rpmwu305
21.02.2020
#Cigarrete & #DAP
सिगरेट व धार्मिक अंधविश्वास के प्रदूषण (DAP) में समानता है कि नुकसान करने का पता होने के बावजूद भी लोग दोनों का प्रयोग करते हैं। सिगरेट के पैकेट पर बड़ा बड़ा लिखा होने के बावजूद भी लोग सिगरेट पीते हैं। इसिप्रकार DAP की विभिन्न गतिविधियों में जहां एक ओर DAP में लिप्त लोगों को अर्थिक व समय का नुकसान होता है वहीं पूजा अर्चना यज्ञ इत्यादि करके बेवकूफ बनाने वाले लोगों को लाभ होता है। एक महत्वपूर्ण विचारणीय पहलू यह भी है कि DAP से लाभान्वित अधिकतर लोग DAP की गतिविधि करने वाले लोगों के विरुद्ध ही होते हैं। वे उनके विरूद्ध बनने वाली हर नीति की सफलता के लिए जोर लगाते रहते हैं।
अत: DAP से स्वयं को दूर रखे व दूसरों को भी दूर रहने हेतु प्रेरित करे ।
रघुवीर प्रसाद मीना
No comments:
Post a Comment
Thank you for reading and commenting.