा एब (Earn and Burn)।

जो लोग विभिन्न प्रकार के गलत तरीकों यथा भ्रष्टाचार, रिश्वत, धोखा, मिलावट, लूट, चोरी, हरामखोरी, अनैतिक कार्य, गरीब के शोषण या उसको मूर्ख इत्यादि बनाकर धन अर्जित करते है वे ही धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषणों (DAP) में ज्यादा लिप्त रहते हैं। उनकी सोच होती है कि DAP की चीजों पर पैसे खर्च करने से उन्हें गलत कार्यों के लिए जो पाप लगे हैं उनसे मुक्ति मिल जायगी।

ऐसे लोगों की सोच Earn and Burn (Eab, एब) करने की होती है।  ऐसे लोग किसी भी प्रकार के कुकृत्यों से धन अर्न करके गलत कृत्यों की वजह से लगने वाले पाप से मुक्ति पाने के लिए उसे DAP के माध्यमों अर्थात कथा, यात्रा, परिक्रमा, यज्ञ, मंदिरों में दान इत्यादि पर धन को बर्न करते हैं।

अच्छा तो यह होगा कि व्यक्ति अपने चरित्र व आचरण को अच्छा रखे। गलत कार्य नहीं करें। समाजहित के कार्यों को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा और जो लोग कमजोर, गरीब, लाचार, कम पढ़े लिखे है उनके कल्याण की सोच के साथ करें।

रघुवीर प्रसाद मीना 

No comments:

Post a Comment

Thank you for reading and commenting.